भारत देश में एक से बढकर एक जाबाज महिलाओं ने जन्म लिया है. जिन्होंने देश को गौरान्वित किया है. आज मुजे बात करनी है, IPS अफसर मेरिन जोसेफ की जो रेप के आरोपी को सऊदी अरब से दबोच कर भारत लेकर आयी थी .
IPS मेरिन जोसेफ का जन्म केरल के एर्नाकुलम में ता : 20 अप्रैल 1990 के दिन हुआ था, जिसके बाद उनकी परवरिश दिल्ली में हुई. क्योंकि उनके माता पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए थे.
मेरिन बचपन से ही सिविल सर्विस ज्वॉइन करना चाहती थीं. जिसके बाद 2012 में उन्होंने UPSC की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में उन्होंने 188वीं रैंक हासिल की. आज भी वह अपनी उपलब्धियों और व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध हैं.
IPS मेरिन के पिता जोसेफ अब्राहम कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर हैं. वहीं उनकी मां मीना कोट्टायम में रहने वाली एक अर्थशास्त्र की शिक्षिका थीं. उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली से अपनी पढाई की है. जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से B.A (ऑनर्स) की डिग्री ली. मेरिन जोसेफ बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं.
कॉलेज में मेरिन और क्रिस की मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ, इकरार हुआ. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद दोनों ने ता : 2 फरवरी 2015 को शादी कर ली. उनके पति का नाम डॉ. क्रिस अब्राहम है.
ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मेरिन ने UPSC कोचिंग के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर का रुख किया. पहले ही प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली. उन्हें 4 ऑप्शन दिए गए थे. IAS, IFS, IRS और IPS. जिसके बाद उन्होंने IPS चुना. उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई.
मेरिन 22 साल की कम उम्र में ही परीक्षा पास करने में सफल रहीं और वह केरलकी सबसे कम उम्र की महिला आईपीएस अधिकारी बन गईं.
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मेरिन जोसेफ पहली पोस्टिंग एर्नाकुलम में हुई. जहां वह बतौर ASP-अंडर ट्रेनिंग अधिकारी के रूप में तैनात थीं. वह शुरू से ही अपने काम के लिए पूरी तरह से फोकस हैं. वह केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं. 2016 में वह राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की अफसर बनीं.
बाद में मेरिन जोसेफ की पोस्टिंग केरल की कोल्लम में हुई. जहां उन्होंने बच्चों के साथ अपराध की सारी फाइलें मंगवाईं. जांच के दौरान उन्हें एक ऐसा केस दिखा, जिसका रेप का आरोपी अभी भी फरार है. उन्होंने पाया कि केस को लेकर कोई अपडेट है न ही आगे पुलिस ने कोई एक्शन लिया. उन्होंने देखा कि पुलिस और एजेंसियां इसे छोटा केस समझ रही थीं, जिसके बाद उन्होंने खुद इस केस को हैंडल करने का फैसला किया.
पता चला कि 2 साल पहले 13 साल की बच्ची के साथ रेप किया गया था, जिसका आरोपी सऊदी अरब भाग गया. महिला IPS ने रेप के आरोपी को पकड़ने के लिए दिन- रात एक कर दिए. जिसके बाद मेरिन जोसेफ रियाद से रेप के आरोपी सुनील कुमार भद्रन को पकड़कर ले आईं. जो केस 2 साल पहले सॉल्व हो जाना चाहिए वो केस इस महिला IPS ने कुछ ही दिनों के भीतर सॉल्व कर दिया.