दुनिया के अजीबो-गरीब रीति-रिवाज.

दुनिया के अलग-अलग देशों और धर्मों में रीति-रिवाज भी अलग-अलग हैं.आज हम आपको विश्व के अजीबो गरीब रीति-रिवाज की विविध जानकारी उपलब्ध करायेगे.

*** दूल्हा-दुल्हन से लकड़ी कटवाना :

जर्मनी में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन से लकड़ी कटवाने की अजीबोगरीब रस्म करवाई जाती है. रस्म के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ा मिलकर लकड़ी के 2 हिस्से करता है. इस रस्म के से दोनों के रिश्ते की मजबूती मापी जाती है.

इसके अलावा यहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों को मिलकर चीनी-मिट्टी के बर्तन भी तोड़ने पड़ते हैं, जिसके बाद अगले दिन नवविवाहित जोड़ी के साथ मिलकर सफाई करनी पड़ती है. ऐसा माहौल को मस्तीभरा और खुशनुमा बनाने के लिए किया जाता है.

*** दूल्हा-दुल्हन का गायब होना :

वेनेजुएला में शादी के बाद दूल्हा दुल्हन के गायब होने की अनोखी परंपरा है. यहां नवविवाहित जोड़ी अपने मेहमानों को बिना बाय बोले ही समारोह से चुप-चाप चले जाते हैं. लोगों का मानना है कि यह रस्म नवविवाहित जोड़ी के जीवन में सौभाग्य लाती है.

*** शव के साथ डांस :

मेडागास्कर में रहने वाली मालागासी जनजाति में एक फामादिहाना नाम की परंपरा पालन किया जाता है. इस रिजाव का पालन हर सात साल पर किया जाता है. इस रिवाज में जनजाति के लोग अपने पूर्वजों के शव को बाहर निकालते हैं और फिर उनको नए कपड़े में लपटते हैं. इसके बाद गाना गाते हैं और कब्र के चारों तरफ डांस करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करनेसे उनके पूर्वज सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देते हैं

*** गैट थिन (थाईलैंड) :

थाईलैंड में गैट थिन नामक त्योहार में लोग अपने शरीर को चाकू या धारदार चीज़ों से घायल करते हैं. यह भगवानों को खुश करने और बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है.

*** पीते हैं गाय का खून :

दक्षिणी केन्या के उत्तरी तंजानिया में मसाई नाम की जनजाति रहती है. यहां पर लोग अलग-अलग शुभ अवसरों पर गाय का खून पीते हैं. बच्चे के जन्म और शादी में ऐसा करते हुए लोगों को देखा जा सकता है. पहले लोग गाय को तीर से घायल करते हैं और फिर चूसकर खून पीते हैं. खास ख्याल रखा जाता है कि इस दौरान गायकी मौत न होने पाए.

*** शव को खाने का रिवाज़ :

(वेनेजुएला – यानोमामी जनजाति)

वेनेजुएला की यानोमामी जनजाति में मृतकों के शरीर के अवशेष को खाया जाता है. उनका मानना है कि इस रिवाज़ से आत्मा शांति पाती है और वह समाज का हिस्सा बनी रहती है.

*** दूल्हे पर फेंके जाते हैं टमाटर :

स्पेन में हर साल टोमाटीना पर्व के मौके पर लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंक कर होली खेलते हैं. उत्तर प्रदेश के सरसौल शहर में भी ऐसा ही कुछ होता है. यहां शादी के दौरान लड़की वाले दूल्हे के परिवार का स्वागत टमाटर फेंककर करते हैं. मान्यता है कि अजीब तरीके से शादी होने पर नवविवाहित जोड़े का रिश्ता गहरा, आनंदमय और प्रेमपूर्ण होता है.

*** दूल्हा-दुल्हन पर काली स्याही :

स्कॉटलैंड में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को ब्लैकनिंग नाम की एक रस्म निभानी पड़ती है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पर अंडा, काली स्याही, सड़ा खाना, आटा और कचरा जैसी चीजें फेंकी जाती है. इस रस्म से यह संदेश दिया जाता है कि शादी सिर्फ एक खूबसूरत एहसास ही नहीं, बल्कि उसमें कई तरह की मुश्किलें भी आती है.

*** दुल्हन संग डांस करने के लिए देने

होते हैं पैसे :

क्यूबा में दुल्हन के साथ डांस करने वाले हर व्यक्ति को उसकी ड्रेस पर पैसे चिपकाने होते हैं. यह रस्म जोड़े की शादी और हनीमून के लिए पैसे इकठ्ठा करने में मदद करने के लिहाज से की जाती है.

*** गैट थिन (थाईलैंड) :

थाईलैंड में गैट थिन नामक त्योहार में लोग अपने शरीर को चाकू या धारदार चीज़ों से घायल करते हैं. यह भगवानों को खुश करने और बुरी आत्माओं से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है.

*** गया पर्वत पर नरबलि प्रथा :

प्राचीन कालमे भारत में गया पर्वत पर नरबलि की प्रथा थी. लोगों का मानना था कि इससे देवता प्रसन्न होते हैं और फसल अच्छी होती है. हालांकि, यह प्रथा अब समाप्त हो चुकी हैं.

*** मरने के सालों बाद शव को घरमें रखना :

सुलावेसी नामक एक इंडोनेशियाई द्वीप पर मृतकों की लाश को परिवार के साथ रखा जाता है. यहां के लोग मानते हैं कि मृत व्यक्ति को जीवित लोगों के साथ रखने से उसकी आयु बढ़ती है.

गांव के लोगों का कहना है कि यह एक बीमार व्यक्ति के साथ रहने के बराबर है. परिवार की वित्तीय स्थिति मृतकों के रहने की अवधि निर्धारित करती है.

आमतौर पर यहां लोग मृतकों को कई हफ्तों से लेकर वर्षों तक साथ रखते हैं.

( समाप्त )

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *