कॉमेडी किंग कपिल का हास्य मेला.

kapil sharma show

श्री कपिल शर्मा ने दस साल मे जो नाम और दाम कमाये ऐसी सिद्धि कम लोगोंको हासिल होती है. आज भारतीय फ़िल्म बॉलीवुड फ़िल्म इंडिस्ट्रीज मे ऐसा कोई अदाकार नहीं होगा जो श्री कपिल शर्मा को नहीं जानता होगा.

अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय जैसे लगभग सभी कलाकार कपिल शो मे भाग ले चुके है. स्वाभाविक है की ऐसे प्रसिद्ध कलाकार के बारेमें जाननेकी सभी को जिज्ञाषा हो सकती है.

कपिल शर्मा शो का मालिक खुद कपिल शर्मा है. जो स्वयं निर्माता के साथ मालिक और प्रस्तुत कर्ता भी है.

कपिल शर्मा ने अप्रैल 2016 में ” द कपिल शर्मा शो ” को शुरू किया था.

कपिल अवव्वल नंबर का कॉमेडियन, टेलीविजन होस्ट,अभिनेता और फिल्म और टेलीविजन निर्माता हैं.

कपिल ने अपने प्रथम टेलीविजन कॉमेडी शो की शुभ शुरुआत ” कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और फैमिली टाइम विद कपिल से की थी. ठीक उसके बाद वे कॉमेडी नाईट विद कपिल शो को सफलता पूर्वक होस्ट कर रहे है.

कपिल शर्मा भारतीय टेलीविज़न मे घर घर फेमस हो गया है इसीलिए

बॉलीवुड के अभिनेता ,अभिनेत्री या अपनी फिल्म की प्रोमोसन के लिए कपिल के शो में आना पसंद करते है. क्योकि कपिल शो फॅमिली शो है जो हर घर मे छाया है. जिसकी पहुंच बहुत ज्यादा दर्शको तक है.

कपिल का जन्म ता : 0 2 अप्रैल 1981 के दिन अमृतसर, पंजाब प्रांत मे हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई श्री राम आश्रम सेन सेकन्डरी स्कूल अमृतसर से की थी. स्नातक की डिग्री हिंदू कॉलेज, अमृतसर से हासिल की थी. पेशे से कपिल कॉमेडियन, निर्माता, अभिनेता और गायक है. उनके करियर की Debut फिल्म ” किस किसको प्यार करूं ” (2015) है.

कपिल शर्मा के पिता जी का नाम श्री जितेंद्र कुमार पुंज एवं माँ का नाम जनक रानी है. कपिल के पिता जितेंद्र कुमार पुंज पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे. कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है जो इनके पिता के नाम से लिया गया है.

उनके पिताजी का कैंसर के कारण

सन 2004 में दिल्ली के एम्स अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. कपिल शर्मा के सिवा उनके परिवार में एक और भाई भी है जिसका नाम अशोक कुमार शर्मा है , और पुलिस में एक कांस्टेबल के पद पर कार्य कर रहे है. कपिल की एक बहन भी है जिसका नाम पूजा शर्मा है.

उनकी पत्नी का नाम गिन्नी चतरथ है.

कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 को अपनी पुरानी कॉलेज टाइम की दोस्त गिन्नी चतरथ से हुई है. कपिल एवं गिन्नी ने अपने करीबी दोस्तों के लिए दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में में अपना रिसेप्शन दिया था जिसमे क्रिकेटर युवराज सिंह और सुरेश रैना और गायक मीका सिंह और दलेर मेहंदी व भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंड्रे ज़िग्लर जैसे लोग मौजूद थे.

कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी में अब्बास-मस्तान और नवज्योत सिंह सिद्धू जैसी हस्तियां मौजूद थी.

कपिल ने अपने टीवी जगत में करियर की शुरुआत एमएच वन चैनल पर पंजाबी शो हसदे हसंडे रावो से की थी. लेकिन कपिल लोगो की नजरो में तब सुर्खियों मे आये जब वे सन 2007 में कॉमेडी रियलिटी टेलीविजन शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज लोगो को अपने जबरदस्त चुटकलों से हसांते हुए दिखे गये. तब कपिल को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज विजेता घोषित किया था.

उसके बाद कपिल गायक बनने के लिए मुंबई आये और मुंबई में उनकी किस्मत चमक उठी. उन्होंने मुंबई आके सोनी टीवी कॉमेडी सर्कस में बतौर कॉमेडियन हिस्सा लिया और कॉमेडी सर्कस शो के लगातार 6 सीजन जीते. इसके बाद कभी भी कपिल शर्मा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और धीरे धीरे वह सफलता की सीढ़ियों चढ़ते गए.

सन 2008 में वे एक बार फिर से कॉमेडी शो उस्तादों के उस्ताद में एक प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा लिया था. सन 2013 में इन्होने कलर्स पर अपने K- 9 प्रोडक्शंस के तहत अपना खुद का शो कॉमेडी नाईट विद कपिल शुरू किया.

कपिल शर्मा जी सन 2015 में श्री करण जौहर के साथ 60वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के सह-मेजबानी भी कर चुके है. कपिल टेलीविज़न गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के आठवें सीज़न के शुरुआती एपिसोड में एक अतिथि के रूप में दिखाई दिए. इसके अलावा कपिल अनुपम खेर एवं फिल्म निर्माता करण जोहर के टॉक शो – कॉफ़ी विद करण में भी दिखाई दिए थे.

कपिल शर्मा ने अपनी करियर की शुरुआत बॉलीवुड फ़िल्म जगत में मुख्य अभिनेता के तौर पर ता: 25 सितंबर 2015 में आयी फिल्म ” किस किसको प्यार करूँ ” से की थी जो एक सुपर हिट फिल्म थी. इसने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

सन 2017 में एक बार फिर से कपिल ने बॉलीवुड में अपना नसीब आजमाया. कपिल एक बार फिर 1 दिसंबर 2017 को अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आये. यह फिल्म में इशिता दत्ता और मोनिका गिल के साथ खुद कपिल द्वारा निर्मित थी. फिल्म को मुख्य रूप से पंजाब और राजस्थान में शूट किया गया था.

कपिल की फिल्म फिरंगी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह जा गिरी थी. इस फिल्म का बजट ₹ 250 मिलियन था लेकिन फिल्म ने मात्र ₹ 100-170 मिलियन का ही कारोबार किया और फ्लॉप साबित हुई थी.

कपिल के पहले शो की शुरुआत कलर्स टीवी 22 जून 2013 में हुई थी. इस शो का निर्माण कपिल की खुद के बैनर K-9 द्वारा गयी थी. कॉमेडी नाईट विद कपिल एक भारतीय फॅमिली कॉमेडी और सेलिब्रिटी टॉक शो था. बहुत जल्द यह शो भारत का नंबर वन शो बन गया था.

मशहूर पत्रिका फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें सन 2016 और सन 2017 में अपनी सेलिब्रिटी 100 की सूची में 11 वें और18 वें स्थान पर रखा था.

कपिल शर्मा एक सामान्य से मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हैं, जिनके परिवार में कोई भी कॉमेडियन नहीं है. कपिल ने अपने कॉलेज टाइम के दौरान पॉकेट मनी निकालने के लिए नाटकों का निर्देशन भी किया है. उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में कम पैसो का भुगतान मिलता था और बिना किसी भुगतान के एक कॉमेडियन के रूप में भी काम किया था. उन्होंने एक पीसीओ, एक कपड़ा मिल में भी काम किया है.

कपिल के मुताबिक, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गुण उनकी मां से आया है जो उनकी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत रही हैं. कपिल ने मात्र 20 साल के थे तब उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक थिएटर कलाकार के रूप में की थी.

एक बार शुरुआत में उन्हें ” द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3″ के ऑडिशन राउंड में रिजेक्ट कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें शो में ले लिया.और उन्होंने इस शो को जीतकर अपनी प्रतिभा साबित की थी.

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3 से मिले जीत के 10 लाख रुपयों से उन्होंने अपनी बहन की शादी की थी, जो उनके परिवार की सबसे भव्य शादी थी. शर्मा कपिल भारत के उन गिने-चुने हास्य कलाकारों में से एक हैं जिन्हें धन के मामले में फोर्ब्स पत्रिका की सूची में स्थान दिया गया है.

सोशल मीडिया के अनुसार कपिल शर्मा की कुल संपत्ति रुपयों में 70 से 80 करोड़ रूपये से ज्यादा है. कपिल शर्मा प्रत्येक एपिसोड का 60-80 लाख रूपये चार्ज करते है. कपिल शर्मा का शो कलर्स टीवी पर ता : 22 जून 2013 से शुरू हुआ था जिसका शुरूआती नाम कॉमेडी नाईट विद कपिल था.

कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर 2018 को अपनी पुरानी कॉलेज टाइम की दोस्त गिन्नी चतरथ से जालंधर, पंजाब में हुई थी. कपिल शर्मा का शो मुंबई में होता है.

शो में सामिल होने के लिऐ एक पास की जरुरत होती है. पास लेने के लिए शो से एक दिन पहले जाना पड़ता है.

यह शो दर्शको से शो में आने के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाती है.

आजतक कॉमेडी नाईट विद कपिल शो में बॉलीवुड के ज्यादातर मशहूर सभी सितारो ने उपस्तिथि दी है. जिसमे विद्या बालन , इमरान हाशमी,सोनाक्षी सिन्हा, रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी और जॉनी लीवर के अलावा कई हस्तियां भाग ले चुकी है.

इस शो के दरम्यान कपिल शर्मा की तबियत ख़राब हो जाने के कारण एपिसोड 169 को अरशद वारसी एवं एपिसोड 170 को साजिद खान द्वारा होस्ट किया गया था. ता : 25 सितंबर 2013 को, गोरेगांव के फिल्म सिटी में शो के सेट पर आग लग गई थी, जिसमे कपिल शर्मा का पूरे सेट का शो जलकर खाख हो गया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के जलने से कपिल को लगभग 20 करोड़ का नुकसान हुआ था. शो में आग के बाद बाकी के 2 एपिसोड लोनावला में स्थित “बिग बॉस” के सेट पर शूट किए गए थे.

कपिल शो के मुख्य कलाकारो के नाम :

(1) कपिल शर्मा : ( मुख्य कलाकार ) बिट्टू शर्मा / सित्तू / विभिन्न पात्र / कपिल / इंस्पेक्टर शमशीर सिंह आदि.

(2) नवजोत सिंह सिद्धू : स्थायी अतिथि के रूप में.

(3) अली असगर : डॉली शर्मा / चिंकी शर्मा , दादी के रूप में.

(4) सुमोना चक्रवर्ती : बिट्टू की पत्नी के रूप में मंजू शर्मा.

(5) उपासना सिंह : बुआ के रूप में.

(6) सुनील ग्रोवर : खैरातीलाल / गुत्थी /कपिल के ससुर / विभिन्न आदि पात्रों के रूप में.

(7) कीकू शारदा : पलक / लच्छा / पंखुड़ी /पाम/ विभिन्न पात्रों के रूप में.

(8)चंदन प्रभाकर : राजू / चड्ढा अंकल . आदि पात्र मे.

(9) सुगंधा मिश्रा : बिट्टू की भाभी/आदि विभिन्न पात्रों के रूप में.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →