तानाशाह किम जोंग उन के कारनामें.

NORTHKOREA

मित्रो, किम जोंग उन ( KIM JONG UN ) उत्तर कोरिया का एक राजनेता हैं, जिन्हें सन 2011 से उत्तर कोरिया (North Korea) का सर्वोच्च नेता माना जाता है. इनका जन्म ता : 8 जनवरी 1982 में हुआ था, वह उत्तर कोरिया सर्वोच्च नेता किम II-सुंग (Kim II- sung) के पोते हैं, जिन्होंने सन 1948 में अपनी राजशाही की स्थापना की थी.

किम जोंग उन उत्तर कोरिया का एक ऐसा तानाशाह जिसकी सनक के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उसकी क्रूरता का एक किस्सा खोजेंगे तो आप को दस मिल जाएंगे. वो ऐसा तानाशाह है जो किसी पर रहम नहीं करता किसी को मौत की सजा देना उसके लिए आम बात है.

उसके सामने जुबान खोलना मना है. अपनी सनक के लिए दुनिया भर में मशहूर उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग की सनक के बहुत कम किस्से आपने सुने होंगे लेकिन आज हम आप को बताएंगे कि उसे आखिर दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह क्यों कहा जाता है. आखिर क्यों उसका खौफ उत्तर कोरिया के हर नागरिक के दिलमें हमेशा रहता है.

फूफा को डलावाया 120 शिकारी कुत्तों के हवाले किया :

किम जोंग ने साल 2013 में अपने ही फूफा को बेरहमी से मरवा दिया था. किम जोंग उन ने अपने फूफा को भूखे शिकारी कुत्तों के सामने रख दिया था. 120 शिकारी कुत्तों ने किम के फूफा जेंग सेंग थाएक को नोच डाला था.

बताया जाता है कि इससे पहले उत्तर कोरिया में ऐसी खौफनाक सजा कभी किसीको भी नहीं दी गई थी. जिस फूफाको सनकी तानाशाहने मरवा दिया था उसी ने इसे राजनीत के पाठ सिखाये थे. लेकिन किम जोंग को लगने लगा था कि फूफा का कद उससे बड़ा हो रहा है इसलिए उन्हें कुत्तों को खिला दिया था.

बुआ को दिया जहर :

जिस तरह किम ने अंकल जेंग सेंग को ठिकाने लगाय़ा उसी तरह उनकी पत्नी और अपनी बुआ क्योंग को भी मौत दी थी. बुआ ने अपने पति जेंग सोंग थाएक की मौत पर सवाल खड़ा कर दिया था. वो किम की खिलाफत करने लगी थीं और इस तानाशाह को ये बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने अपनी बुआ को भी जहर देकर मारने का फरमान सुना दिया था.

किम जोंग ने लाख कोशिश की कि बुआ की मौत की वजह दुनिया के सामने न आए लेकिन मई 2015 में कोरियासे भागे एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने सनसनीखेज खुलासा किया कि किम ने ही अपनी बुआ की हत्या करवाई है.

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपना मन बहलाने के लिए प्लेजर स्क्वॉड नाम का ग्रुप चलाते हैं. इस ग्रुप का काम तानाशाह किम जोंग उन और उसके सहयोगी का एंटरटेनमेंट करना होता है. हाल ही नॉर्थ कोरिया से भागी महिला योनमी पार्क ने ब्रिटिश मीडिया डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में इस स्क्वॉड का खुलासा किया है.

एक बार तानाशाह किम जोंग ने मोबाइल के इस्तेमाल पर 10 लोगों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया था.

जानकारी के मुताबिक उनका कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने चाइना के मोबाइल फोन नेटवर्क के जरिए बाहरी दुनिया से संपर्क करने की कोशिश की थी. सनकी किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया के लोगों पर चीनी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करने पर रोक लगा रखी है. यहां देश से बाहर फोन पर बात करना जुर्म है.

नॉर्थ कोरिया में 2008 से पहले तक मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर बैन था. अभी भी बहुत पाबंदियों के साथ इसके इस्तेमाल की इजाजत है.

बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने 150 नॉर्थ कोरियाई लोगों को इस आरोप में पकड़ा है. मार्च में सीक्रेट पुलिस ने खुफिया निगरानी रखते हुए यह खास ऑपरेशन चलाया था. डेली एनके जापान की एक खबर के अनुसार नॉर्थ कोरिया के सूत्रों ने बताया था कि देशभर में इसे लेकर छापेमारी चल रही थी और दोषियों को सरेआम मौत की सजा दी गई है.

दुनिया का सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग किस कदर सनकी है इसका एक और किस्सा है. अगस्त 2015 में दक्षिण कोरिया ने बॉर्डर पर लाउड स्पीकर लगाकर अपना प्रोपेगेंडा बजाना शुरु कर दिया था. इस बात से उत्तर कोरिया का तानाशाह किम बौखला गया. किम ने आर्मी और तोपों को सीमा की तरफ रवाना करते हुए अल्टीमेटम दे दिया कि अगर लाउड स्पीकर बंद नहीं किए गए तो वो युद्ध छेदेगा. बाद में संयुक्त राष्ट्र की मदद से दोनों देशों में समझौता हो सका था.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने नागरिकों के लिए सख्त फरमान जारी कर है. किम जोंग ने कहा कि अगर कोई नागरिक विदेशी कपड़े या विदेशी फिल्में देखता हुआ पाया गया तो उसे मौत की सजा सुनाई जाएगी.

इतना ही नहीं, किम जोंग उन ने अपने फरमान में यह तक कह डाला कि अगर किसी के पास अमेरिकी, जापानी और दक्षिण कोरिया के वीडियो मिलते हैं तो उसे भी मौत की सजा सुनाई जाएगी. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में सरकारी मीडिया को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए देश के युवाओं से अपील की गई है कि वो युवाओं में अप्रिय, व्यक्तिवादी, समाज-विरोधी बर्ताव के खिलाफ मुहिम छेड़ें.

लोगों का कहना है कि तानाशाह किम जोंग उन नहीं चाहता कि उसके नागरिक दक्षिण कोरिया जैसी चमक दमक से भरे टीवी सीरियल और फिल्में देखें. किम जोंग उन युवाओं के मन में डर पैदा कर उनके अरमान खत्म करना चाहता है. किम का मानना है कि अगर किसी दूसरे देश की संस्कृति उसके देश में पहुंची तो नागरिक उसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं. वे तानाशाही का विरोध भी कर सकते हैं.

किम जोंग का फरमान हैं कि अगर कर्मचारी दोषी पाया जाएगा तो फैक्ट्री के मालिक को सजा मिलेगी. अगर कोई बच्चा विदेशी कपड़े पहने या विदेशी हेयर स्टाइल अपनाएगा तो उसके माता-पिता को सजा दी जाएगी. वहीं उत्तरी कोरिया के लोग यह जानना चाहते हैं कि बाहरी दुनिया कैसी दिखती है, वहां क्या चल रहा है.

उत्तरी कोरिया से भागने में कामयाब रहे चोई जोंग हून बताते हैं कि जब मैं चीन पहुंचा तो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल किया. मैंने उत्तरी कोरिया पर कई डॉक्यूमेंट्री देखीं, लेख पढ़े तब मुझे समझ आया कि ये शायद सही है क्योंकि उनकी बातें समझ में आ रही थी.

उत्तर कोरिया की कुछ खास बाते :

*** सन 1990 के दशक के उत्तरार्ध और 2000 के दशक के अनुमानों के आधार पर, उत्तर कोरिया में ज़्यादातर लोग अधार्मिक हैं, जहाँ का मुख्य धर्म शैमनिज़्म और चोंडोइज़्म हैं. बौद्धों और ईसाइयों के छोटे समुदाय हैं.

*** 1.21 मिलियन की इसकी सक्रिय सेना, चीन, अमेरिका और भारत के बाद दुनिया में चौथी सबसे बड़ी है.

*** उत्तर कोरिया विश्व के सबसे अलग थलग देशों में से एक है. इस देश के अन्य देशों के साथ व्यापार और कूटनीतिक संबंध सीमित हैं तथा यह अपने नागरिकों की आवाजाही पर कड़ा नियंत्रण रखता है.

*** देश में भारी सैन्यीकरण है. उत्तर कोरिया के पास दुनिया की सबसे बड़ी स्थायी सेनाओं में से एक है, जिसमें लगभग 1.2 मिलियन सक्रिय सैन्यकर्मी हैं.

*** उत्तर कोरिया, जिसे आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (DPRK) के नाम से जाना जाता है, पूर्वी एशिया में स्थित एक देश है. यह उत्तर में चीन, उत्तर-पूर्व में रूस और दक्षिण में दक्षिण कोरिया के साथ सीमा साझा करता है.

*** प्योंगयांग देश की राजधानी होने के साथ-साथ इसका सबसे बड़ा शहर भी है. उत्तर कोरिया एक बेहद गोपनीय व सत्तावादी राज्य है जिसकी अर्थव्यवस्था केंद्रीकृत है और एक दलीय व्यवस्था है.

*** 1948 में अपनी स्थापना के बाद से देश पर किम परिवार का शासन है. वर्तमान नेता किम जोंग-उन हैं, जिन्होंने अपने पिता किम जोंग इल की मृत्यु के बाद 2011 में सत्ता संभाली थी.

*** उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार कार्यक्रम है. देश ने कई परमाणु हथियार परीक्षण किए हैं और इसके परिणामस्वरूप उसे अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है.

*** उत्तर कोरिया में कोविड-19 से बहुत से बुज़ुर्ग और बच्चों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, उत्तर कोरिया की 40 प्रतिशत आबादी कुपोषित है. ज़ाहिर है ऐसे में बच्चे और बुज़ुर्ग बीमार पड़े ही होंगे.

*** एक डॉक्टर के अनुसार प्योंगयांग में कोरोना वायरस से हर 550 में से एक आदमी की मौत हुई थी. अगर हम यही अनुपात उत्तर कोरिया की पूरी आबादी पर लागू करें, तो 45 हज़ार से ज़्यादा मौतें हुई होंगी. हालांकि उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस से मौत की आधिकारिक संख्या सिर्फ 74 बताई हैं.

*** दिसंबर 2020 में उत्तर कोरिया ने रिएक्शनरी आइडियोलॉजी ऐंड कल्चर रिजेक्शन एक्ट पारित किया था. इस क़ानून के तहत अगर कोई बाहर से तस्करी करके वीडियो लाता है, और उसे लोगों में बांटता है, तो उसे मौत की सज़ा दी जा सकती है.

*** उत्तर कोरिया यूं तो पुरुषों की सत्ता वाला देश है, लेकिन एक महिला यहां राष्ट्रीय फैसले ले रही है, तो वो सामान्य बिल्कुल नहीं होगी. एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी स्टोरी ऑफ किम यो जोंग नाम की किताब में तानाशाह किम की बहन के बारेमें विस्तार से बताया गया है. मामूली कार्यकर्ता की तरह पार्टी में आईं किम यो जोंग ने अपना कद थोड़े से समय में ही इतना बढ़ा लिया कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उन्हें उनके भाई किम जोंग उन का उत्तराधिकारी मानने लगा हैं.

*** क्रूरता और सनक में एक कदम आगे किम जोंग की बहन :

उत्तर कोरिया की राजनीति को करीब से देख चुके लेखक संग यून ली ने लिखी किताब में उत्तर कोरिया की राजनीति में पीले रंग की और बेहद मासूम लगने वाली किम यो जोंग अगर सत्ता में आई तो अपने भाई से ज्यादा सनकी और क्रूर साबित होगी.

बड़े से बड़े फैसले वो झटके में कर सकती है और हत्याओं से भी उसे कोई परहेज़ नहीं है. किताब में ये भी दावा किया गया है कि दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियां मानती हैं कि तानाशाह की बहन खुद किम जोंग उन से ज्यादा ताकतवर हो चुकी है.

*** दिखने में दुबली-पतली किम काफी क्रूर है. किताब में बताया गया है कि सन 1987 में जन्मी किम यो जोंग का बचपन बहुत लाड़-प्यार और सुविधाओं में बीता. अपने पिताके बहुत नज़दीक थी क्योंकि वो भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. उसकी पढ़ाई स्विट्ज़रलैंड के किसी स्कूल से हुई थी.

जिसकी जानकारी किसी को नहीं है. उसे बचपन से ही पता था कि वो सभी नियम-कानून से ऊपर हैं. माना जाता है कि वो कम्प्यूटर पर अच्छी पकड़ रखती हैं और अंग्रेज़ी-जर्मन भाषाओं में भी परफेक्ट हैं, जबकि उसके भाई को ठीक से अंग्रेज़ी नहीं आती है.

यो जोंग अक्सर अपने पिता के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखती थीं लेकिन स्टेट मीडिया उन पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था. साल 2014 में जब उसने मीडिया विभाग संभाला, तब से उनका कद तेज़ी से बढ़ा. किम जोंग उन के वेस्टर्न मेकओवर का भी श्रेय यो जोंग को ही दिया जाता है.

**** कोरिया में जनता भूखी मर रही हैं ओर तानाशाह किम अय्याशी में डूबा हैं.

किम के लिए डेनमार्क से पोर्क और ईरान से मछली और अंडे आते हैं. किम जोंग हर साल 2 अरब रुपए की शराब मंगाता है. फ्रांस की डिजाइनर सिगरेट पीता है. इस Yves Saint Laurent नाम की इस सिगरेट की एक डिब्बी की कीमत 2800 रुपए है. किम के पास 51 करोड़ की यॉट है.

*** किम के राज में सजा तीन पीढ़ियों तक चलती है. मसलन अगर उत्तर कोरिया में कोई जुर्म करता है तो उसकी अगली दो पीढ़ियां भी इस सजा को भुगतेंगी. इसका असर ये है कि कई परिवारों तीन पीढ़िया बिना कसूर जेल काट रही हैं.

*** एक बैठक में रक्षा प्रमुख ह्योंग योंग ने झपकी ली तो उसे मरवा दिया. किम ने रक्षा प्रमुख को एंटी-एयरक्राफ्ट गन के सामने खड़ा कर मौत की सजा दी और हर बड़े अधिकारी को वहां मौजूद रहने का फरमान सुनाया.

*** जब किम जोंग के पिता किम जोंग इल की मौत हुई थी तो किम ने हुक्म फ़रमाया कि जनाजा निकले तो सब रोएं…जो नहीं रोया उसे मौत की सजा दी गई.

*** उत्तर कोरिया ने बैटरी, टॉयलेट पेपर और प्लास्टिक कचरे सहित कचरे के बैग ले जाने वाले करीब 260 गुब्बारे दक्षिण कोरिया में भेजे थे. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के सर्वेसर्वा किम जोंग उन न केवल दक्षिण कोरिया बल्कि चीन और जापान से नाराज है.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →