कुत्ता अपनी वफादारी के लिए जाना जाता हैं. आदि कालसे यह मनुष्य जाती का रक्षक रहा हैं. चोरी, हत्या के मामले में इसका खास उपयोय रहस्य सुलजाने के लिए किया जाता हैं. जानते हैं, कुत्ते के बारेमें रोचक तथ्य.
*** कुत्तों की कम रोशनी में देखने की क्षमता मनुष्योंसे बेहतर होती है, क्योंकि उनकी रेटिनाके पीछे एक विशेष प्रकाश परावर्तक परत होती है.
*** एक वर्ष का कुत्ता शारीरिक रूप से 15 वर्ष के मनुष्य जितना ही परिपक्व होता है.
*** मनुष्य 12,000 वर्षों से अधिक समय से कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में रखते आ रहे हैं.
*** लुंडेह्यून नस्ल के कुत्तों के पैर में 6 उंगलियां होती हैं और वे अपने कान बंद कर सकते हैं.
*** रूसियों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कुत्तों को प्रशिक्षित किया था ताकि वे अपनी पीठ पर बारूदी सुरंगें बांधकर आत्मघाती मिशन चला सकें.
*** दुनिया में कुत्तों की सबसे अधिक आबादी अमेरिका में है. फ्रांस में कुत्तों की दूसरी सबसे अधिक आबादी है.
*** टाइटैनिक के डूबने के बाद तीन कुत्ते बच गए थे, एक न्यूफाउंडलैंड, एक पोमेरेनियन और एक पेकिंगीज़.
*** अनुमान है कि अमेरिका में लगभग 1,000,000 कुत्तों को उनके मालिकों की वसीयत में प्राथमिक लाभार्थी के रूप में नामित किया गया है.
*** कुत्ते की सबसे बड़ी नस्ल आयरिश वुल्फहाउंड है.
*** दुनिया की सबसे छोटी कुत्ते की नस्ल चिहुआहुआ है.
**** पृथ्वी पर प्रत्येक कुत्ता संभवतः टोमार्कटस नामक प्रजाति से उत्पन्न हुआ है, जो एक ऐसा प्राणी जो 15 मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी पर विचरण करता था.
*** 1957 में, लाइका पृथ्वी उपग्रह के माध्यम से अंतरिक्ष में जाने वाला पहला जीवित प्राणी बन गया था.
*** बेसेंजी के नाम से जाना जाने वाला अफ्रीकी भेड़िया कुत्ता दुनिया का एक मात्र कुत्ता है जो भौंक नहीं सकता.
*** दुनिया के सबसे बड़े डॉग शो में हर साल करीबन 28,000 कुत्ते हिस्सा लेते हैं.
*** कुत्ते इंसानोंके सबसे पुराने साथियों में से हैं. अनुमान है कि करीब 15,000 साल पहले भेड़ियों के वंशजों से कुत्तों का विकास हुआ था.
*** मनुष्यों की आँखों में दो पलकें होती हैं, (1) एक ऊपरी और (2) एक निचली पलक – लेकिन कुत्तों की आँखों में तीन पलकें होती हैं. इसमें(1) ऊपरी, (2) निचली और (3) एक तीसरी पलक शामिल होती है, जिसे ” निक्टिटेटिंग मेम्ब्रेन “या ” हॉव ” कहा जाता है.
*** क्या आप जानते हैं ? डूबते हुए टाइटैनिक में कुल 12 कुत्ते थे जिनमे से 3 को बचा लिए गये थे.
*** अत्यधिक गर्मी पड़ने पर और हाँफते समय कुत्ते की सूंघने की क्षमता 40% तक कम हो जाती है.
*** क्या आपको पता है? कुत्ते भेड़ियों के ही वंशज हैं.
*** आपको जान कर हैरानी होगी की कुत्तों की आँखों में तीन पलकें होती हैं जिसमे से दो हमें दिखाई देते हैं लेकिन तीसरा पलक दिखाई नही देता है, क्योंकि यह दोनों पलकों के निचे और आँखों के कोने में मौजूद होता है.
*** ब्लडहाउंड नाम की प्रजाति के कुत्तों की सूंघने की क्षमता इतनी अधिक होती है की इन्हें कोर्ट में सबूत के तौर पर उपयोग किया जा सकता है.
*** ब्लडहाउंड कुत्ते किसी अपराधी के 300 घंटे पुराने ट्रैक्स को पहचान सकता है और यही नही उस ट्रैक को 200 किमी तक पीछा भी कर सकता है.
*** विश्व का सबसे लम्बा कुत्ता कौन सा है? Great Dane प्रजाति के कुत्ते सबसे लम्बे माने जाते हैं. वैसे तो इस प्रजाति के कुत्ते 28-30 इंच ऊँचे होते हैं लेकिन इसी प्रजाति का Zeus नाम का एक कुत्ता विश्व के सबसे ऊँचे कुत्ते का रिकॉर्ड बना चुका है इसकी ऊंचाई 44 इंच है.
*** दुनिया भर में 400 से ज्यादा कुत्तों की नस्लें पाई जाती हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी अनूठी विशेषताएं और क्षमताएं हैं.
*** कुत्ते बुद्धिमान और सीखने के इच्छुक प्राणी होते हैं. वे सैकड़ों शब्द सीख सकते हैं, जटिल आदेशों का पालन कर सकते हैं और यहां तक कि समस्याओं को हल भी कर सकते हैं.
*** कुत्तों की सूंघने की क्षमता इंसानों से लगभग 10,000 गुना ज्यादा होती है, जिससे उन्हें ट्रैकिंग, ड्रग डिटेक्शन और खोज एवं बचाव कार्यों में अमूल्य बनाता है.
*** कुत्ते न केवल हमारे शब्दों को, बल्कि हमारे भावनाओं को भी समझने में सक्षम होते हैं. वे हमारे चेहरे के हाव-भाव, शरीर की भाषा और आवाज के स्वर को पहचानकर हमारी खुशी, दुख और चिंता का अनुभव कर सकते हैं.
*** जब आपका कुत्ता आपके करीब होता है, तो उसकी दिल की धड़कन धीमी और अधिक स्थिर हो जाती है. यह बताता है कि वे आपकी मौजूदगी में सुरक्षित और आराम महसूस करते हैं.
*** कुत्तों की जीभ पर इंसानों से कम स्वाद कलिकाएं होती हैं, लेकिन उनमें वासना का पता लगाने के लिए विशेष रिसेप्टर्स होते हैं, जिससे उन्हें गंधों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनाता है.
*** कुत्तों के पंजे पर चलने का रहस्य: कुत्ते अपने पैरों के पंजों पर चलते हैं, जो उन्हें संतुलन बनाए रखने और तेजी से दौड़ने में मदद करता है. उनके पास पैर की उंगलियों के बीच झिल्ली नहीं होती है, यही वजह है कि वे तैरने में इंसानों जितने कुशल नहीं होते.
*** जब कुत्ते सांस लेते हुए एक तेज, हवा निकालने वाली आवाज करते हैं, तो इसे खुशी या उत्तेजना का संकेत माना जाता है, जिसे कुछ लोग “कुत्ते की हंसी” कहते हैं.
*** कुत्तों को छिपाऊ खेल खेलना बहुत पसंद होता है. यह उनकी शिकारी वृत्ति को उत्तेजित करता है और उनकी मानसिक तीक्ष्णता को बनाए रखने में मदद करता है.
***********************************************************************************************************