एक सौ एक गरीब बच्चों की ” माँ ” समाज सेविका सौ. नीलम तेली जैन. II – Part – 88

neelam teli 2

समाज सेविका नीलम तेली जी की ये स्कूल खास इसीलिए है कि ये स्कूल मिरा भाईंदर शहर क्षेत्र के नवनिर्माण बिल्डिंगो मे काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को मुफ्त मे शिक्षा प्रदान करके देश और जनहित मे साक्षरता अभियान चलाकर मानवता का कार्य कर रही है.

आज मिरा भाईंदर की अनेक नामी स्कूल डोनेशन के प्रकोप से बदनाम है ऐसे मे श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल रेगिस्तान मे मीठे पानीका कुआ समान है. शिक्षा से ही देश और दुनिया की प्रगति होती है. आजके शिक्षित बच्चे कलके भारत का शिल्प कार नव निर्माता है.

नीलम जी की श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल ने अपने विद्यार्थियों का महा नगर पालिका की स्कूल मे दाखिला दिलवाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था. हाल मे स्कूल मे 100 से ज्यादा बच्चे अध्ययन कर रहे है. उससे पहिले 28 और बादमे 7 विद्यार्थी को मिलाकर 35 विद्यार्थीका महा नगर पालिका की स्कूल नंबर 30 मे दाखिला ( admission ) दिलवाया गया. ओर 8 – 9 कलास मे सेकेंडरी स्कूल मे 5 बच्चों का दाखिला हुआ हे जिसकी न्यूज़ पत्रकार बंधु ओने अपने पत्र एवं न्यूज़ चैनल मे उजागर की थी.

श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल ” शांति सेवा फाउंडेशन ” (रजि.) के अंतर्गत चलाई जा रही है. और विगत पांच साल से यह स्कूल नवनिर्माण ईमारत स्थित साक्षरता अभियान चला रही है. श्रेष्ठम स्कूल को प्रिंसिपल श्रीमती पूनम प्रसाद मैडम , मीस्टर अक्षयजैन, सिद्दू धानुका, शुभम धानुका श्रीमती केना दोशी , श्रीमती सीमा शाह, श्रीमती दीपा गांधी, श्रीमती शोभा बंग, जिनल शाह , भरत शाह, भरत सुराणा, राहुल गणेश, राहुल आदि कई लोगोका साथ और सहकार मिला हुआ है.

शांति सेवा फाउंडेशन संस्था के सचिव श्री प्रकाश भाई शाह, वाईस प्रेजिडेंट श्री राजेश पुनमिया जैन, युवा अध्यक्ष श्री संदीप लोहार जी, महा सचिव श्रीमती मेघना सेन, मिस कंचन चौधरी, ट्रस्टी श्री महेंद्र भाई पुरोहित श्री नरेंद्र शर्मा तथा संस्था के मार्गदर्शक के रूपमें पत्रकार श्री श्रवणकुमार शर्मा जी अपना कार्यभार संभाले हुए है.

संस्थापक नीलम तेली जैन का संपर्क नंबर : 9820519136. है.

Neelaim teli 3
एक सौ एक गरीब बच्चों की " माँ " समाज सेविका सौ. नीलम तेली जैन. II - Part - 88 3

हाल ही मे नीलम तेली ने बाल दिन के उपलक्ष्य मे अपनी श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल मे बच्चों के साथ एक अनोखा कार्यक्रम मनाया. जिसमे जादूगर दीप कुमार ने जादूके विविध करतब दिखाकर सभी उपस्थित लोगोंका मन मोह लिया.

बाल दिन उत्सव के कार्यक्रम मे भरोसा सेल क्राइम ब्रांच की API तेजस्वीनी शिंदे मेडम को मुख्य अतिथि के रूपमें आमंत्रित किया गया था.उनके साथ 30 अकादमी के श्री यश बियानी साहब उपस्थित थे. बियानीस एजुकेशन ग्रुप की तरफ से डेकोरेशन तथा चाह नास्ता और बच्चों को गिफ्ट दिये गये.

इस अवसर पर श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल के विद्यार्थियों ने फौजी, टोमेटो, मिर्ची, झांसी की रानी का फैंसी ड्रेस पहनकर उपस्थित सभी बच्चे और महेमानो का मनोरंजन किया.

समाज सेविका नीलम तेली जैन मिरा भाईंदर शहर मे महा महिला के रूपमें उभर रही है. उनको कई संस्था ओ द्वारा पारितोषिक मिला हुआ है. ये महिला निःस्वार्थ रूपसे जरुरीयातमंद गरीब लोगोंके लिए काम करती है.

ये महिला माँ बनके, शिक्षिका बनकर बच्चों को पढ़ाती है, नर्स बनकर तो कभी डॉक्टर की भूमिका निभाकर झोपड़पट्टियों मे मुफ्त दवाइयां बाटती है. कभी अन्नपूर्णा माता बनकर शादी, पार्टी मे बचा हुआ अच्छा खाना संग्रह करके गरीबों को वितरण करती है.

पुलिस कर्मियों के कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर रास्ता सुरक्षा अभियान मे भाग लेती है. पुलिस के नशा मुक्ति अभियान मे साथ देती है.

कैंसर पीड़ितों को सहायता करती है. आप पुलिस महिला दक्षता समिति की सदस्य है

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →