सोने का नाम सुनते ही हमें रावण की सोने की लंका याद आती है. मगर क्या आप जानते है ? कि रावण से पहले ये सोना किसके पास था ? हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण के अनुसार रावण की लंका पहले , उनके भाई ” कुबेर ” की थी. जब रावण विश्व विजय पर निकला तो उसने अपने भाई कुबेर को हराकर सोने की लंका तथा पुष्पक विमान पर अपना कब्जा जमा लिया. और सोना उनकी मालकी का हो गया था.
सोना श्रृंगार के आभूषण बनाने में उपयोग किया जाता है. या निवेश के उदेश्य से संग्रह किया जाता है. महिलाओं का ये पसंदीदा ज़ेवर है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार भारत सन 2015 में दुनिया का सबसे ज्यादा सोना उपभोग करने वाला देश बन गया था. इससे पहले यह रुतबा सन 2014 में चीन के पास था.
दुनियाभर में निकाले जाने वाले सोना का 49 फीसदी हिस्सा ज्वैलरी निर्माण के उपयोग में लाया जाता है. आप को बता दु कि गोल्ड ज्वैलरी के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. सन 2010 में भारत के ज्वैलरी बाजार के पास कुल 822 टन सोना था.ये भी जान लो की सोने की ज्वैलरी के मामले में भारतीय महिलाएं 19,841 टन सोने का मालिकाना हक रखती हैं. चीन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया दुनिया के तीन सबसे बड़े सोना उत्पादक देशों में से हैं. ये तीनों देश मिलकर विश्व का एक तिहाई सोना उत्पादित करते हैं.भारत में सोनेकी खदान कई जगह है. कर्नाटक भारत में सबसे बड़ा सोने का उत्पादक राज्य है. यहां से पूरे देश का करीब 88.7 फीसदी सोना निकाला जाता है. यहां कोलार, धारवाड़, हसन और रायचूर जिलों से सोना निकाला जाता है. माना जाता है कि कर्नाटक में करीब 17 लाख टन सोने के कच्ची धातु का भंडार है.
भूवैज्ञानिकों ने भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके सोनभद्र जिले में करीब 3,350 टन (अनुमानित मात्रा) सोने की खान खोज निकाली है. शुद्ध सोना चमकदार आकर्षक पिले रंग का होता है.सोना धातु बहुत कीमती है और प्राचीन काल से सिक्के बनानेब तथा आभूषण बनाने एवं धन के संग्रह के लिये प्रयोग किया जाता है. विश्व में सबसे बड़ा सोने का टुकड़ा ऑस्ट्रेलिया में मध्य विक्टोरिया प्रांत मोलिगल में सन 1869 में पाया गया था. इसका वजन 2,316 ट्रॉय औंस यानी करीब 158 पाउंड था. इसे उस वक्त वेलकम स्ट्रेंजर नाम दिया गया था.
धरती का 80% सोना अभी भी जमीन के नीचे ही दबा है. समुंद्र में इतना सोना है कि अगर सारा निकाल लिया जाए तो हर इंसान के पास लगभग 4 किलो सोना होगा. जानकारी के लिये बता दु कि सोना और काॅपर दो ऐसी धातु है जो पूरी दुनिया में सबसे पहले खोजी गई थी. आज से करीब 5,000 साल पहले इसका आविष्कार हो चूका था.
स्वर्ण निकालने की पुरानी विधि में चट्टानों की रेतीली भूमि को छिछले तवों पर धोया जाता था. स्वर्ण का उच्च घनत्व होने के कारण वह नीचे बैठ जाता था और हल्की रेत धोवन के साथ बाहर चली जाती थी.
सोनेका उपयोग औषधियों में भी किया जाता है. आपने सोना चांदी च्यवनप्रास का नाम तो जरूर सुना होगा. सोने से अर्थराइटिस के मरीजों का इलाज किया जाता है. अमेरिका में सोने का केमिकल लिक्विड फॉर्म में बना कर अर्थराइटिस के मरीजों के मांसपेशियों में इंजेक्शन के तौर पर किया जाता था जिसमें कि 10 से 7 केस सफल भी हुए थे.
एक सर्वेक्षण के अनुसार समुद्र के हर घन मील में 25 टन सोना है. जो कि महासागरों में लगभग 10 अरब टन सोने का टोटल है. लेकिन फिलहाल, इसे जानने के लिए कोई भी इकोनॉमिक तरीका नहीं है.
सोनेके बारेमें कुछ रोचक बातें :
*** सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है. सोना 10, 12, 14, 18, 22 और 24 कैरेट का हो सकता है.
*** सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. कैरेट शब्द का जन्म कैरोब के बीज से हुआ है, जिसका इस्तेमाल मिडिल ईस्ट में हल्की वस्तुएं तोलने के लिए किया जाता था. इसके हर एक बीज का वजन करीब 200 ग्राम होता था.
*** भारतीय महिलाओं के पास दुनिया का लगभग 11% सोना है. ये सोना अमेरिका, स्विट्जरलैंड और जर्मनी जैसे देशो के कुल सोने से भी ज्यादा है.
**- वैज्ञानिको का मानना है कि सोना सिर्फ धरती पर ही नही बल्कि बुध, मंगल और शुक्र ग्रह पर भी मिल सकता है.
*** ऐसा नही है कि सोना सिर्फ दुनिया के कुछ देशो से निकलता है बल्कि धरती के हर महाद्वीप से सोना निकाला जा चुका है.
*** आप जानते हैं सोना हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है सोने के गहने पहनने से त्वचा की डेड सेल्स खत्म हो जाती हैं.
*** पूरी दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खपत्त भारत में होती है लेकिन दुनिया के कुल सोने के उत्पादन का केवल 2% ही भारत में होता है.भारत में ज्यादा सोना मैसूर स्थित कोलार की खानों से, सिक्किम राज्य और बिहार के मानसून और सिंहभूम जिले से निकलता है.
*** शुद्ध सोना इतना मुलायम होता है कि हम इसे हाथ से भी मोड़ सकते है. 1 तोला (10 ग्राम) सोने से एक बाल जितनी मोटाई की 5400 फीट (1.6 किलोमीटर) लंबी तार बनाई जा सकती है.
*** सोने को खाया भी जा सकता है. कुछ एशियाई देशों में सोना फलों, जैली, स्नैक्स, कॉफी और चाय में डाला जाता है. 15वीं शताब्दी से ही यूरोपियन लोग डैंजिगर गोल्डवॉशर और गोल्डश्लैगर जैसी शराब में सोने की पत्ती भी रखते आ रहे हैं. आपने सोना चांदी च्यवन प्रास का नाम तो अवश्य सुना होगा.
+++ 24 कैरेट गोल्ड 1063°C पर पिघल जाता है. यह बिजली का भी बहुत अच्छा सुचालक है.
भारत की सबसे अधिक मात्रा में खपत होने वाली वस्तुओं में सोना प्रमुख है. देश में परिष्कृत सोने का कुल अनुमानित भंडार लगभग 10,000 टन से अधिक है जिसमें सबसे अधिक मात्रा आभूषण के रूप में संग्रहित सोने की है.कोलार गोल्ड फील्ड, हुत्ति गोल्ड फील्ड और रामगिरी गोल्ड फील्ड सबसे महत्वपूर्ण गोल्ड फील्ड्स हैं.
” साप्ताहिक हिंदुस्तान ” पत्रिका के ता : 06 नवम्बर 1983 के अंक अनुसार सन 1942 मे पंजाब के कृष्णपाल शर्मा ने ऋषिकेश में पारे के उपयोग करके लगभग 100 तोला सोना बनाया था. बताया जाता है की उस वक्त वहां पर श्री महात्मा गांधी, उनके सचिव महादेव भाई देसाई और युगल किशोर बिड़ला आदि मान्यवर उपस्थित थे.इस घटना की पुष्टि बिड़ला मंदिर में लगे शिलालेख से मिलती है.
सोना बनाने की विद्या को ” हेमवती विद्या ” कहा जाता है. विक्रमादित्य के राज्य में रहने वाले ” व्याडि ” नामक एक व्यक्ति ने सोना बनाने की विधा जानने के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी थी. तारबीज और हेमबीज पदार्थमे से भी चांदी और सोने का निर्माण कर लिया करते थे. इसी विद्या को ” हेमवती विद्या ” के नाम से जाना जाता है.
बताया जाता है कि, सपने में जिस जगह पर पानी में कमल, शंख और कलश बहते दिखाई दें तो आपको उस जगह से गड़ा धन मिल सकता है.
सोना एक धातु और तत्व है. शुद्ध सोना चमकदार पीले रंग का होता है जो कि बहुत ही आकर्षक रंग होता है. यह धातु बहुत कीमती है और प्राचीन काल से सिक्के बनाने आभूषण बनाने और धन के संग्रह के लिए प्रयोग की जाती रही है. 2500 वर्ष पूर्व सिंधु घाटी की सभ्यताकाल में स्वर्ण का उपयोग आभूषणों के लिए हुआ करता था. उस समय दक्षिण भारत के मैसूर प्रदेश से यह धातु प्राप्त होती थी.
*** सोना 5000 ईसा पूर्व तांबे के साथ मनुष्य द्वारा खोजी गई पहली धातुओं में से एक है.
*** पृथ्वी पर सोने का निर्माण उल्कापिंडों से हुआ था.
*** सोना शब्द पुराने अंग्रेजी शब्द जियोलु से आया है., जिसका अर्थ होता है पीला.
*** सोना एकमात्र धातु है जो पीला या सुनहरा है, लेकिन इसके बाद ही वे अन्य रसायनों के साथ ऑक्सीकरण या प्रतिक्रिया करते हैं.
*** सोने के लिए तत्व प्रतीक Au है.
*** सबसे महंगा सोने का सिक्का 1933 का डबल ईगल था, जो 2002 में 7.59 मिलियन डॉलर में बिका.
*** सोना बेहद नमनीय है.सोने का एक औंस (लगभग 28 ग्राम)है.
*** एक सोने के धागे को 5 मील (8 किलोमीटर) लंबा खींचा जा सकता है.
*** सोने की बहुत पतली चादरें हरे नीले दिखाई दे सकती हैं.
*** सोना एक घनी भारी धातु है इसे आमतौर पर गैर विषैले माना जाता है.
*** दुनिया की सबसे गहरी सोने की खदान दक्षिण अफ्रीका में है. यह 2.5 मील गहरी है.
*** शुद्ध तात्विक सोना 24 कैरेट है. जबकि 18 कैरेट सोना 75 प्रतिशत शुद्ध सोना है. 14 कैरेट सोना 58.5 प्रतिशत शुद्ध सोना है. 10 कैरेट सोना 41.7 प्रतिशत शुद्ध सोना है.धातु के बचे हुए हिस्से का आमतौर पर सोने के गहनों और वस्तुओं में इस्तेमाल किया जाता है आइटम में धातु का मिश्रण भी हो सकता है जैसे प्लैटिनम, तांबा, पैलेडियम, जस्ता, निकल, लोहा और कैडमियम.
*** सोने का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल वायरिंग, दंत चिकित्सा, इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा, विकिरण परिरक्षण, और ग्लास को रंगीन करने के लिए किया जाता है.
*** 1 ग्राम सोने को हथौड़े से पीटकर 1 वर्ग मीटर की चादर पर गिराया जा सकता है.
*** सोने के बुलियन सिक्के का वजन 1 ट्रॉय औंस होता है जो 31.103 ग्राम के बराबर होता है.
*** एक घन फुट सोने का वजन लगभग 1,187 पाउंड (आधे टन से अधिक) है.
*** सोने को मूल्य भंडार के रूप में माना जाता है और मुद्रा के रूप में उपयोग किया जाता है.
*** दुनिया में सबसे अधिक सोना रखने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है जहां 8,133.5 टन है
महिलाओ की पहली पसंद ” सोना.”
सोना महिलाएं एवं राजा महाराजाओ का पसंदीदा आभूषण है. महिलाएं इसको विविध प्रकारके दागिना बनाकर पहनती है तो राजा महाराजा उसे मुकुट, कुंडल, गलेका हार, अंगूठी आदि बनाकर पहनते है.
आजसे करीब 740 साल पहले अफ्रीका में पैदा हुआ दुनिया का सबसे अमीर आदमी राजा मनसा मूसा इतना रईस था की वो गरीबों में खूब सोना बाटता था. मनसा मूसा माली साम्राज्य का राजा था. कहा जाता है कि जब उसने हज की यात्रा की, तब उसके काफिले में 80 ऊंट शामिल थे, जिसमें से हर एक लगभग 136 किलो सोने से लदा होता था. फिर जिस इलाके से उसका काफिला गुजरता, वहां दिखने वाले भिखमंगों में मूसा सोने के सिक्के बांट देता था.
द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी सोने की थी. नगर में विशालकाय सभा मंडप था. समुद्री व्यापार के लिए बंदरगाह भी था. कहा जाता हैं कि शहर में सोना, रजत और रत्नों के साथ 7,00,000 महल थे. इसके अलावा वनस्पति उद्यान और झील भी थी.
विक्रमादित्य के राज्य में रहने वाले ‘व्याडि’ नामक एक व्यक्ति ने सोना बनाने की विधा जानने के लिए अपनी सारी जिंदगी बर्बाद कर दी थी . कहा जाता है कि ये वे पदार्थ हैं जिनसे कीमियागर लोग सामान्य पदार्थों से चांदी और सोने का निर्माण कर लिया करते थे. इस विद्या को ‘हेमवती विद्या’ के नाम से भी जाना जाता है.
रसविद्या, मध्यकालीन भारत की किमियागारी की विद्या है जो दर्शाती है कि भारत भौतिक संस्कृति में भी अग्रणी था. भारत में केमिस्ट्री के लिये “रसायन शास्त्र”, रसविद्या, रसतन्त्र, रसशास्त्र और रसक्रिया आदि नाम प्रयोग में आते थे। जहाँ रसविद्या से सम्बन्धित क्रियाकलाप किये जाते थे उसे रसशाला कहते थे. इस विद्या के मर्मज्ञों को रसवादिन् कहा जाता था.
सोनेके बारेमे कुछ रोचक बातें :
*** सोने की खोज के बाद से पृथ्वी से लगभग 88,000 टन सोने का खनन किया गया है.
*** बिजली का एक बड़ा संवाहक होने के नाते सोने का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक केबल जैसे ऑडियो, वीडियो और यूएसबी केबल में किया जाता है.
*** गोल्ड टोनर्स का उपयोग फोटोग्राफी में कुछ रंगों को बदलने या उनकी स्थिरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है.
*** भारत दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है.हर साल आयोजित होने वाली 10,000 पारंपरिक भारतीय शादियों के लिए स्वर्ण भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा खरीदा जाता है.
*** मनुष्यों द्वारा लगभग 161,000 टन सोने का खनन किया गया है.
*** पृथ्वी का लगभग 80% सोना अभी भी भूमि में दफन है.दुनिया के महासागरों में कुल 10 बिलियन टन सोना होने का अनुमान है.
*** सोने का गलनांक 2,063 डिग्री फ़ारेनहाइट है.
*** सोने के एक औंस को 100 वर्ग फुट को कवर करने वाली शीट में पीटा जा सकता है.
*** सबसे भारी आधुनिक सोने का बुलियन सिक्का ऑस्ट्रिया का फिलहारमोनिक है.
*** ओलंपिक स्वर्ण पदक 1912 तक शुद्ध सोने के थे.
***: सोने का एक औंस 60 मील लंबे तार में खींचा जा सकता है. दुनिया के सोने का दो तिहाई हिस्सा दक्षिण अफ्रीका से आता है.
*** दक्षिण एशियाई गहने आम तौर पर पश्चिमी गहने की तुलना में अधिक शुद्ध होते हैं, जिसमें 14 कैरेट के बजाय 22 कैरेट सोना शामिल होता है.
*** सन 1848 के बाद से अब तक इस्तेमाल किए गए सभी सोने का 90 प्रतिशत से अधिक खनन किया गया है.
***:दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें गोल्ड से डर लगता है इस डर को ऑरोफोबिया कहते है.
*** युकेलिप्टस (जिसे हम सफेदे का पेड़ भी कहते है) की पत्तियों में भी सोने के कण मौजूद होते है.
*** यदि इंजेक्शन के द्वारा सोने को बाॅडी में डाल दिया जाए तो यह कैंसर से लड़ने में मदद करता है और जोड़ो को भी मजबूत बनाता है यह 10 में से 7 लोगों पर असर करता है.
*** अब तक सोने का सबसे बड़ा टुकड़ा 5 फरवरी 1869 को आॅस्ट्रेलिया में मिला था. यह लगभग 69 किलो का शुद्ध सोने का टुकड़ा है. यह जमीन से केवल 2 इंच नीचे मिला था.
*** दुनिया में सबसे अधिक सोना निकालने वाली कंपनी का नाम है बैरिक गोल्ड. यह कनाडा की कंपनी है और इसका कारोबार ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका और अफ्रीका में फैला हुआ है.
*** आपको पता हैं हमारे शरीर में लगभग 0.2 मिलीग्राम सोना होता है इसमें से ज्यादातर हमारे खून में होता है.
*** दुनिया का सबसे बड़ा सोने का बिस्किट 250 किलो का है. जिसका साइज 45.5 से मी × 22.5 से मी हैं.
*** अंतरिक्ष यात्रियों का हेलमेट बनाने में गोल्ड का इस्तेमाल होता है. गोल्ड सूर्य से आने वाली खतरनाक किरणों को रिफ्लेक्ट कर देता है और हेलमेट को अंदर से ठंडा रखने में मदद करता है