आँखोंको सुरक्षा और शीतलता पंहुचाने वाले, रे – बैन धूप के फैंसी चश्में – फ्रेम.

Leonardo Phoenix A stylish middleaged man with a fit build spo 2

मित्रों,

सादर प्रणाम.

आँखोंको सुरक्षा और शीतलता पंहुचाने वाले, रे – बैन धूप के फैंसी चश्में – फ्रेम.

मित्रो, रे-बैन धूप के चश्ममों की एक निर्माता कंपनी है, जिसकी स्थापना सन 1937 में बॉश एंड लॉम्ब द्वारा की गई थी. इन्हें युनाइटेड स्टेट्स आर्मी एयर कॉर्प्स के लिए बनाया गया था. ई. सन 1999 में बॉश तथा लॉम्ब ने इस ब्रांड को इतालवी लक्सोटिका समूह को 640 मिलियन डॉलर में बेच दिया था.

आपको जानकर हैरानी होंगी कि चश्मा बनाने वाली कंपनी रे बैन कभी दिवालिया होने वाली थी. रे-बैन के चश्में आज के समय सभी पहनते हैं, क्या आपको पता हैं एक समय इस कंपनी को हुआ था भारी नुकसान हुआ था.

Ray Ban काफी नामी ब्रांड है. इस बांड के चश्में काफी अच्छे होते हैं. वहीं आज के समय इस बांड का चश्मा पहनना सभी पसंद करते हैं. क्या आप जानते हैं एक समय इस बांड के चश्मों की सेल में तेजी से गिरावट आ गई थी. रे-बैन एक समय बंद होने के कागार पर आ गया था. वहीं इस कंपनी को बचाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ नामी हॉलीवुड एक्टर टॉप क्रूज का था.

यह किस्सा सन 1981 का है. सन 1981 में इस बांड की सेल में भारी गिरावट देखने को मिली थी. देखते ही देखते सालभर में इस बांड की बिक्री गिरकर महज 18 हजार यूनिट तक आ गई थी. कपंनी पूरे तरीके से दिवालिया हो गई थीं.

20वीं सदी की बात करें तो उस दौरान एयरफोर्स के पायलट को माउंट एवरेस्ट से भी ऊँची उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई थी. वहीं उस दौरान एयरफोर्स का कहना था कि उड़ान भरने के समय उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें लेदर की हुंडी और चश्में वितरण गए लेकिन इसके बाद भी उन्हें कुछ फायदा नहीं हुआ था.

सूरज की किरणों के कारण विमान चालक को विमान चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो रहा था, ऐसे में एक खास तरीके का चश्मा बनाया गया. इन चश्मों का काम रे यानी किरणों को बैन यानी रोकना था, इसलिए इसे रे-बैन कहा गया था , ऐसे में यह कंपनी धीरे- धीरे फेमस हो गई. सैनिकों के जरिए दुनिया भर में इसकी ब्रैंडिंग हुई और यह बांड फेमस हो गया.

रे बैन काफी नामी ब्रांड है. इस बांड के चश्में काफी अच्छे और टिकाऊ होते हैं. वहीं आज के समय इस बांड का चश्मा पहनना सभी पसंद करते हैं. जिस समय इस बांड के चश्मों की सेल में तेजी से गिरावट आ थी तब कंपनी बंद होने के कागार पर आ गई थी. वहीं इस कंपनी को बचाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ हॉलीवुड एक्टर टॉप क्रूज का था.

सन 1999 में, बॉश एंड लोम्ब ने रे-बैन को इतालवी आईवियर कंपनी लक्सोटिका को बेच दिया. आज, रे-बैन इटली और चीन दोनों में बनाए जाते हैं.

रे बैन सन ग्लासेस लगाने पर आपको बहुत ही स्मार्ट लुक मिलता है. यह ब्रांड प्रीमियम क्वालिटी और डिज़ाइन के लिए बहुत फेमस है.

