आपने कभी मेयो स्कूल का नाम सुना है ? यह अजमेर, राजस्थान का सबसे सुंदर स्कूल है. मगर अपने बच्चे को यहां पढ़ाना, सबके बस की बात नहीं. यहां बच्चे को पढ़ाने के लिए जेब गरम होनी चाहिए. यह स्कूल मेयो कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध है. यह देश के सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों में एक माना जाता है.
यह स्कूल क्षेत्र 187 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी स्थापना 1857 में हुई थी. मेयो स्कूल अपनी उच्च स्तर की पढ़ाई के साथ ही एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स के लिए भी मशहूर है. यहां पर एडमिशन के लिए हर साल नवंबर के तीसरे हफ्ते में कॉमन एप्टीट्यूड एनालिसेस टेस्ट देश के कई सेंटर्स में आयोजित किया जाता है.
मेयो स्कूल के प्रथम छात्र अलवर के महाराजा मंगल सिंह थे जोकि एक हाथी की पीठ पर 300 अनुचरों तथा बाघों, ऊँटों और घोड़ों के एक समूह के साथ स्कूल के द्वार पर पहुंचे थे.
मेयो स्कूल के पूर्व छात्र सशस्त्र बलों में सेवा कर चुके हैं. यहां के कई छात्र केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य और सिविल सेवक के रूप में सेवा करते हैं. फ़िल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी यहीं के विद्यार्थी रहे हैं. स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल की सालाना फीस 9,67,000 है. यहां दाखिले लेने के लिए 2,50,000 एडमिशन फीस देनी होती है.
मेयो कॉलेज अजमेर, राजस्थान, भारत में एक लड़कों का केवल स्वतंत्र बोर्डिंग स्कूल है. उस समय भारत के वाइसराय रिचर्ड बोरके ने 1875 में इसकी स्थापना की थी. यह आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया था , जो कि अभिजात वर्ग के लिए भारतीय था. यह भारत के सबसे पुराने सार्वजनिक बोर्डिंग स्कूलों में से एक है.
स्कूल आधुनिक शिक्षा का एक अनूठा मिश्रण है जिसे वैश्विक नागरिकों को ऊपर उठाने के लिए एक ऐतिहासिक सेटिंग में दिया जा रहा है, जो भविष्य में, अभी तक जागरूक और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए सक्षम हैं. स्कूल एक धर्मनिरपेक्ष और समतावादी दर्शन का अनुसरण करता है और देश और दुनिया भर के सभी समुदायों और क्षेत्रों के छात्रों को आकर्षित करता है.
अजमेर, राजस्थान के मेयो कॉलेज में एडमिशन से संबंधित जानकारियां :
यहां एडमिशन के लिए प्रत्येक साल नवंबर के तीसरे हफ्ते में कॉमन एप्टीट्यूड एनालिसेस टेस्ट देश के कई सेंटर्स में आयोजित किया जाता है.
एडमिशन के लिए अगस्त महीने में अभिभावकों को सूचना भेजी जाती है.
दस दिन के अंदर पैरेंट्स को हामी भरनी होती है और ऑफर लेटर में दि शर्तें भी पूरी करनी होती हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म मेयो कॉलेज की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि इसके पहले ये देख लें कि आप योग्य हैं या नहीं. वेबसाइट का एड्रेस है = mayocollege.com
आवेदन के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट आदि जरूर जमा करें.
फीस स्ट्रक्चर :
सबसे पहले अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है जिसका मतलब एडमिशन कंफर्म होना कतई नहीं है. रजिस्ट्रेशन फीस 21,500 रुपए है.
एंट्रेंस टेस्ट के लिए सैम्पल पेपर्स लिए जा सकते हैं. 450 रुपए में तीन साल के सैम्पल पेपर्स उपलब्ध हैं.
स्कूल की सालाना फीस 7,66,500 रुपए है.
कॉशन मनी (Caution Money) जोकि बाद में वापस दे दिया जाएगा 3,83.250 रुपए है.
वन टाइम एडमिशन फीस 1,07,000 रुपए है.
वन टाइम आईटी फीस 32,400 रुपए है.
इम्प्रेस्ट मनी (Imprest Money) 40,000 रुपए है.
यूनिफॉर्म के लिए एडवांस 25,000 रुपए है. अधिक डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ये सांकेतिक जानकारी है.
( समाप्त )