पाकिस्तानी वेटलिफ्टर – ” खान बाबा.” | Khan Baba

1

आज मुजे बात करनी है पाकिस्तान के ” हल्क” नाम से पहचाने जाने वाले 29 वर्षीय अरबाब खिजर हयात की जो एक वेटलिफ्टर हैं. उन्हें खान बाबा के नाम से भी पहचाना जाता है.

उनका वजन 436 किलोग्राम है. अरबाब की रोजाना डाइट 10 हजार कैलोरी है. वह हर रोज नाश्ते में 36 अंडे खाते हैं. इसके अलावा वह हर रोज तीन किलोग्राम लाल मीट,चार मुर्गे खाते हैं और पांच लीटर दूध पीते हैं. यदि नास्ते में इतना खाता है तो लंच या डिनर में कितना और क्या-क्या खाता होगा!!!

अरबाब खैबर पख्तूनख्वा जिले के मरदान के रहने वाले हैं. उनके पिता चाहते हैं कि उसकी शादी जल्दी हो जाये. वो अपने लिए पोता-पोती चाहते हैं, लेकिन अरबाब को अब तक सही लड़की नहीं मिली है. पिछले कई सालों से वें अपने प्यार की तलाश कर रहा है. उन्होंने अब तक 200-300 लड़कियों को देखा है, लेकिन वो सभी औसत वजन की थीं.

दरअसल, वो चाहते हैं कि उनकी होने वाली दुल्हन का वजन कम से कम 100 किलोग्राम हो, ताकि उनकी जोड़ी देखने में अच्छी लगे. अरबाब के परिवार की शर्त ये है कि दुल्हन की लंबाई छह फीट चार इंच होनी चाहिए, क्योंकि अरबाब की लंबाई छह फीच छह इंच है. इसके अलावा लड़की को अच्छा खाना बनाना भी आना चाहिए.

अरबाब का सपना दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बनना है. इसके लिए उन्होंने अपना वजन किशोरावस्था से ही बढ़ाना शुरू किया था, जो ये सिलसिला आज तक जारी है. वह बताते हैं कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है और अपने वजन के साथ बिल्कुल फिट हैं और अच्छा महसूस करते हैं.

अरबाब पहली बार तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एक ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर खींचा था. उस समय उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था. उनका दावा है कि साल 2012 में उन्होंने जापान में 400 किलो वजन उठाया है. उनका यह भी दावा है कि उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) से मेडल मिला और उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. हालांकि उनके ये दावे कितने सच हैं, ये साबित नहीं हो पाया है.

हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का यह शख्स खैबरपख्तूनख्वा प्रांत में रहता है. इस का पुरा नाम है अरबाब खिजर हयात ऊ खान बाबा है. इन्हें लोग प्यार से पाकिस्तान हल्क के नाम से भी बुलाते हैं. खान बाबा का वजन 436 किलोग्राम व चौड़ाई छह फीट तीन इंच है.

वैसे तो खान बाबा अपने बारे में कई तरह के दावे करते हैं, लेकिन उनकी वास्तविकता की परख नहीं की है. खान बाबा का कहना है कि जब वह 18 साल के थे तो उनका शरीर अचानक से बढ़ने लगा. शरीर में होने वाले इस बदलाव से वह परेशान नहीं हुए बल्कि उन्होंने अपने इस शारीरिक परिवर्तन को अपने आहार से बढ़ाने का फैसला किया. वह एक दिन में करीब दस हजार कैलोरी के बराबर डाइट लेते हैं. पर उन्हें अभी स्वास्थ्य से जुड़ी किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है.

जहां पर खान बाबा रहते हैं. वहां के लोग उन्हें हीरो के रूप में देखते हैं. कुछ समय पहले ट्रैक्टर खींचने वाला खान बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो के सामने आने के बाद वह पाकिस्तान में एक सेलेब्रिटी की तरह देखे जाने लगे और उनकी लोकप्रियता अचानक से बढ़ गई थी.

खान बाबा का दावा है कि उन्होंने अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यू चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है और 400 किलोग्राम वजन उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उधर, उन्हीं के देश के एक पहलवान उस्मान बुलेट खान बाबा के दावों को झूठा करार देते हैं. उस्मान का कहना है कि वह लंबे समय से कुश्ती के लिए खान बाबा को चुनौती देते आए हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →