200 साल पहले दुनियामे आजकी तरह हवाई जहाज, मोटर वाहन आदि यातायात के साधन विकशित नहीं हुए थे. समुद्र किनारे के नजदीक रहने वाले अधिक लोग आवाजाही के लिये खाड़ी या नदी मे छोटी सी नाव, पड़ाव या दूंगी का उपयोग करते थे. देश के जमीनी भागो मे लोग बैलगाडी या घोड़ागाड़ी का इस्तेमाल करते थे. लंबी दुरी के लिये लोग बड़े ” समुद्री जहाज ” का उपयोग करते थे. क्रिस्टोफर कोलंबस, वास्को डी गामा इसके प्रमाण है.
उस जमाने मे समुद्री डाकू, लुटेरों का दहशत था. जो आतेजाते व्यापारी जहाजों को गेरकर बेहरहमी से खूनखराबा करके जहाज के कीमती सामान को लूट लेते थे. समुद्री लुटेरों का इतिहास कोई आजका नहीं है. दुनिया के इतिहास मे हजारों साल पहले से इसका प्रमाण मिलता है.
आर्किमिडीज़ ने सेराक्यूस पर आक्रमण करने वाले तथा समुद्री लुटेरों का आंतक देखते हुए एक दर्पण का आविष्कार किया था. जिसके अंतर्गत जहाजोंको जलाने के लिए एक साथ संग्रहित किये गए दर्पणों को एक परवलय परावर्तक के रूप में प्रयोग किया था. जो आग से शत्रु के जहाजों को वही पर नष्ट कर देता था.
यह उपकरण को ” आर्किमिडीज़ की उष्मा किरण ” कहा जाता है,इसका उपयोग लक्ष्य जहाज पर सूर्य के प्रकाश को फोकस करने के लिए किया जाता था, जिससे वहां पर अग्नि, गरमी से प्रज्जवलित होकर जहाज को जला देती थी.
आर्कमिडीज भलि भाति जानता था कि लकड़ी को जलाने के लिये अपने ज्वलन बिंदु तक पहुंचना जरुरी होता है, जो लगभग 300 डिग्री सेल्सियस तक यांनी (570 डिग्री फारेनहाइट ) होता है. उसके बादमे आजतक दुनिया के कई देशोंने इसका उपयोग किया है.
समुद्री डाकू की बात चली है तो समुद्री लुटेरों की लिस्ट में एक मशहूर महिला चिंग शिह का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. जो सन 1775 में पैदा हुई थी, वह पेशा से वेश्या थी. उसने मशहूर समुद्री डकैत झेंग यी से शादी की थी. और आगे चलकर वो भी डकैत बन गई. ” चिंग शिह ” के गिरोह में कुल 1800 छोटे बड़े जहाज थे. वो 20 हजार से लेकर 40 हजार लोगों की मालकिन थी.
अपने पति की मौत के बाद पूरी जिम्मेदारी उसीपर आ गई थी. उसने पूरा काम संभाल लेने के बाद झेंग यी के भतीजे से शादी कर के पूरा साम्राज्य को अपने हाथो में ले लिया था. चीन के इतिहास में चिंग शिह सबसे बड़ी समुद्री लुटेरे के तौर पर जानी जाती है, जिसे इंग्लैंड की नौसेना, पुर्तगालियों की नौसेना के साथ ही चीनी नौसेना भी नहीं हरा पाई थी. चिंह शिह ने सन 1810 में उनकी पूरी फौज के साथ स्वेच्छा से आम जीवन जीने आत्मसमर्पण कर लिया था.
समुद्री डाकू के उपर अंग्रेजी मे अनेकों फ़िल्म बनी है. पाश्चात्य फ़िल्म इंडस्ट्रीज का समुद्री डाकू विषय बड़ा ही पसंदीदा रहा है. ( Pirates of the Caribbean) पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन काल्पनिक एडवेंचर फिल्मों की श्रृंखला है.
यह समुंदर के लुटेरे की रोमांचकारी फिल्मों की एक श्रृंखला है जो गोर वर्बिन्सकी द्वारा निर्देशित, टेड इलियट व टेरी रोज़ियो द्वारा लिखित और जेरी ब्रुखिमर द्वारा निर्मित है.
जमीनी डाकुओकी बात करें तो चंबल घाटी के डाकू भी समुद्र डाकुओकी तरह ही है.
आज भी आंतकवादी लुटेरों की कमी नहीं है. जमाना बदला है, तरीके बदले है. पहले समुद्र मे सक्रिय थे, जो समुद्री डाकू कहलाते थे आज हवाई जहाज को अपहरण करते है. जो अपहरणकारी कहलाते है.
——-====शिवसर्जन ====——