सालों पहले नगर निगम ने शहर के विकास योजना में जगह आरक्षित कर दी थी. ठाणे जिला के कलेक्टर महोदय ने भी इस जमीन को एनएमसी को हस्तांतरित कर दिया था. सेनापति श्री नरवीर चिमाजी अप्पा के स्मारक के साथ यहां पर एक उद्यान, फव्वारा और अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों की योजना बनाई गई थी. उसके बाद आज यहां स्मारक और उद्यान का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
स्मारक के लिये सीमेंट कंक्रीट का प्लेटफार्म तैयार किया गया था. जहां पर सेनापति नरवीर चिमाजी अप्पा की एक घुड़सवारी वाली प्रतिमा खड़ी की गई है. यहां प्रतिमा निर्माण के लिए पुरातत्व विभाग ने सन 2004 में एन एम सी को अनुमति दे दी थी. इसके मूर्तिकार श्री विजय शिरवाडकर को चिमाजी अप्पा की घुड़सवार वाली प्रतिमा बनाने का काम भी दिया गया था.
इस प्रतिमा के डिजाइन को कला निदेशालय द्वारा अनुमोदित किया गया था. इसके बावजूद, स्मारक का काम रुका पड़ा था . सभी विभागों की अनुमति मिलनेके बाद यह प्रस्ताव ठाणे कलेक्ट्रेट में अटका पड़ा था. बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट ने नगर निगम को विभिन्न दस्तावेजों को पूरा करने के लिए कहा था.
आखिरकार स्मारक निर्माण तो हो गया. मगर उद्घाटन की राह देख रहा है. गुरुवार तारिख : 7 अप्रेल 2022 के दिन ठाणे जिला के वर्तमान जिलाधिकारी श्री राजेश नार्वेकर साहब ने उत्तन चौक डोंगरी स्थित विध्यमान किला जंजिरे धारावी की मुलाक़ात की. इस अवसर पर सांसद श्री राजन विचारे, विधायक श्रीमती गीता जैन, मिरा भाईंदर महानगर पालिका के आयुक्त दिलीप ढोले, अपर तहसीलदार नंदकुमार देशमुख, सिटी इंजीनियर शिवाजी बारकुण्ड, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर दीपक खांभीत, असिस्टेंट कमिश्नर कविता बोरकर, डिप्टी इंजीनियर सतीश टंडेल, ट्री अथॉरिटी हंसराज मेश्राम, और मिरा भाईंदर नगर पालिका सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारी उपस्थितीत थे.
किले का जायजा लेनेके बाद माननीय जिलाधिकारी नार्वेकर ने आश्वासन देते हुए कहा कि किले को सुंदर पर्यटक स्थल बनाने की तमाम कोशिश की जायेगी और किला स्थल के विकास के लिए पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराई जायेगी.
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ समाज सेवक व पूर्व म्युनिसिपल कॉर्पोरेटर श्री रोहित सुवर्णा के मार्गदर्शन मे स्थानीय किला जतन समिति के कर्मठ कार्यकर्त्ता कई महीनोंसे स्वयं श्रमदान करके किला परिसर की साफ सफाई मे लगे हुए है.
व्यवस्थापक समिति मे अध्यक्ष श्री श्रेयस सावंत, कार्यकारणी समिति मे कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मयूर ठाकुर , जनरल सेक्रेटरी श्री रोहित सुवर्णा जी, कोषाध्यक्ष श्री दादासाहेब पाटील, अन्य कार्यकर्त्ता ओमे श्री निखिल पाटील, श्री राहुल पानपट्टे, भाविका प्रसाद म्हात्रे, मोनिका म्हात्रे, दर्शना म्हात्रे, प्रशांत म्हात्रे, पवन राउत, सुमेश चंद्रेश , हेज़ल सुवर्णा , सुनील पिल्लाई, ललित यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता रामदास पूजारी, प्रमोद मयेकर , प्रतिक कांबले, सार्थक हितेश भोईर आदि सामिल है इसमे से अधिकांश कार्यकर्ता कॉलेज के विद्यार्थी है.
जंजीरे धारावी किले का विकास होते देखकर ” जंजीरे धारावी किला जतन समिति ” के सभी कार्यकर्त्ताओ की ख़ुशी आसमान छु रही है. इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने मे
युवा प्रतिष्ठान आगरी कोली विकास समिति राई गांव तथा सिटीजन फ्रंट कार्यकर्त्ता ओका सहरानीय योगदान रहा है. समिति ने सलाहकार श्री दीपक भंडारी तथा श्रीमती पूर्णिमा काटकर का विशेष आभार प्रदर्शित किया है.
ता : 06/03/2022 के दिन धारावी किला जतन समिति – भाईंदर के युवा उत्साहित कार्यकर्त्ता द्वारा वरिष्ठ समाज सेवक श्री रोहित सुवर्णाजी के मार्गदर्शन में उत्तन डोंगरी धारावी किले स्थित एक दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया था.
उल्लेखनीय है की ता : 6 मार्च 1739 के दिन मराठाओने पुर्तगाल से धारावी किला को जीत लिया था. अतः जतन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दिन मराठाओ को आदरांजलि देने के लिए तथा विजय दिन की खुशीमे यहां दीपोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया था.
उत्तन चौक गांव धारावी स्थित नव निर्माण किया गया नरवीर श्री चिमाजी अप्पा स्मारक व पार्क का लोकार्पण विधी कर्यक्रम अब भी रुका पडा है.
सर्वे नंबर : 7. वाया डोंगरी – तारोड़ी भाईंदर (प) में नव निर्माण किया गया सेनापति नरवीर श्री चिमाजी अप्पा का ” अश्वरुद्ध स्मारक ” तथा स्थानीय शिव सेना आमदार सौ : गीता भरत जैन के आमदार निधि 2020 – 21 से बनाया गया ओपन जिम का उद्घाटन समारोह की प्रतीक्षा कर रहा है.
जंजीरे धारावी किले के विकास के लिए माजी मुख्यमंत्री श्री उद्धव जी ठाकरे ने 10 करोड़ रुपिया तथा मिरा भाईंदर महानगर पाकीका ने अपने 2022-23 के बजट मे 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
अब स्मारक का उद्घाटन कब ? ये यहांकी जागरुक जनता प्रश्न पुछ रही है. इस संदर्भ मे समाज सेवक श्री रोहित सुवर्णा ने हमें बताया की अब भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फारेस्ट का एक NOC पेंडिंग है
——=== शिवसर्जन ===——