पुराने भाईंदर गांव की बीती हुई यादे| Part -XIX – Bhaynder Bhoomi

भाईंदर भूमि ने ” दशक पूर्ति विशेषांक ” – 1996 को प्रकाशित करके भाईंदर के इतिहास मे नया युग स्थापित किया. और विकास कार्यों को गति प्रदान की है.

लोकमान्य तिलक के कानूनी सलाहकार काका बेप्टिस्टा , गो भक्त श्री बद्रीनारायण गाड़ोदिया , भाईंदर का प्रथम चिराग श्री जे बी सी नरोना , शेठ श्री शाह चंदूलाल छबीलदास , श्री हरि नारायण लाडूरामजी , समाज सेवी बालाराम पाटील , श्री राधाकिशनजी गाड़ोदिया, शेठ श्री नंदलाल गाड़ोदिया ,

गरीबो के चिकित्सक डॉ. गुणवंत त्रिवेदी , शेठ श्री देवचंद जी , प्रकृति प्रेमी समाजसेवी श्री रघुनाथ त्रंबक दामले ,श्री मोहनराज बंबोरी , गरीबो के मसीहा श्री जनार्दन रकवी , श्री महादेव कदम , श्री वैजनाथ चतुर्वेदीजी , श्री गोविंदराम गाड़ोदिया , श्री कृष्णाराव गोविंराव म्हात्रे , स्वतन्त्र सेनानी श्री भालचंद आनंदराव रकवी , श्री बंकटलाल हजारीमल गाड़ोदिया ,

श्री भास्कर भाऊ पाटील , श्री केशव नारायण पाटील , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त भाईंदर की शिक्षिका श्रीमती स्मिता नरेंद्र घोसालकर , श्री सदाशिव मुकुंद तेंदुलकर , श्री हरिश्चंद्र केशव पाटील ( माधवराव ), नाटककार श्री कृष्णा भाऊ पाटील , भाईंदर के प्रथम एस.इ.एम. श्री बर्नार्ड ए नरोना, स्वतंत्रता सेनानी श्री रतनलाल जोशी , आदर्श शिक्षक श्री राजाराम पाध्ये गुरूजी , श्री आगुस्टीन कोली , समाज सेवक श्री धीमंत चंद्रकांतभाई शाह , श्री नटवरलाल मेहता जी लायन कैलाश कोठारी , प्रो. सी पी सिंह ” अनिल “, श्री उमराव सिंह ओस्तवाल, श्री मगनभाई राज्यगुरु , श्री मुरलीधर पाण्डेय, श्री लायन मिलन पाटील,श्री राजेन्द्र मित्तल, श्री सोहनराज जैन , श्री बाबूराज शाह, डॉ. श्री शिव भगवान अग्रवाल, श्री गिल्बर्ट मेंडोसा, श्री जयंत पाटील, डॉ. धीरज शाह सहित अनेक मान्यवरों को गुरूजी ने अपनी लेखनी से नवाजा था.

लेखिका श्रीमती संध्या चतुर्वेदी, पत्रकार श्री दीपक पाचपोर जी , श्री राजगोपाल , श्रीमती रानी एस. अग्रवाल जी की कविता ” सूर्यग्रहण “, श्री ओम प्रकाश तोड़ी का आर्टिकल, आदि रोचक सामग्री का विशेषांक मे समावेश किया गया था.

( भाईंदर विकास का टर्निंग पॉइंट : )

वैसे तो भाईंदर मे आज तक हजारों समाज सेवक हो गये मगर भाईंदर के विकास का टर्निंग पॉइंट के बारेमें आज आपसे बात शेर करनी है…

सन् 1985 की बात करु तो श्री वसंतदादा पाटिल महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री पद पर थे. उस समय पत्रकार श्री राममनोहर त्रिपाठी महाराष्ट्र राज्य के नगर विकास मंत्री थे.

तत्कालीन भाईंदर ब्लाक युवक कांग्रेस के महा सचिव श्री एस आर मिश्रा, शिक्षक श्री सुभाष मिश्रा भाईन्दर भूमि के प्रधान संपादक श्री पुरुषोत्तम “लाल” चतुर्वेदी ” गुरूजी” जी के साथ मिलकर मंत्रालय मुंबई गये. वहा पर श्री त्रिपाठी जी से रुबरु बातचीत हुई.

उन्होंने अपने सचिव से मिल कर अपना समय निर्धारित करने को कहा.

त्रिपाठीजी के सचिव से मिलनेपर सचिव ने कहा कि बिना निमंत्रण मंत्री जी कही नहीं जाते अतः भाईन्दर दवलपमेंट ओर्गनाइजेशन संस्था के लेटरहेड पर मंत्री जी को निमंत्रण पत्र दिया गया.

उसके बाद मंत्री जी भाईन्दर पधारे.भाईन्दर (पश्चिम ) चर्च के पुराने हॉल मे सभा हुई. इस सभामे उन्होने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री जी को यहा का, सब हाल बतायेंगे और नगर पालिका स्थापना करने की सिफारिश करेंगे.

मंत्री जी ने दो महीने के भीतर अपना वादा पुरा करके दिखाया. तत्पश्चात तारीख 12 जून 1985 के दिन विधिवत मीरा भाईंदर नगर पालिका की स्थापना हुई और पहले प्रशासक के रूपमें तहसीलदार रहे श्री बी डी म्हात्रे को नियुक्त किया गया.

पहले मुख्य अधिकारी के रूप में श्री संपतराव शिंदे जी को नियुक्त किया गया. बादमे श्री ओ बी भगत ने प्रशासक के रूप में अपना कारोबार संभाला.

यह था भाईंदर विकास का टर्निंग पॉइंट. यहीं समय था जब मीरा भाईंदर ने ग्रामपंचायत हकूमत की जंजीरे तोड़कर नगर पालिका की ओर प्रयाण किया था और सन 2002 तक महा नगर पालिका बन गईं थी.

इसके पीछे भाईंदर ब्लाक युवक कांग्रेस के महा सचिव श्री एस आर मिश्रा जी , शिक्षक श्री सुभाष मिश्रा,और भाईन्दर भूमि के प्रधान संपादक श्री पुरुषोत्तम “लाल” चतुर्वेदी जी का विशेष योगदान रहा है. जो असली विकास के भागीदार है. उन तीनो को मै नत मस्तिक सलाम करता हुँ. जिन्होंने आगेकी आवश्यकता को देखकर दूर दृस्टि से ये भगीरथ कदम उठाये थे, और भाईंदर को विकास की गति प्रदान की थी.

भाईंदर भूमि दशक पूर्ति विशेषांक – 1996. जो भाईंदर के विकास मे रूचि रखते है, उनके लिये विकिपीडिया समान है. जिसमे भाईंदर विकास की कई बातें लिखी गईं है.

इस विशेषांक को सफल बनाने के लिये गुरुजी ने अपनी पूरी शक्ति केंद्रित कर दी थी. साल भर की अविरत महेनत का फल मतलब, ” भाईंदर भूमि दशक पूर्ति विशेषांक – 1996. “

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →