” ब्रूनेई ” एक एशियाई देश है, जो मलेशिया और दक्षिणी चीन सागर से घिरा है. यह एक द्वीप देश है, जो अपने खूबसूरत बीच और रेनफॉरेस्ट के लिए दुनियाभर में मशहूर है. विश्व बैंक के सूचकांक के अनुसार सन 2021में इस देश की जनसंख्या महज 4.45 लाख थी, जो नोएडा से भी कम है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटे से देश के सुल्तान को दुनिया का सबसे अमीर राजा माना जाता है.
ब्रुनेई बोर्नियो द्वीप पर स्थित है. इसकी राजधानी बंदर सेरी बेगवान है. यहीं पर सुल्तान का निवास स्थान “इस्ताना नुरुल इमान महल” स्थित है. यह एक छोटा, लेकिन अमीर देश है. ब्रुनेई में प्रचुर मात्रा में तेल और गैस के भंडार हैं.
300 फरारी, 500 रॉल्स रॉयस, 450 मर्सिडीज और 1700 कमरों का घर, सोने का महल और प्लेन आदि काफिला यह अमीर आदमी के पास है.
एशियाका ये देश मलेशिया और दक्षिणी चीन सागर से घिरा है. यह एक द्वीप देश है, जो खूबसूरत बीच और रेनफॉरेस्ट के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
यह जानकर हैरानी होगी कि इस छोटे से देश के सुल्तान को विश्व का सबसे अमीर ⅝ कुल संपत्ति करीब 2.88 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है. इस राजा के महल के गुंबद पर 2 हजार करोड़से ज्यादा का सोना जड़ा है. ब्रूनेई के सुल्तान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है, वह भी अपनी लग्जरी लाइफ के लिए.
उनके पास करीबन 4000 करोड़ रुपये की सिर्फ कारें हैं. किंग के प्राइवेज कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयस, बेंटले सहित तमाम लग्जरी गाडि़यां हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सुल्तान के पास करीब 300 फरारी (Ferrari) और 500 रॉल्स रॉयस (Rolls Royces) कारों का कलेक्शन है. इसमें से आधी से ज्यादा गाडि़यां तो साल 1990 के दौरान ही खरीदी गईं थी. इसके अलावा बेंटले सहित अन्य लग्जरी कारों का संग्रह भी उनके शो रूम में हैं.
इसके अलावा कुल 250 से ज्यादा लैंबोर्गिनी 250 से ज्यादा एस्टन मार्टिन, 170 से ज्यादा बुगाटिस, 230 से भी ज्यादा पोर्श, 350 बेंटले, कुल 440 मर्सिडीज, 260 से ज्यादा ऑडी, 230 से ज्यादा बीएमडब्ल्यू और 220 से ज्यादा जगुआर व 180 से ज्यादा लैंड रोवर जैसी लग्जरी गाडि़यां हैं.
इस सुल्तान के पास सभी लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है. सुल्तान की जिंदगी किसी सपने के राजकुमार की तरह चल रही है. उन्होंने सन 1984 में ब्रूनेई की गद्दी संभाती थी, जिसके बाद से अब तक वह प्रधानमंत्री व सुलतान के पद पर बने हुए हैं. सुल्तान के महल की खूबसूरती भी देखते ही बनती है. उनके राजसी ठाटबाट का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके महल में 5 स्वीमिंग पूल, 1,700 कमरे, 200 एयर कंडीशन अस्तबल, 300 फरारी, 500 रॉल्स रॉयस और 100 गैराज बने हुए हैं, जिनमें उनकी लग्जरी कारें खड़ी होती हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रूनेई के सुल्तान के पास सोना जड़ा हुआ निजी जेट है, जिसकी कीमत करीब 3 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस प्लेन के अंदर वॉश बेसिन तक सोने का बना हुआ है. प्लेन में में 950 करोड़ रुपये से ज्यादा का लग्जरी सामान मौजूद है.
इतना ही नहीं सुल्तान के महल इस्ताना नुरूल इमान पैलेस का गुंबद भी 22 कैरेट सोने से बना है, जिसकी कीमत करीब 2,550 करोड़ रुपये है. इसके अलावा सुल्तान के पास 92 करोड़ रुपये के हीरे भी हैं. सुल्तान की कुल संपत्ति करीब 2.88 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है. ब्रूनेई का महल करीब 20 लाख वर्गफुट में बना हुआ है.
इस महल की दीवारों पर सोने का परत चढ़ा हुआ है. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. यह दुनिया का सबसे बड़ा महल है, जिसमें पांच स्विमिंग पूल भी है. यहां लोगों को सोने के बर्तनोंमें भोजन परोसा जाता है.
हसनल बोलकियाह का जन्म ता : 15 जुलाई 1946 के दिन हुआ था. उनके पिता का नाम सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन III था. सुल्तान उमर उली सैफुद्दीन III के 10 बच्चे थे, जिनमें छह बेटियां और चार बेटे थे. उनकी कई पत्नियां थीं. उन्होंने कम उम्र में ही बोलकियाह को अपना उत्तराधिकारी चुना था.
ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकियाह ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा हैं. उन्होंने 2017 में राजा के तौर पर 50 साल पूरे करने पर गोल्डन जुबली मनाई थी. वे ब्रुनेई के 29वें सुल्तान है.
सरकारी जेट में सुल्तान के आराम के लिए बेडरूम, ऑफिस और हीरे जड़े झूमर लगे हुए हैं. सुल्तान के पास बोइंग 767 – 200, एक एयर बेस A340 – 200 और दो सिकोरस्की हेलीकॉप्टर भी हैं. इसका इस्तेमाल वे तब करते हैं, जब उन्हें विदेश जाना होता है. ये एक घंटे में 13 हजार 450 किलोमीटर तक उड़ सकता है.
ब्रुनेई के सुल्तान के पास कितनी दौलत है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनका बाल काटने के लिए लंदन से नाई बुलाए जाते हैं, जिस पर हर महीने 16 लाख रुपये का खर्च आता है.
ब्रुनेई के सुल्तान 1980 के दशक के मध्य से लेकर 1990 के दशक तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. इसके बाद बिल गेट्स ने उनसे यह ताज छीन लिया. फोर्ब्स के मुताबिक, 2008 में उनकी कुल संपत्ति 1.4 लाख करोड़ रुपये थी.
सुल्तान के पास खुद का निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें लगभग 30 बंगाल टाइगर रखे हैं. ये टाइगर सुलतान के मनोरंजन के संसाधनों में से एक हैं. जू में रहने वाले जानवरों को बास्केट बॉल खेलने, साइकिल चलाने, गीत गाने, बात करने और अन्य जानवरों की आवाज की नकल करने के लिए उनको प्रशिक्षित किया जाता है