दुनिया में हर चीज की पसंद अपनी अपनी, ख्याल अपना अपना होता है. कोई दिल का दीवाना होता है, तो कोई दारू का. कोई जुआ का दीवाना होता है. तो कोई चलचित्रो का. कोई खुद खाने के शौकीन होते है , तो कोई दूसरे शख्स को खिलाने के शौकीन होते है. किसीको पिनेका शौक होता है तो किसीजो पिलाने का. ऐसे ही एक सोने के दीवाने शख्स की बात आज आप लोगोंके साथ शेयर करनी है.
अधिकांश लोगों को सोना पसंद होता है, उसका पीला लुभावना रंग सभीको आकर्षित करता है. ऐसेही सोना प्रेमी पुणे के सनी वाघचौरे जी अपनी पसंद के कारण देश दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है. सोना ( GOLD) के कई दीवाने लोग है.
हिंदी फ़िल्म जगत इंडस्ट्रीज बॉलीवुड के बप्पी लहरी गले में अक्सर सोने की चैन पहनकर रखते है. हमें बात करनी है , सनी वाघचौरेजी की. सनी अपनी शरीर पर कई तोला सोना पहनते हैं. इनके पास गोल्ड का फोन और गोल्ड के जूते भी हैं. यहाँ तक की सनी के पास जो ऑडी कार है वो भी गोल्ड प्लेटेड है.
उसकी सोने की चाहत ने उसे विश्व स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई है, और लोग उनकी मुकेश अंबानी के साथ तुलना करते है. उसे अमीर मानते है. सनी अपने शरीर पर 24 घंटे सोना पहनकर रखते है. इसलिए इनको लोग “गोल्डमैन” के नामसे पहचानते हैं. सनी खुद मानता है कि इस दुनिया में उनसे बड़ा कोई गोल्ड प्रेमी नहीं होगा. उनके शरीर पर देखो तो आपको सोना ही सोना नजर आएगा.
उपर से निचे पांव के जूते भी सनी के सोने के है. उसके हाथ में आईफोन भी सोने का ही रखते हैं.अभिनेता विवेक ओबेरॉय सनी के अच्छे दोस्त हैं. इसलिए अक्सर बॉलीवुड की पार्टीज में विवेक के साथ सनी हमेशा दिखाई देता है.
गोल्डन मैन सनी कहते है कि उन्हें बचपन से ही सोना पसंद है. इसलिए इतना सोना पहनता है. सनी की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. कई पॉलिटिकल लोगों से भी सनी के अच्छे संबंध बताए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया में उनकी कमाई को लेकर कई सवाल उठाते जा रहे है. कई लोग उनकी आलोचना भी करते है.जब गोल्डमैन सनी से उनके गोल्ड की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछे जाते है तो वो बताते है कि वह जहाँ भी जाते हैं, अपने साथ दो सुरक्षाकर्मी जरुर रखते हैं. सनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनका पॉलिटिक्स के साथ भी नाता जोड़ते है.
उल्लेखनीय है कि सनी की तरह ही महाराष्ट्र में पहले भी कई गोल्डमैन हुए हैं. इनमें सबसे पहला नाम आता है दत्ता फुगे का. दत्ता फुगे ने 3.5 किलो की गोल्ड शर्ट बनवाई थी.कानपुर का एक गोल्डन मैन 5 किलो की चांदी के जूते व डेढ़ किलो की चेन पहनता है.
गोल्डन मैन के नाम से देश और दुनिया में मशहूर पुणे के सनी वाघचौरे अपनी पसंद सोने की वजह सुर्ख़ियों में है. सनी दर्जनों सोने के गहने पहनते है. सनी का जूता ऑडी कार, आईफोन सब कुछ सोने का है. पुणे के पिंपरी में रहने वाले सनी वाघचौरे का अपना बिजनेस है. सनी करीब 2.5 से तीन किलो की गोल्डन ज्वेलरी हमेशा पहनते हैं.
सनी वाघचौरे अपने भाई के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे तो उनकी रईसी देख कपिल भी दंग रह गए. यहां तक की उन्होंने मजाक में उनके पैर भी छू लिए. सनी के अनोखे शौक के चलते कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनके फैन है. सनी ने बॉलीवुड स्टार विवेक ओबेरॉय ,सलमान खान, करीना कपूर, सोहेल खान के साथ भी उन्होंने कई फोटो अपने फेसबुक पर शेयर किए हैं.
सनी अब लोकप्रिय हो चूका है और किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो अपनी ख़ास गोल्डन कार से ही पहुंचते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी के समय गोल्ड पहनने को लेकर सनी पर आरोप लगे थे कि सनी ब्लैकमनी से खरीदा गोल्ड पहनते हैं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया था यह सोना उन्होंने खुद खरीदा है और सरकार के पास उसके रिकॉर्ड है.
सोना के गहने पहनने के अलावा सनी को बॉडी बिल्डिंग का भी खूब शौक है. वो अक्सर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेते रहते हैं. कुछ टीवी शो में भी वो नज़र आते है. सनी के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी उनकी लाइफ स्टाइल को बयां करते हैं. उनके फेसबुक अकाउंट पर हजारों फॉलोवर्स हैं. गोल्डन मैन सनी वाघचौरे एक भारतीय फ़िल्म फाइनेंसर और बिज़नेस मैन हैं. उनका जन्म, पालन पोषण पिंपरी चिंचवाड़, पुणे में हुआ था. वह सोने और लक्जरी जीवन शैली के लिए अपने प्यार के कारण प्रसिद्ध है. उन्हें लोग गोल्डन मैन के रूप में पहचानते है.
फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साथ सनी की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर्म एंटरप्राइजेज भी है. वह एक हिंदू परिवार से हैं. उनके पिता और उनकी मां का नाम ज्ञात नहीं है. उनके पिता भी एक बड़े व्यापारी हैं. वह प्रीति सोनी के साथ रिश्ते में हैं. उन्होंने प्रीति के साथ अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
सनी 5 फीट 8 इंच लंबा है. उसका वजन लगभग 75 किलोग्राम है. उनके बालों का रंग और उनकी आंखों का रंग काला है. उनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान हैं और पसंदीदा अभिनेत्री कैटरीना कैफ हैं सनी का पसंदीदा रंग काला है. सनी का उपनाम नाना है.
सनी वाघचौरे के पास एक गोल्डन ऑडी और रेंज रोवर भी है. सनी के टिक टिक अकाउंट पर 2.5 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके करीब 480k फॉलोअर्स हैं. यह थी सनी गोल्डन मैन की जानकारी.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शिव सर्जन प्रस्तुति.