दुनिया में एक से बढ़कर एक दानी लोगोंकी कमी नहीं हैं. कोई अपने लिए जीता हैं तो कोई ओरोकें हित में अपनी भलाई समझते हैं. और लाखो करोड़ों का दान कर देते हैं. ऐसे ही कुछ दानवीर लोगोंकी चर्चा हमें आज के अंक में करने वाले हैं.
*** जमशेदजी टाटा :
दुनिया के सौ सालों के सबसे उदार दानवीरों की सूची 2021 के मुताबिक, इसमें नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले टाटा समूह के जमशेदजी दान देने में दुनिया के अन्य उद्योगपतियों से काफी आगे हैं.
हुरुन रिपोर्ट और एडेलगिव फाउंडेशन द्वारा तैयार विश्व के 50 दानवीरों की सूची में जमशेदजी को पिछले 100 सालों में दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर चुना गया है. उनके द्वारा स्थापित टाटा समूह ने सबसे ज्यादा 102 अरब डॉलर (करीब 75 खरब 70 अरब 53 करोड़ 18 लाख रुपये) का दान दिया है.
*** वॉल्टन फैमिली :
दुनिया में अभी तक सबसे ज्यादा दान करने वाले लोगों में कई लोग शामिल हैं. इनमें से बड़े नामों में वॉल्टन फैमिली भी आते है. अमेरिकी जनगणना (2014 से 2018 तक) के अनुसार वॉल्टन फैमिली शिक्षा और पर्यावरण को सुधारने के लिए 164.49 अरब रुपए से ज्यादा दान कर चुके थे.
*** गौतम अदाणी :
गौतम अदाणी ने अपने जन्मदिन पर 60000 करोड़ रुपए दान दिया है. अब दुनिया के बड़े दानवीरों के नामों में वे शामिल हो गए हैं. ऐसे दानवीरों में गौतम अदाणी अकेले नहीं हैं. देश और विदेश में कई ऐसे नाम हैं, जो बड़े दानदाता कहलाते हैं.
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी भी देश-दुनिया के दानवीरों में से एक हैं. वे अलग-अलग मौकों पर दान देते रहते हैं. इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन (24 जून) के मौके पर 60000 करोड़ रुपए का दान दिया है.
*** अजीम प्रेमजी :
आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ( Azim Premji ) ने वित्त वर्ष 2020-21 में 9,713 करोड़ रुपये दान दिया. उनके बारे में कहावत है कि वे हर रोज 27 करोड़ रुपये दान देते हैं. अज़ीम प्रेमजी ने 2019-20 में परोपकार कार्यों के लिए हर दिन करीब 22 करोड़ रुपये यानी कुल मिलाकर 7,904 करोड़ रुपये का दान दिया. एडलगिव हुरुन इंडिया फिलैन्थ्रॉपी लिस्ट 2022 के मुताबिक अजीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 484 करोड़ रुपये का दान दिया था.
*** वॉरेन बफेट :
दुनिया में सबसे बड़े दानवीरों में से एक हैं वॉरेन बफे. 90 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक बफे ने अमेरिकी जनगणना (2014 से 2018 तक) के अनुसार, 1052 अरब रुपए लोगों की भलाई के लिए दान दिए. वो स्वास्थ्य सुधारने और गरीबी हटाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
वॉरेन बफेट अपनी दौलत का 99%, अपने बच्चों के इन चैरिटेबल ट्रस्ट को दान करने योजना बना चुके हैं. 2006 से ही अपनी दौलत में से दान करते आ रहे बफेट ने बर्कशायर हैथवे में अपने आधे से ज्यादा शेयर डोनेट कर दिए हैं.
वॉरेन बफेट ने ऐलान किया हैं की 5.3 अरब डॉलर यानी करीब 44183 करोड़ रुपये के शेयर दान देने को कहा.
*** बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स :
टॉप दानवीरों की लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स और उनकी तलाकशुदा पत्नी मिलिंडा गेट्स का नाम भी आता है. गेट्स दंपत्ति ने 708.34 अरब रुपए से ज्यादा का दान किया है.
*** जॉर्ज सोरोस :
सबसे ज्यादा दान करने वाले लोगों में जॉर्ज सोरोस का नाम भी शामिल है. लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए और मानवाधिकार की रक्षाके लिए उन्होंने अमेरिकी जनगणना (2014 से 2018 तक) के अनुसार सिर्फ पांच सालों में 221 अरब रुपए से ज्यादा का दान कर दिया था.
*** माइकल ब्लूमबर्ग :
माइकल ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी जनगणना (2014 से 2018 तक) के अनुसार पांच सालों में 214.56 अरब रुपए से ज्यादा का दान दिया था. अपने इस दान की बदौलत उन्होंने क्लाइमेट चेंज और स्वास्थ्यको सुधारने का जिम्मा उठाया था.