रे-बैन अपने धूप के चश्मे में धातु और उच्च शक्ति वाले प्लास्टिक जैसी उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग करता है, जो उन्हें टिकाऊ और क्षति के प्रति प्रतिरोधी बनाता है. रे बैन ब्रांड के चश्मे स्टाइलिश लुक के लिए उपयोग कर्ताओं की पहली पसंद है. आंखों की सेफ्टी के लिए रे-बैन सनग्लासेस का नाम जाना जाता है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक स्टाइलिश डिजाइन मिलते हैं. यह स्टाइलिश लुक के लिए उपयोगकर्ता यूजर्स की पहली पसंद है. बिक्री में यह रिकॉर्ड तोड़ते हैं.

स्टाइलिश लुक के लिए पहली पसंद रे बैन चश्मा है. आप सनग्लासेस के लिए रे-बैन ब्रांड के चश्मे अमेजन से ओरिजिनल सनग्लास को चुन सकते हैं. यह अब तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला आईवियर ब्रांड है. यह चेहरे की सुंदरता बढ़ाता है. रे बैन गोगल में आपको ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जो आपको वैरायटी के साथ च्वॉइस के लिए अच्छा कलेक्शन देते हैं. अपनी प्रीमियम क्वालिटी और डिज़ाइन के लिए बहुत फेमस है.

रे बैन के टॉप ऑप्शन :

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

(1) 𝗥𝗔𝗬 -𝗕𝗔𝗡 𝗨𝗡𝗜𝗦𝗘𝗫 𝗜𝗥𝗥𝗘𝗚𝗨𝗟𝗔𝗥 𝗦𝗨𝗡𝗚𝗔𝗦𝗦𝗘𝗦.

रे-बैन सनग्लासेस की लिस्ट में पहले नंबर पर यह गोल्ड शेड में आने वाला सनग्लास है. इस मेन्स रे बैन सन ग्लासेस की प्रीमियम क्वालिटी को देखते हुए यूजर्स ने इसको 4.5 स्टार की रेटिंग दी है. यह वजन में हल्का मेन्स सनग्लासेस है इसलिए इसका बहन करना आसान है.

𝗥𝗔𝗬 -𝗕𝗔𝗡 𝗨𝗡𝗜𝗦𝗘𝗫 𝗜𝗥𝗥𝗘𝗚𝗨𝗟𝗔𝗥 𝗦𝗨𝗡𝗚𝗟𝗔𝗦𝗦𝗘𝗦 की कीमत 11190 ₹ है. 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ये ₹ 10069 में मिल जायेगा.

इसमें आपको गोल्ड कलर के अलावा और भी कलर के शेड मिल जायेंगे. इस रे-बैन सनग्लासेस फॉर मैन की रिम स्टाइलिश है, जो आपको बहुत ही मॉडर्न लुक देगी.

(2) 𝗥𝗔𝗬 𝗕𝗔𝗡 𝗖𝗛𝗥𝗜𝗦 𝗥𝗘𝗖𝗧𝗔𝗡𝗚𝗨𝗟𝗔𝗥

इस रे-बैन सनग्लासेस का ब्लैक फ्रेम, लाइट ग्रे ग्रेडिएंट डार्क ग्रे लेंस 100% यूवी से सुरक्षाा देता है जिससे आंखों को आराम मिलता है. इस रे बैन

सनग्लT फॉर मेन की पॉपुलैरिटी की एक वजह यह भी है कि यह एक ऐसा स्टाइल है, जो हर किसी पर अच्छे से सूट कर स्टाइलिश लुक देता है.

Ray-Ban Men Gradient Square

Sun Glasses की कीमत ₹ 10090 है.

इसे पहनने के लिए आपको अलग से कोई खास स्टाइलिंग नहीं करती पड़ती है. यह हर ड्रेस और हर माहौल में फिट बैठता है. इस पर 2 साल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वारंटी मिलती है.

(3) 𝗥𝗔𝗬-𝗕𝗔𝗡 𝗨𝗩 𝗣𝗥𝗢𝗧𝗘𝗖𝗧𝗘𝗗 𝗥𝗢𝗨𝗡𝗗 𝗨𝗡𝗜𝗦𝗘𝗫 𝗦𝗨𝗡𝗚𝗟𝗔𝗦𝗦𝗘𝗦.

मेंस के साथ इस रे-बैन सनग्लासेस को विमेंस भी कैरी कर सकती हैं। इसमें 52 मिमी लेंस की चौड़ाई, 23 मिमी ब्रिज की चौड़ाई और टेम्पल की लंबाई 145 मिमी दी गयी है.

Ray-Ban Unisex Gradient Irregular Sunglasses

ग्रे लेंस और गनमेटल फ्रेम में आने वाले Men’s Rayban Sunglass को यूजर्स ने पसंद किया है और 4.5 स्टार की रेटिंग भी दी है. इसमें आपको ग्रे लेंस के अलावा और भी फ्रेम स्टाइल और कलर के ऑप्शन मिल जायेंगे, जिनको आप पसंद के अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं. Ray-Ban Sunglasses Price: Rs 12690.

(4) 𝗥𝗔𝗬-𝗕𝗔𝗡 𝗨𝗡𝗜𝗦𝗘𝗫 𝗨𝗩 𝗣𝗥𝗢𝗧𝗘𝗖𝗧𝗘𝗗 𝗚𝗥𝗘𝗘𝗡 𝗟𝗘𝗡𝗦 𝗦𝗤𝗨𝗔𝗥𝗘 𝗦𝗨𝗡𝗚𝗟𝗔𝗦𝗦𝗘𝗦.

Ray-Ban Unisex UV Protected Green Lens Square Sunglasses दमदार स्टाइल के लिए आप इस रे-बैन सनग्लास को ऑर्डर कर सकते हैं. यह ग्रीन लेंस और ब्लैक फ्रेम के साथ आता है, जो आंखों को धूल-मिट्टी से बचाता है. साथ ही UV रेज़ से आंखों को सेफ रखता है.

Ray-Ban Unisex UV Protected Green Lens Square Sun glasses – 0RB2140

₹11,190 – 10% = ₹10,069.00

इस सन ग्लासेस रे बैन के साथ आपको केस और कपड़ा मिलता है, जिसमें आप सनग्लास को सेफ रख सकते हैं. यह चश्मा आपके चेहरे को सूट करेगा और मॉडर्न लुक देगा. इसको आप ट्रेवलिंग के दौरान ले जा सकते है.

Ray-Ban Sunglasses Price: Rs 11190.

(5) 𝗥𝗔𝗬-𝗕𝗔𝗡 𝗨𝗡𝗜𝗦𝗘𝗫 𝗦𝗤𝗨𝗔𝗥𝗘 𝗦𝗨𝗡𝗚𝗟𝗔𝗦𝗦𝗘𝗦.

स्टाइलिश लुक और मजबूत फ्रेम के लिए ये जाना जाता है. यूवी प्रोटेक्टेड रेज़ के साथ आने वाले इस Ray Ban Goggles को आप सर्दी हो या गर्मी, हर सीजन में कैरी कर सकते हैं. यह 70% तक हानिकारण किरणों को रोक कर, आंखों को सेफ रखता है.

इसकी मेटल फ्रेम ब्राउन कलर के लेंस और फ्रेम के साथ आती है, जिसमें फुल रीम मौजूद है. मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के लिए 2 साल की वारंटी दी गयी है. इनकी कम्फर्टेबल फ्रेम कानों पर चुभती या लगती नहीं है. Ray-Ban Men’s Rayban Sunglass Price: Rs 5669 है.

***************************************************************************************************************

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *