गोवा राज्य अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए और प्रसिद्ध नयनरम्य समुद्र तटों के कारण देश और विदेश के पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है. यहां के लोगोंका पर्यटन मुख्य व्यवसाय है. साथ ही साथ गोवा राज्य में कृषि और मत्स्य पालन प्रमुख उद्योग हैं. यहां मुख्य रूप से चावल और दालें उगाई जाती हैं.
गोवा मे स्थित प्राचीन मंदिरों के लिए भी गोवा प्रसिद्ध स्थल है. इसके अलावा बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस गोवा में स्थित एशियाका सबसे बड़ा ईसाई तीर्थ स्थल है.
सह्याद्री की गोद में बसा गोवा भारत में एक दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जाता है. पणजी शहर गोवा राज्य की राजधानी है और अन्य महत्वपूर्ण शहर मे वास्को हैं , जो राज्य का सबसे बड़ा शहर है, और मडगांव शहर जिसमें पुर्तगालियों का ऐतिहासिक प्रभाव है.
पंद्रहवीं शताब्दी में, पुर्तगालियों ने व्यापार के उद्देश्य से गोवा में प्रवेश किया और जल्द ही इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 वर्षों तक शासन किया जब तक कि भारत ने 1961 में गोवा को मुक्त नहीं कर दिया गया.
गोवा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के अनुसार चौथा सबसे छोटा राज्य है. सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के बाद गोवा का चौथा स्थान है.
गोवा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है, जो उत्तर में महाराष्ट्र राज्यों, पूर्व और दक्षिण में कर्नाटक और पश्चिम में अरब सागर से घिरा हुआ है.11 मार्च 1993 को गोवा को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था.
गोवा राज्य का क्षेत्रफल 3,702 वर्ग किमी और सन 2011 की जन गणना के अनुसार यहांकी जनसंख्या 14,57,723 है. यहांकी कोंकणी और मराठी प्रमुख भाषाएं हैं. गोवा की उच्च साक्षरता दर 87.04 प्रतिशत है.
” गोवा ” का उल्लेख महाभारत में “गोपराष्ट्र” या “गोवरराष्ट्र” के नाम से है. इसके अलावा स्कंदपुराण , हरिवंश और कुछ अन्य संस्कृत ग्रंथों में “गोपकपुरी” या “गोपकपट्टनम” के रूपमें किया है.
गोवा में दो जिले हैं (1) उत्तर गोवा जिला और (2) दक्षिण गोवा जिला. गोवा में कुल मिलाकर 12 तालुका हैं. जिसमे (1) पोंडा, (2) सत्तर (3) साठ (4) मोरमुगाओ (5) तिस्वादि (6) सेंगुमे (7) बिचोलिम ( कानाकोना (9) क्यूपेम (10) पेरनेम (11) बर्देज़ (बारदेज़) और (12) धार बंदोरा आदि का समावेश है.
गोवा का मुख्य त्यौहार गणेशोत्सव, शिमगा ( होली ) दशहरा, दिवाली के साथ गोवा में क्रिसमस का त्योहार भी हर्षोउल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. यह भारत का एक राज्य है जो सांस्कृतिक एकीकरण और सामाजिक एकता के मूल्यों को जोड़ता है.
यहां पहुंचने के लिए डैबोलिम घरेलू हवाई अड्डा है जो देश के सभी प्रमुख शहरों से जुड़ा है. हाल ही मे पणजी हवाई अड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने भी शुरू की गई है.
सड़क मार्ग से जानेके लिए गोवा मुम्बई, बंगलोर से जुड़ा हुआ है, इन शहरों से गोवा के लिये लक्जरी बसें भी चलती हैं. इसके अलावा अन्य नजदीक के शहर भी आप सड़क द्वारा यहां वहां जा सकते हैं.
रेल मार्ग से जाने के लिए कोंकण रेलवे का उपयोग कर सकते है. कोंकण रेलवे अपनी गति और अच्छी सेवा के लिये पूरे भारत में जाना जाता है. इसके अलावा गोवा जाने के लिये देश के किसी भी बड़े स्टेशन से आप वास्को द गामा के लिये सीधी रेलगाड़ी पकड़ सकते हैं.
यहां पर पर्यटकों की सुविधा के लिए टैक्सी बिना मीटर और मीटर वाली चलती है. जो पर्यटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का काम करती है. गोवा में ज्यादातर बसे प्राईवेट चालकों द्वारा चलाई जाती हैं. गोवा सरकार द्वारा यहाँ कदम्ब बस सर्विस चलाई जाती है, जिनमें धीरे चलनेवाली बसों से लेकर तेज चलने वाली लंबी दूरी की बसें शामिल होती हैं.
गोवा की कुछ विशेष बातें :
*** प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर और आशा भोसले के पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर गोवा के रहवासी थे.
*** 30 मई 1987 के दिन गोवा राज्य की स्थापना की गई थी. और गोवा को स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था.
*** पणजी गोवा जी राजधानी है.
*** गोवा का वाहन कोड GA है.
*** गोवा का सर्वोच्च नागरी सन्मान गोमंत विभूषण पुरस्कार सन 2010 से गोवा सरकार द्वारा दिया जाता है.
*** भारत सन 1947 मे स्वतंत्र हुआ था, मगर उसके 14 साल तक गोवा पर पुर्तगाली लोगो का राज था.
*** ता : 19 डिसेंबर 1961के दिन भारतीय सेनाने ऑपरेशन विजय अभियान सुरू करके गोवा, दीव और दमण को पुर्तगाल से मुक्त किया था.
*** गोवा का समुंद्र तट 101 कि.मी. लम्बा है.
*** गोवा में सबसे अधिक स्कूटर चलते है और पर्यटक भी घुमने के लिए स्कूटर ही चुनते है यह सस्ता और आरामदायक होता है.
*** गोवा में मुख्य रूप से कलंगुट बीच, बागा बीच, पणजी बीच, मीरामार बीच, दोनापाउला बीच, कोलवा बीच, बागाटोर बीच, अंजुना बीच, सिंकेरियन बीच, पालोलेम बीच आदि दर्शनीय है.
*** गोवा के पवित्र मंदिर जिनसे श्री कामाक्षी, सप्तकेटेश्वर, श्री शांतादुर्ग, महालसा नारायणी, परनेम का भगवती मंदिर और महालक्ष्मी आदि दर्शनीय है.
*** गोवा में 60% हिंदू और 28% इसाई है.
गोवा राज्य मे स्थित नौसेना का उड्डयन म्यूजियम एशिया का पहला और एकमात्र म्यूजियम है. दुनिया में ऐसे केवल छह अन्य म्यूजियम हैं. गोवा का यह म्यूजियम भारत के नौसैनिक उड्डयन इतिहास को प्रदर्शित करता है.
गोवा क्रिसमस और नये साल पर विदेशी सैलानियों से भरा होता है और यहा के बाजारों में एक अलग सी ही रौनक आ जाती है.
ता : 19 दिसम्बर सन 1961 के दिन ” भारतीय सशस्त्र सेना ” द्वारा ऑपरेशन चलाया गया जिसे “गोवा मुक्ति संग्राम” या ” गोवा मुक्ति आन्दोलन ” भी कहा जाता है इसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था. इस सैन्य कार्रवाही में थलसेना जलसेना और वायुसेना तीनो सेना ने भाग लिया था.
सन 1961 से पहले गोवा राज्य में पैदा होने वाले व्यक्ति के पास दोहरी नागरिकता मिली हुई है वे पुर्तगाल और भारत दोनों की नागरिकता हासिल है.
यहां सेंट फ्रांसिस जेवियर की
450 साल पुरानी डेड बॉडी भी है जो की अपने आप में रहस्यमय है क्योंकि सैकड़ों सालों बाद भी यह सड़ी नही है यह गोवा में पणजी के बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च में सन 1553-54 से रखी हुई है.
गोवा के कुछ प्रसिद्ध बिच मे बागा बीच, कलंगूट, सिंकेरियन बीच, पणजी बीच, मिरामार, कोलवा बीच, पालोलेम, बीच, बागाटोर, अंजुना, दोनापौला, कोल और मोबोर आदि बिच है.
एशिया का सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज गोवा में स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज एशिया का पहला मेडिकल कॉलेज है जिसे 18वीं शताब्दी में पुर्तगाल शासन द्वारा बनाया गया था.
सबसे पहला प्रिंटिंग प्रेस भी गोवा के सेंट पॉल कॉलेज में चालू किया गया था और यह एशिया का सबसे पहला प्रिंटिंग प्रेस है.
भारत देश का सबसे पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल St Joseph’s High School गोवा राज्य में ही बना था.
पुर्तगालियों ने सन 1510 से सन 1961 तक यानि 451 सालों तक गोवा में राज किया था.
गोवा में देखने योग्य स्थान मे पोंडा, पणजी, वास्को डी गामा, मडगांव, मापुसा, ओल्ड गोवा, छापोरा, वेगाटोर, बेनॉलिम, दूधसागर झरने आदि हैं.
