कॉमेडी का बेताज बादशाह ” जॉनी.”: Johnny Lever

Untitled design 19

संघर्ष से सिद्धि मिलती है. पुरुषार्थ से प्रारब्ध को बदला जा सकता है. ऐसा एक कलाकार जिसने जीवन गरीबी मे बिताया. संघर्ष किया. पेट पालने के लिए मुंबई की सड़को पर कभी पेन बेचकर गुजारा किया. आज वो कॉमेडी के बेताज बादशाह है. मैं बात कर रहा हूं कॉमेडी किंग जॉनी लिवर की. कॉमेडी किंग जॉनी लीवर फ़िल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने संघर्ष , अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है.

जॉनी लिवर का बचपन गरीबी में गुजरा. गरीबी के कारण उनको अपनी पढाई सातवी क्लास में ही छोडनी पडी. स्कूल छोड़ने के बाद मुंबई के रास्तो पर पेन बेचीं. पेन बेचने के लिये वें एक्टर लोगोकी मिमिक्री और बॉलीवुड गाने पर डांस किया करते थे.

उसके बाद उन्होंने 6 साल तक हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम किया. इस दौरान कंपनी प्रोग्राम में वे स्टेज पर सीनियर ऑफिसर की मिमिक्री किया करते थे. कंपनी में वो प्रसिद्ध हो गए और वर्कर लोगोने उन्हें जॉनी लिवर के नाम से पुकारना शुरु किया.

हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते हुए वो बाहर स्टेज शो भी किया करते थे और इससे उनको अच्छी खासी आमदनी भी होने लगी तो जॉनी साहब ने नौकरी छोड़ दी.

जॉनी लीवर का असली नाम जॉन राव है. उनका जन्म 14 अगस्त 1957 के दिन आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले मे हुआ था. जॉनी लिवर सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं छोटे पर्दे पर भी अपने कॉमेडी का कसब दिखा चुके हैं. जॉनी सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं. इसके अलावा वह मिमक्री आर्टिस्ट एसोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष हैं.

उनकी प्रसिद्ध फ़िल्मो मे तेजाब,

बाज़ीगर, बादशाह, सूर्य, इलाका, काला बाजार, बंद दरवाजा, किशन कन्हैया, हमला, चमत्कार, इंसानियत का देवता, रूप की रानी चोरों का राजा, मस्ती, कानून, अंजाम, मै खिलाडी तू अनाड़ी , डर ,इंडियन, सपूत ,बारूद, कुछ कुछ होता है, सिर्फ तुम ,बादशाह , हेलो ब्रदर, क्रोध, करन अर्जुन, 36 चाइना टाउन,अजनबी, यस बॉस, फ़र्ज, फ़िल्म हेरा फेरी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, चुपके-चुपके, राजा हिन्दुस्तानी, कोई मिल गया. आशिक आदि फ़िल्म का समावेश है.

caknowledge.com रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी लीवर के पास 202 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. जॉनी हर महीने करीब 1 करोड़ रुपये कमाते हैं. जॉनी के पास Audi Q7, हौंडा अकॉर्ड, टोयोटा, जैसी कई सारी लग्जरी कारें हैं. जॉनी ने साल 1984 में सुजाता से शादी की थी.

तेलगु क्रिस्चियन परिवार में जन्मे जॉनी लीवर की तीन बहने और दो भाई हैं. जॉनी का बचपन गरीबी में गुजरा.

अभिनेता का पुरा नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला हैं जिन्हें अभिनय की दुनिया में जॉनी लीवर के नाम से जाना जाता हैं. अभिनेता का पालन-पोषण मुंबई के धारावी के किंग्स सर्कल इलाके में हुआ .

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्रीज में जॉनी लीवर का कोई भी गॉडफादर नहीं था लेकिन इसके बावजूद भी जॉनी लीवर ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के बदौलत लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई और आज जॉनी लीवर की सफलता के मुकाम पर पहुंचे हैं वहां तक पहुंचने के लिए इन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है.

हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले जॉनी लीवर साहब की असल जिंदगी बहुत ही दर्द से भरी रही है और इनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब जॉनी लीवर जी अपनी जिंदगी से इतना ज्यादा हताश परेशान हो गए थे कि महज 13 साल की उम्र में आर्थिक तंगी से परेशान होकर इन्होंने अपनी जीवन लीला समाप्त करने तक का मन बना लिया था. हालांकि इन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया था.

जॉनी की मातृभाषा तेलुगु है लेकिन इसके अलावा उन्हें ओर हिन्दी, अग्रेंजी , मराठी और तुलु भाषा का भी ज्ञान हैं.

इन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर अपनी जिंदगी को बदल लिया और अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से इन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. जॉनी लीवर ने अपने मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है और आज वह बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीते हैं.

एक स्टेज शो के दौरान जॉनी लीवर पर एक्टर सुनील दत्त की नजर पड़ी और सुनील दत्त ने पहली बार जॉनी लीवर को अपनी फिल्म में ब्रेक दिया और यहीं से लीवर की किस्मत चमक उठी थी और जॉनी लीवर ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा इसके बाद जॉनी लीवर ने अपने कैरियर में एक के बाद एक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपने शानदार कॉमेडी से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉनी लीवर ने अभी तक कुल 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. और कॉमेडी की दुनिया में भी इन्होंने खूब नाम कमाया है. जॉनी लीवर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म दर्द का रिश्ता से की थी. और इन्होंने अपने करियर में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि हर तरह के किरदारों को सुंदर तरीके से निभाया है.

जॉनी लीवर को मिले पुरस्कार:

*** 1997 : सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए स्टार सीन अवार्ड (राजा हिंदुस्तानी)

*** 1998 : फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता अवार्ड (दीवाना मस्ताना)

*** 1999 : फ़िल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता अवार्ड (दूल्हे राजा)

*** 2002 : सर्वश्रेष्ठ जी सिने अवार्ड (लव के लिए कुछ करेगा)

*** 1994 हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाजीगर मनोनीत.

*** 1996 करण अर्जुन मनोनीत.

*** 1997 राजा हिन्दुस्तानी मनोनीत.

*** 2000 अनाड़ी नंबर 1 मनोनीत.

*** 2001 कुंवारा मनोनीत.

*** 2002 अजनबी मनोनीत.

*** 2003 हमराज़ मनोनीत.

*** 2004 कोई… मिल गया मनोनीत.

आईफा पुरस्कार

*** 2001 हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ

प्रदर्शन फिर भी दिल है हिंदुस्तानी मनोनीत.

*** 2002 अजनबी मनोनीत.

*** 2010 दे देना दान मनोनीत.

भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार:

*** 2018 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कॉमेडी

अभिनेता डबल हो गए हैं मनोनीत

प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स

*** 2018 हास्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ

अभिनेता हाउसफुल 2 मनोनीत.

स्क्रीन अवार्ड् :

*** 1997 सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार राजा हिन्दुस्तानी जीत गया.

*** 2002 अजनबी मनोनीत.

*** 2003 आवारा पागल दीवाना मनोनीत.

*** 2011 गोलमाल 3 मनोनीत.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →