आजके युगमे समाज सेवा एक दिखावा बन गया है. लोग मेवा के लिए सेवा करते है. मगर कुछ ऐसे लोग भी है जिनको ना तो नाम की पड़ी है, ना ही दाम की. उनका मकसद सिर्फ निःस्वार्थ सेवा करना होता है.
आज ऐसे ही एक बहादुर, निडर, परोपकारी, जांबाज इंसान की बात करनी है जो सिर्फ माछी समाज का ही नही बल्कि पुरे भाईंदर के समाज का गौरव है. इसका पुरा नाम श्री मनोज वसंत माछी है. ये पेशे से मच्छीमार है
ये भाईंदर खाड़ी स्थित रेल्वे ब्रिज के आसपास मछली पकड़ने का काम करता है. घर मे बीबी और बच्चोंके साथ नानबंदर स्थित झोपड़पट्टी मे रहता है.
आज से दस साल पहले मनोज ने भाईंदर पश्चिम पुलिस प्रशासन के सागर तट रक्षक दल में निःशुल्क कार्य करने का प्रारंभ किया था. इन्होने अपने अन्य साथिओंको भी दल जॉइंट करने के लिए प्रेरित किया.
एक के बाद एक मच्छीमार सामिल होते गये. कारवा बनता गया और आज श्री विजय एन माछी, श्री संदीप माछी, श्री प्रवीण माछी, श्री संजय माछी, श्री मेहुल माछी, श्री आनंद माछी, श्री गुरु माछी, श्री विजय संतु माछी, श्री संतोष माछी, श्री हरेश माछी, और श्री अशोक पाटिल जैसे जाबाज नवजवानो की टीम बनकर तैयार हो गई है, और सागर तट रक्षक दल में सेवा कार्य कर रहे है.
ये सभी मच्छीमार मच्छी पकड़ने के पेशे के साथ साथ खाड़ी तट पर आतंकवादी गतिविधियों पर नगर रखते है. गड़बड़ लगने पर पुलिस को तुरंत सूचित करते है. श्री मनोज भाई की टीम के साथी लोग ने अपनी जान की परवा ना करते पूल से जान देने आने वाली कई महिलाओंकी जान बचाई है.
ये सभी बहादुर मच्छीमार नव जवान भाईंदर पश्चिम की नाना बंदर तथा श्री जय अंबे झोपड़पट्टी ओमे रहते है.
ये लोगोंने कई लावारिस लाशो को भाईंदर की खाड़ी से निकालकर पुलिस के हवाले की है. ये लोग देश हित तथा जन हित में जान जोखिम में डालकर बचाव कार्य करते है.
भाईंदर पश्चिम पुलिस अधिकारीयों द्वारा इनको मार्गदर्शन दिया जाता है. तथा इन लोगोंका कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन तथा नगर पालिका प्रशासन द्वारा सम्मान पत्र देकर गौरव प्रदान किया गया है.
ये सागर तट रक्षक दल के बहादुर मच्छीमार सन 2012 से निःस्वार्थ कार्य करके स्थानीय प्रशासन को सहयोग कर रहे है. नवरात्रि उत्सव, गणेश उत्सव जैसे त्योहारों में ये विशेष सतर्क रहकर काम करते है.
समुद्र में दिखाई देने वाली कोई भी लावारिस लाश हो या संदिग्ध वस्तु हो, ये तुरंत पुलिस का संपर्क करते है. इस प्रकार ये नव जवान देश और हमारे शहर की सेवा कर रहे है.
——=== शिवसर्जन ===——