गोवा घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है. इस मौसम में यहां बहुत पर्यटक आते हैं. जून से सितंबर तक यहां पर बहुत अधिक वर्षा होने के कारण इस मौसम में यहां पर्यटक कम आते हैं न्यू ईयर की पार्टी के लिए खासतौर पर गोवा को विशेष आकर्षक स्थल माना जाता है.
गोवा के राज्य के अबतक मुख्यमंत्री :
(1) दयानंद बांदोदकर
20 दिसं.1963 से 2 दिसंबर 1966.
( महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी ) (MGP)
राष्ट्रपति शासन
2 दिसंबर 1966 से 5 अप्रेल 1967.
दयानंद बांदोदकर
5 अप्रेल 1967 से 12 अगस्त 1973
( महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी ) (MGP)
(2) शशिकला काकोड़कर
12 अगस्त 1973 से 27 अप्रेल 1979
( महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी ) (MGP)
राष्ट्रपति शासन
27 अप्रेल 1979 से 16 जून 1980
(3) प्रतापसिंग राणे
16 जनवरी1980 से 7 जनवरी 1985
7 जनवरी 1985 से 30 मई 1987
( भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी )
प्रतापसिंह राणे (पोरिएम क्षेत्र )
30 मई 1987 से 9 जनवरी 1990
( भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी )
(4) चर्चिल आलेमाव (बेनौलिम क्षेत्र )
27 मार्च 1990 से 14 अप्रेल 1990
(प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी )
प्रतापसिंह राणे (पोरिएम क्षेत्र )
30 मई 1987 से 9 जनवरी 1990
( भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी )
9 जनवरी 1990 से 27 मार्च 1990
(5) लुइस प्रोतो बार्बोसा (लौटोलिम) 14 अप्रेल 1990 से 14 दिसं.1990
(राष्ट्रपति शासन)
14 दिसं. 1990 से 25 जनवरी1991
(6) रवी नाईक (मरीकैम क्षेत्र)
25 जनवरी 1991से 18 मई 1993
( भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी )
विल्फ्रेड डिसूझा (सालीगाव क्षेत्र )
18 मई 1993 से 2अप्रेल 1994.
* रवी नाईक (मरीकैम क्षेत्र )
2 अप्रेल 1994 से 8 अप्रेल 1994.
(7) विल्फ्रेड डिसूझा (सालीगाव क्षेत्र )
8 अप्रेल 1994 से 16 दिसं.1994.
* प्रतापसिंह राणे (पोरिएम क्षेत्र )
16 दिसं. 1994 से 29जुलाई 1998.
* विल्फ्रेड डिसूझा (सालीगाव क्षेत्र)
29जुलाई 1998 से 23नवं. 1998.
( गोवा राजीव कांग्रेस पार्टी )
(लुइझिनो फलेरो (नवेलिम क्षेत्र ) 26 नवंबर 1998 से 8 फ़रवरी 1999.
(भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस )
(राष्ट्रपति शासन)
10 फ़रवरी 1999 से 9 जुन 1999.
लुइझिनो फलेरो (नवेलिम क्षेत्र)
9 जुन 1999 से 24 नवम्बर 1999.
( भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस )
(9) फ्रान्सिस्को सार्डिन्हा (कुर्तोरिम) 24 नव. 1999 से 23 अक्टू. 2000.
(गोवा पीपल्स कांग्रेस)
(10) मनोहर पर्रीकर (पणजी क्षेत्र)
24 अक्टू. 2000 से 2 फरवरी 2005.
(भारतीय जनता पार्टी)
* प्रतापसिंह राणे (पोरिएम क्षेत्र)
2 फ़रवरी 2005 से 4 मार्च 2005.
(भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस )
(राष्ट्रपति शासन)
4 मार्च 2005 से 7 जुन 2005
* प्रतापसिंह राणे (पोरिएम क्षेत्र )
7 जुन 2005 से 8 जुन 2007
(भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस )
(11) दिगंबर कामत (मारगाव क्षेत्र )
8 जुन 2007 से 9 मार्च 2012
* मनोहर पर्रीकर (पणजी क्षेत्र )
9 मार्च 2012 से 8 नवंबर 2014.
( भारतीय जनता पार्टी )
(12) लक्ष्मीकांत पारसेकर (मान्द्रेम)
8 नवंबर 2014 से 14 मार्च 2017.
* मनोहर पर्रीकर (पणजी क्षेत्र )
14 मार्च 2017 से 17 मार्च 2019.
( भारतीय जनता पार्टी )
(13) डॉ. प्रमोद सावंत
19 मार्च 2019 से वर्तमान.
——–====शिवसर्जन ====——