एक सौ एक गरीब बच्चों की ” माँ ” समाज सेविका सौ. नीलम तेली जैन.Part – 87

neelam teli

ना जाने क्यू ? मेरी कलम मुजे समाज सेविका सौ. नीलम तेली जैन के बारेमें बार बार लिखनेको प्रोहत्साहित करती है. उनके कार्यों की कदर, शायद मेरी कलम समझ चुकी है. ये उसकी सुहानी यशोगाथा जनता को सुनाना चाहती है.

आपके परिवार मे पति श्री हितेश तेली जो ऑप्टिक्स लाइन मे सेल्समेन है. आपकी दो बेटियां है (1) श्रद्धा राज शाह जिन्होंने बीकॉम तक पढाई की है और ऑप्टोमेट्रिस्ट है. उनके पति श्री राज शाह नें M.B.A.किया है. दूसरी लड़की (2) मैत्री विकास पारेख ने CA किया हुआ है. और उनके पति विकास पारेख सीएस, एलएलबी थर्ड ईयर मे डिग्री हासिल कर रही है. उनके पुत्र श्री

श्रुत तेली ने B.Sc. IT तथा साइबर सिक्योरिटी की पढाई की है.

नीलम जी के समृद्ध परिवार मे तीन साल का नातु कुमार आरव राज शाह सबका राजदुलारा है.

neelam teli phto

समाजसेविका नीलम तेली जैन जी आज श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल चलाकर गरीब बच्चों को पढ़ाकर करीब 101 गरीब बच्चों की विद्यादान देने वाली माँ बनी हुई है. शुरु मे चार, पांच बच्चोके साथ फुटपाथ पर प्रारंभ की गई पाठशाला मे आज,. सौ से भी अधिक बच्चे भाईंदर (पश्चिम) स्थित नवनिर्माण बिल्डिंग मे पढाई कर रहे है. वो भी सभी मुफ्त मे.

समाज सेविका सौ. नीलम तेली जैन, सरदार वल्लभ भाई पटेल संस्था की राष्ट्रीय महा सचिव है तथा शांति सेवा फाउंडेशन संस्था की संस्थापक अध्यक्ष है. आप एक हाउस वाइफ है और महा नगर पालिका मुख्यालय के पास आनंद ऑप्टिक्स नामक चश्मे की रिटेल दुकान चलाती है.आपने जनहित मे अपने पुरे शरीर के अंग को निधन के बाद दान कर दिया है. जो हमारे समाज सेवकों,नगर सेवकों और जनता के लिए प्रेरणादायक है.

शहर मे शिक्षा के नाम पर स्कूल के संचालक धन बटोरनेमे लगे है.जबकि ये महिला, देश हित और जन हित मे गरीब बच्चों को मुफ्त मे शिक्षा प्रदान करके बच्चों को उज्जवल भविष्य की ओर ले जा रही है. नीलम जी के इस प्रशंसनीय मानवता वादी कार्य मे कई संस्थाएं जुड़ रही है. और साथ दे रही है

करोना काल मे आपने शांति सेवा फाउंडेशन के माध्यम से झोपड़पट्टी ओमे घर घर घूमकर राशन सामग्री, मास्क तथा दवाईओका वितरण किया.

babu

बाढ़ जैसी आपत्ति हो या भूकंप जैसी विकट परिस्थिति मे आपने राहत सामग्री भेजकर मानवता के कार्य करने मे कोई कसर नहीं छोडती.

आप शांति सेवा फाउंडेशन संस्था के अंतर्गत शहर के घायल पशु, पक्षी ओ का इलाज करती है. विगत दो साल से प्रशासन से पशु दफ़न भूमि की मांग कर रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है. पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाती है. यातायात की समस्या के लिए रोड सुरक्षा अभियान चलाती है.

महेता पटेल शॉपिंग सेंटर, मोदी पटेल रोड, भाईंदर वेस्ट स्थित श्री शांति सेवा फाउंडेशन संस्था के उपक्रम मे चलाई जा रही, ” शांति सेवा फाउंडेशन क्लिनिक एंड नैदानिक ब्लड कलेक्शन सेंटर मे रियायती दरो पर सभी प्रकार के टेस्ट किया जाता है.

यहां पर 30 रुपये मे डॉक्टर द्वारा जांच करके मुफ्त मेडिसिन दी जाती है.

एक महिला होकर भी पुरुष के समान कार्य करती है. उसे कई पुरुस्कार से समाननीत किया जा चूका है. आप को सर्व श्रेष्ठ महिला का अवार्ड मिला हुआ है. आप अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ मनाती है. नीलम मैडम के नक़्शे कदम पर चलकर भाईंदर की कई नामी हस्ती अपना जन्मदिन श्रेष्ठमस्ट्रीट के गरीब बच्चों के साथ मनाते है.

देश हित मे तथा जन हित मे गरीबों की निःस्वार्थ सेवा करने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा उनकी संस्था को आजतक कोई अनुदान आज तक नहीं दिया गया.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →