हम सभी को पता है कि सोनू सूद जी बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्रीज का एक भारतीय अभिनेता, मॉडल, और फिल्म निर्माता हैं जिन्हें मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है.
सोनू सूद जी सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि कोरोना काल में जरूरतमदों की मदद के लिए, वो जिस तरह से आगे आए तो लोग उन्हें मसीहा और भगवान का भी दर्जा देने लगे हैं.
देशभर में लोग सोनू सूद का खूब सम्मान करते हैं. ” आप की अदालत ” शो मे रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया कि इतने मजदूरों और कई छात्रों को लॉकडाउन के समय घर भिजवाना, जैसे कार्य के लिए उनके पास पैसे कहां से आए?
सोनू सूद ने इस सवाल के जवाब में कहा, कि जब मैंने ये सब शुरू किया तो मुझे पता था कि जिस लेवल की डिमांड आ रही है लोगों की, आप दो दिन भी टिक नहीं पाएंगे. मुझे लगा कि इसको जोड़ें कैसे तो मैं जितने ब्रांड्स पर काम कर रहा था, उनको डोनेशन के लिए लगाया. मैंने अस्पतालों को डॉक्टरों को, कॉलेज को, टीचर्स को, दवा कंपनियों को इस काम पर लगाया. मैंने कहा, मेरी ब्रांड अपीयरेंस चाहिए, मैं फ्री में काम करूंगा, तो वो जुड़ते गये और अपने आप काम हो गया.
सोनू सूद आगे कहते है कि कुछ बड़े NGOs ने मुझे फोन किये, कहा कि सोनू देश की 130 करोड़ आबादी है, आप सरवाइव नहीं कर पाओगे, मैंने कहा, जो मेरे घर के नीचे आते हैं, तो मैं उसे मना नहीं कर सकता.
आज जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक, भारत के किसी भी छोटे जिले या छोटे राज्य, कोई भी, कहीं पे भी, आप बोलें, मैं किसी को पढ़ा सकता हूं, मैं किसी का इलाज करवा सकता हूं, नौकरी दिला सकता हूं. सोनू सूद की
दरियादिली के लिए एक सैलूट तो बनता है.
सोनू सूद कुछ पैसों के साथ मुंबई आए थे. आज वो करिब 130 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. करोना काल में गरीबों के मसीहा बने. दरअसल कोरोना काल में सोनू सूद ने पलायन करने वाले मजदूरों की काफी मदद की थी. जिसके बाद से ही लोग उन्हें अपना भगवान मानने लगे थे.
सोनू सूद को अधिकतर नेगेटिव रोल में पर्दे पर देखा गया है लेकिन वे असल जिंदगी में भगवान से कम नहीं हैं. सोनू ने कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी तक गिरवी रख दी थी.
अभिनेता सोनू सूद काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास आलीशान बंगले से लेकर महंगी-महंगी गाड़ियां हैं. सोनू सूद ने इंडस्ट्री में लगभग 23 साल पूरे कर लिए हैं. सोनू ने आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. अपनी एक्टिंग से तो उन्होंने लोगों को दिल जीत ही लिया था साथ ही उन्होंने मानवता के कार्य से भी लोगों के दिलों को जीत लिया है.
सोनू की कमाई का बड़ा हिस्सा उनकी फिल्म और ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है. एक्टर अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए तक फीस चार्ज करते हैं. साल 2016 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शक्ति सागर प्रोडक्शन की शुरुआत की थी इसमें उन्होंने 17 मिलियन यानी कि 1 करोड़ 70 लाख रुपए का निवेश किया था. इसके जरिए भी काफी कमाई करते हैं.
सोनू सूद आलीशान घर में रहते हैं :
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर में रहते हैं. ये घर करीब 2600 वर्गफुट में फैला हुआ है. इस घर में चार बेडरूम और एक हॉल है. इसके साथ ही सोनू सूद ने अपने पुराने घर को अपने परिवार के लिए 20 करोड़ में रिनोवेट किया है.
इसके अलावा उनके के पास सफेद रंग की मर्सिडीज बेंज एमएल-क्लास, ऑडी क्यू 7 और पोर्शे जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों की कुल कीमत करोड़ों में हैं. बता दें कि सोनू को अपनी पुरानी यादों को संभालकर रखना पसंद है. इसलिए वे अपने पापा का स्कूटर आज भी अपने साथ रखते हैं.
उनके पास मारुति की जेन कार भी रखी है. कुछ समय पहले हुए पंजाब चुनाव में सोनू सूद की बहन मालविका ने भी एंट्री की थी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. लेकिन पंजाब विधानसभा में कांग्रेसी उम्मीदवार मालविका सूद की हार हो गई थी.
सोनू सूद एक अभिनेता, मॉडल,और फिल्म निर्माता है. उन्होंने तमिल फिल्म: “कल्लाझगर” (1999) से डेब्यू किया था.
• तेलुगु फिल्म: “हैंड्स अप!” (2000).
• बॉलीवुड फिल्म:
“शहीद-ए-आजम” (2002).
• अंग्रेजी फिल्म:
“रॉकिन मीरा” (2006).
• फिल्म निर्माता के रूप में: “तूतक
तूतक तूतिया” (2016).
पुरस्कार/उपलब्धियां :
सन 2019 में सोनू सूद को “फिटनेस आइकॉन ऑफ़ द ईयर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया.
सोनू सूद का जन्म ता : 30 जुलाई 1973 (सोमवार) के दिन मोगा, पंजाब में हुआ था. आयु (2023 के अनुसार) 50 वर्ष के है. उन्होने स्कूल की पढाई सेक्रेड हार्ट स्कूल, मोगा से की और आगे कॉलेज की पढाई विश्वविद्यालय यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर से की. तथा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की.
जब सोनू सूद अपने कॉलेज के दूसरे वर्ष में थे, तभी सूद ने मॉडलिंग और अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया था. यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनू मुंबई में स्थानांतरित हो गए और काम की तलाश शुरू कर दी. जब वह अपने घर से मुंबई गए तो उनके पास सिर्फ 5500 रूपये ही थे.
सोनू सूद ने अपने शुरुआती दिनों में मुंबई में छह अन्य लड़कों के साथ एक कमरे के रसोई घर में रहते थे. मुंबई में अपने संघर्ष के दौरान सूद ने अपने रोजमर्रा के खर्चों का समर्थन करने के लिए दक्षिण मुंबई में एक निजी फर्म में नौकरी की. उनकी नौकरी में क्षेत्र का काम शामिल था, इसलिए बोरीवली से चर्चगेट के लिए एक मासिक ट्रेन पास मिल गया. अपने नौकरी कार्यालय के दौरान वह 4500 रुपये प्रति माह कमाते थे.
सोनू सूद ने 2002 की बॉलीवुड फिल्म “शहीद-ए-आजम” से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. बॉलीवुड फिल्म “युवा” में दिखाई देने के बाद सूद को लोकप्रियता मिली. उनकी कुछ खूब लोकप्रिय तेलुगु फ़िल्में “अथदु,” “अशोक,” “अरुंधति,” “एक निरंजन,” और “शक्ति” शामिल हैं.
सोनू सूद ने कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमे आशिक बनाया आपने’, ‘दबंग’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, गब्बर इज बैक’, और ‘सिम्बा’ शामिल हैं. सूद ने चीनी फिल्म “ज़ुआनज़ैंग” में भी अभिनय किया है.
उन्होंने 7 अलग-अलग भाषा की फिल्मों में काम किया है जिसमें- हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, अंग्रेजी, चाइना और पंजाबी शामिल हैं.
उनके पहले मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए उन्हें 500 रुपये दिए गए। जिसे उन्होंने खुद की जींस खरीदने के लिए खर्च किया. सोनू सूद वर्ष 2009 की तुलना में 2019 के बीच अपनी बॉडी को काफी ताकतवर बनाया.
सोनू सूद ‘यू एंड आई’, ‘हेल्थ एंड न्यूट्रिशन’, ‘जस्ट अर्बन’, और ‘क्रंच टुडे’ जैसी कई लोकप्रिय पत्रिकाओं के कवर पर दिखाई दिए. उन्होंने जैकी चैन के साथ कुंग फू योगा फिल्म की, जिसकी शूटिंग के दौरान वह अच्छे दोस्त बन गए. उनका एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शंस है.