ABOUT US

” शिव सर्जन ”  की ” सर्जन यात्रा.”

sadashiv machhi
पत्रकार : सदाशिव मोतीराम माछी.

मुजे बचपन से लिखने मे रूचि थी.  13 साल की उम्र मे मेरी एक कविता अखबार मे प्रकाशित हुई. मैं खुशी के मारे उछल पडा. सन 1965 मे 15 साल की उम्र मे मैंने बच्चों की कहानी लिखना शुरु की जो सन 1965 – 71 मे गुजरात के राष्ट्रीय अखबार नूतन गुजरात मे छपने लगी. समाचार पत्रों मे मुजे लिखने की प्रेरणा मुजे मेरे बड़े भाई  लेखक, साहित्य प्रेमी स्व : श्री प्रभुदास मोतीराम माछी से मिली. जो मेरे प्रथम प्रेरणा श्रोत है. 

        उसके बाद मुंबई के राष्ट्रीय समाचार पत्र मुंबई समाचार  मैं पाठक के रूपमें कुछ समय लिखने लगा.

         मुंबई गुजराती पत्रकार संघ के माजी अध्यक्ष स्व: जयंत जरीवाला एवं मुंबई के वरिष्ठ गुजराती पत्रकार स्व:सुधीर मांकड जी का मुझपर विशेष आशीर्वाद और उनके अनुभवों का लाभ मिला, जिनकी बदौलत मुझे मुंबई मे गुजराती राष्ट्रीय समाचार पत्र ” संदेश ” मे लिखनेका मौका मिला.

         सन 1986 मे भाईंदर भूमि हिंदी समाचार पत्र का मंच मिला. गुरुजी का आशिर्वाद मिला और सर्जन यात्रा निरंतर आगे बढ़ती गयी. जो आज तक चालू है.

         स्नेही परम मित्र ” भाईंदर भूमि ” के वरिष्ठ पत्रकार श्री पुरुषोत्तम ” लाल ” बिहारीलाल चतुरवेदी जी “गुरुजी “का मे ऋणी हुं जिन्होंने मुझे संबल दीया और अपने अनुभवों से मुझे सिचा है, पत्रकारिता का पाठ मेने ” भाईंदर भूमि ” गुरूजी के सानिध्य मे रहकर शिखा है.

      भाईंदर भूमि के बारेमे मुझे कुछ संक्षिप्त मे कहना हो तो इतना ही कहूंगा, के पत्र ने मीरा भाईंदर के विकास की गति को तेज किया है और मिरा भाईंदर के इतिहास को गौरव प्रदान करनेमे  महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसीलिए भाईंदर की जनता उसे पत्रकारिता जगत के ” भीष्मपितामाह ” कहते है. और गुरूजी के नामसे पहचानते है.

         मित्रों सोशल मिडिया फेसबुक और व्हाट्स एप्प के जरिये मैं लगातार 760 दिनसे रोज मेरी पोस्ट वायरल कर रहा हुं. आजसे आगे  वेबसाइट पर ” शिव सर्जन ” के नामसे मेरी पोस्ट का प्रारंभ कर रहा हुं.

          आगामी दिनोमे हमारी टीम विविध विभागों के द्वारा आपके मनोरंजन और जानकारी के लिए रोचक सामग्री आप तक पहुंचाने का प्रयत्न करेंगे. आपकी अनमोल प्रतिक्रिया प्रार्थनीय है

     इस पावन शुभारंभ को मेरे पाठक मित्रों का अवश्य प्यार मिलेगा यहीं आशा के साथ आपका अपना मित्र. 


      पत्रकार : सदाशिव माछी. ” शिव सर्जन.”         जय हिंद , जय महाराष्ट्र. मुंबई. भारत.

वेबसाइट टेक्निकल सपोर्ट बाय हर्षल माछी.

IMG 20200701 204312 1 scaled e1626117247603

हर्षल विधार्थी है और उसका मनपसंद सब्जेक्ट कंप्यूटर साइंस है. फिलहाल पढ़ाई के साथ You tube मैं वीडियो बनाना और गेम स्ट्रीमिंग मैं रूचि रखता है.