मुरादाबाद 1600 में मुगल सम्राट शाहजहां के पुत्र मुराद द्वारा स्थापित किया था. अतः यह शहर मुरादाबाद के रूप में जाना जाता है. यह मुरादाबाद जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. मुरादाबाद राष्ट्रीय राजधानी, नई दिल्ली से राम गंगा नदी के तट पर 167 किमी (104 मील) की दूरी पर स्थित है.
सम्भल, भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल में स्थित एक जिला प्रसिद्ध है. सतयुग में इस स्थान का नाम सत्यव्रत था, त्रेता में महदगिरि, द्वापर में पिंगल और कलयुग में सम्भल है.
पूर्व में यह शहर चौपला नाम से जाना जाता था जो हिमालय के तराई और कुमाऊं क्षेत्रों में व्यवसाय और दैनिक जीवनोपयोगी वस्तुओं की प्राप्ति का प्रमुख स्थान रहा है बाद में इसका वर्तमान नाम यह सन् 1600 में मुग़ल सम्राट शाहजहाँ के बेटे मुराद के नाम पर रखा गया. जिसके कारण इस शहर का नाम मुरादाबाद पड़ गया.
सन 1624 ई. में सम्भल के गर्वनर रुस्तम खान ने मुरादाबाद शहर पर कब्जा कर लिया और इस जगह पर एक किले का निर्माण करवाया, उनके नाम पर इस जगह का नाम रुस्तम खान रखा गया. इसके पश्चात् मुरादाबाद शहर की स्थापना मुगल शासक शाहजहाँ के पुत्र मुराद बख्श ने की थी. अत: उसके नाम पर इस जगह का नाम मुरादाबाद रख दिया गया.
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश राज्य में एक नगर, आयुक्त और एक नगर निगम है. मुरादाबाद, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 167 किमी (104 मील) की दूरी पर राजधानी लखनऊ के 344 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में रामगंगा नदी के तट पर बसा हुआ है. शहर के प्रसिद्ध पीतल हस्तशिल्प उद्योग के लिए पीतल नगरी (“ब्रास सिटी”) के रूप में जाना जाता है यह उत्तरी रेलवे का विभाजनकारी मुख्यालय भी है.
मुरादाबाद पीतल हस्तशिल्प के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है. रामगंगा नदी के तट पर स्थित मुरादाबाद पीतल पर की गई हस्तशिल्प के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसका निर्यात केवल भारत में ही नहीं अपितु अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया आदि देशों में भी किया जाता है.
2011 की जनगणना के अनुसार मुरादाबाद जिले की आबादी 887,871 है, जो लगभग सिंगापुर या अमेरिका के अलबामा राज्य के बराबर है. इससे भारत में यह 26 वें स्थान पर है (कुल 640 में से) जिले में जनसंख्या घनत्व 1,284 प्रति व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.(3,330 / वर्ग मील) है. 2001-2011 दशक में इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 25.25% थी.
मुरादाबाद शहर में प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिए 903 महिलाओं का लिंग अनुपात है, और साक्षरता दर 58.67% है. मुरादाबाद यूपी के प्रमुख जिलों में से के है. हस्तशिल्प के लिए ये शहर काफी मशहूर है. यहां के पीतल के बनाए गए बर्तन यूएसए,ब्रिटेन,कनाडा और जर्मनी देशों तक निर्यात होते हैं. लखनऊ शहर से मुरादाबाद की दूरी करीबन 346 किलोमीटर है वहीं दिल्ली से इसकी दूरी 186 किलोमीटर है. ये शहर रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. पीतल के अलावा मुरादाबाद पर्यटन के लिए भी खास है.
कुछ प्रमुख पर्यटक स्थल :
(1) साईं मंदिर :
मुरादाबाद के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक साईं मंदिर दीन दयाल नगर के फेस 2 में स्थित है. यहां पर साईं की बड़ी सी पेंटिंग है. इसके अलावा गर्भगृह में उनकी खूबसूरत प्रतिमा स्थित है. यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त साईं बाबा के दर्शन करने आते हैं.
(2) डियर पार्क :
मुरादाबाद के खास पर्यटन स्थलों में से एक डियर पार्क है. ये एक बड़ा पार्क है जहां हिरण, शुतुरमुर्ग और बंदर समेत अन्य जानवार देखनों को मिल जाते हैं. यहां लोग अक्सर पिकनिक मनाने आते हैं. ये पार्क सेल्फी पॉइट के लिए भी काफी मशहूर है.
(3) प्रेम वंडरलैंड एंड वॉटर किंग्डम :
प्रेम वंडरलैंड एंड वॉटर किंग्डम मुरादाबाद रामपुर रोड पर स्थि है. यहां हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. यहां वाटर पार्क, वाटर बलून फाइटिंग, हाथी की सवारी समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. दोस्तों के साथ इंजॉय करने के लिए ये स्थान बेस्ट है.
(4) पातालेश्वर मंदिर :
मुरादाबाद आगरा रोड पर स्थित भगवान शिव जी का पातालेश्वर मंदिर काफी पुराना है. ये मंदिर सदत्बरी गांव में स्थित है. इस मंदिर में श्रद्धालु दुध के अलावा झाड़ू भी चढ़ाते हैं ऐसी मान्यता है कि इससे चर्म रोग दूर होता है. सावन और शिवरात्रि के दिन इस मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ लगती है.
(5) गौतम बुद्ध पार्क :
गौतम बुद्ध पार्क हर्थला रोड पर स्थित है. इस पार्क में एक गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा स्थापित है. यहां खूबसूरत फव्वारे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यहां बच्चों के लिए खेलने के कई स्थान है. मुरादाबाद के पिकनिक स्पॉट में से एक है.
यहां तक कैसे पहुचे :
वायु मार्ग से :
यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा दिल्ली स्थित इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है. भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे लखनऊ, कलकत्ता, मुम्बई, लखनऊ, चंडीगढ़ आदि से दिल्ली के लिए नियमित रूप से उड़ान भरी जाती है.
रेल मार्ग से :
सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मुरादाबाद जंक्शन है. भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, कलकत्ता, मुम्बई, चैन्नई, आगरा और वाराणसी आदि से मुरादाबाद रेल द्वारा पहुँचा जा सकता है.
सड़क मार्ग से :
मुरादाबाद सड़क मार्ग द्वारा भारत के कई प्रमुख शहरों जैसे मथुरा, दिल्ली, चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, झाँसी और आगरा आदि से पहुँचा जा सकता है. उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग परिवहन निगम द्वारा इन सभी शहरों से मुरादाबाद के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवा रखी है. इसके अतिरिक्त विभिन्न निजी लक्सरी बसों की सुविधा भी उपलब्ध है.