एक जमाना था जब मोबाइल को लक्सरी आइटम माना जाता था. मगर वर्तमान में मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. आप यह आर्टिकल भी मोबाइल पर ही पढ़ रहे हो. आज हर एक वर्ग का व्यक्ति चाहे वह अमीर हो या गरीब वह अपने हाथ में स्मार्ट फ़ोन अवश्य लिए घूमता है. घरों में छोटे-छोटे बच्चों के हाथो में भी मोबाइल आ गया है.
आधुनिक युग में कम्प्यूटर एवं मोबाइल या सेलफोन का विशेष महत्त्व है. पहले तार से जुड़े फोन या दूरभाष का प्रचलन हुआ करता था, उसके बाद मोबाइल फोन का जिस तेजी से प्रसार हुआ, वह संचार–साधन के क्षेत्र में एक चमत्कारी घटना है.
नई जनरेशन के मन में मोबाइल को लेकर दिलचस्पी काफी बढ़ गयी है. लेकिन हम सभी जानते हैं, कि किसी भी चीज़ का इस्तेमाल एक सीमा तक किया जाये तो ही अच्छा है अन्यथा इसके दुष्परिणाम हो सकते है.
हम सब जानते है कि मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण है जो बैटरी पर चलता है. कई तरह की नवी तकनीकें मोबाइल को और बेहतर बनाती जा रही हैं. पहले केवल इसमें एक की पैड होता था जिसके द्वारा आप अपने प्रिय जनों को फोन लगा सकते थे. मगर अब यह एक टच स्क्रीन के साथ आता है जो न केवल आपको कॉल करने बल्कि गेम खेलने, मूवी देखने, गाने सुनने, वीडियो कॉल करने व साथ ही साथ आपको पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा प्रदान करता है.
मोबाइल फ़ोन के फायदे :
मोबाइल फोन एक छोटा यन्त्र है, जिसे व्यक्ति अपनी जेब में अथवा मुठ्ठी में रखकर कहीं भी ले जा सकता है और कभी भी कहीं से दूसरों से बात कर सकता है. इससे आपसमे समाचार का आदान-प्रदान सरलता से होता है और देश विदेश में रहने वाले अपने लोगों के सम्पर्क में लगातार रहा जा सकता है. व्यापार व्यवसाय में तो यह लाभदायक एवं सुविधाजनक है ही, अन्य क्षेत्रों में भी यह वरदान बन रहा है.
मोबाइल फ़ोन ने हमारे जीवन को सहज और सरल बना दिया है. मोबाइल फ़ोन की सहायता से हम दुनिया भर के काम, घर बेठे-बेठे कर सकते हैं, और मोबाइल के उपयोग से अपने परिजनों और दोस्तों से किसी भी समय बात कर सकते हैं. अपने मित्रों से फोटो और विडिओ शेयर कर सकते हैं.
विडियो कालिंग की सहायता से किसी से भी जुड़ कर उसे देख सकते हैं. लोगोंका ग्रुप बना कर उन्हें एक साथ मेसेज भेज सकते हैं. मोबाइल की सहायता से घर बेठे पैसे कमा सकते हैं.
मोबाइल एक मनोरंजन का साधन है जिसमे संगीत, मूवी देख सकते हैं व गेम्स खेल सकते हैं.
इससे मनचाहे गाने या रिंग टोन सुनने, गेमिंग करने, केलकुलेटर का कार्य करने और मनचाही फिल्म देखने तक अनेक लाभदायक कार्य किये जा सकते है. अब नये स्मार्ट फोन अनेक कार्यों में काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं.
फ़ोन में कैमरे का फीचर होने से फ्रंट और बैक कैमरे से सेल्फी और तस्वीरें लेना बहुत आसान है. वेसे तो आज के समय में इलेक्ट्रिसिटी की कोई समस्या नहीं है लेकिन फिर भी अँधेरे में फ्लैशलाइट की सुविधा भी होती है.
मोबाइल फ़ोन के नुकसान :
मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से लाभ के साथ अनेक नुकसान भी है. वैज्ञानिक संशोधन के अनुसार मोबाइल से बात चित करते समय रेडियो किरणें निकलती हैं. इससे लगातार सुनने पर कान कमजोर हो जाते हैं, मस्तिष्क में चिढ़चिढ़ाचन आ जाता है
मोबाइल हमारे लिए उपयोगी तो है, लेकिन कभो इसका उपयोग घातक भी हो सकता है. मोबाइल का अधिक उपयोग करने से मन में एक घबराहट सी होने लगती है. छात्रों को पढ़ाई में ध्यान लगाने में भी परेशानी होती है.
यदि आप एक बार मोबाइल चलाने लगते हैं तो आप उसमे व्यस्त होकर अपना महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर देते हैं. संगीत सुनने व मोबाइल पर अधिक समय तक बात करने से कान की अनेक समस्या होती है.
विद्यार्थियों को मोबाइल गेमिंग की बुरी लत लगने से उन पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है. अपराधी प्रवृत्ति के लोग इसका दुरुपयोग करते हैं, जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे हैं. युवाओं में चेटिंग और सेल्फी का नया रोग भी फैल रहा है. इन सब कारणों से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है.
मोबाइल का उपयोग और सुविधा के कारण लोग दिन भर मोबाइल चलाते रहते हैं जिसे उन्हें मोबाइल की लत लग जाती है जिसे “नोमोफोबिया” कहते हैं.
आज के समय में चोर भी आधुनिक बन गए हैं वो भी चोरी के लिए मोबाइल की मदद लेते हैं और लोगों से ठगी करते है.
फ़ोन में बहुत सारी एप्स होती है जो हमारी गुप्त जानकारी किसी के भी साथ साझा कर सकती है. अंत में यह निष्कर्ष निकलता है, कि हमें मोबाइल का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार सीमित समय और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए करना चाहिए.
मोबाइल फोन दूरभाष की दृष्टि से महत्तवपूर्ण आविष्कार है तथा इसका उपयोग उचित ढंग से तथा आवश्यक कार्यों के लिए किया जाय, तो यह वरदान है, लेकिन अपराधी लोगों और युवाओं में इसके दुरूपयोग की प्रवृत्ति बढ़ रही है. दो तीन साल के छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक इसका चलन बढ़ गया है जिससे कई लोगोंको चश्मा के नंबर आ गये है.