राज्य खुफिया विभाग स्टेट अर्थात इंटेलिजेंट डिपार्टमेंट (SID) जो महाराष्ट्र राज्य में खुफिया संग्रह के रूपमे कार्य करता है . यह 1905 में भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान CID (इंटेलिजेंस विंग) के रूप में फ्रेज़र कमीशन की सिफारिशों पर अस्तित्व में आया था. तब इसका मुख्य कार्यालय पुणे में स्थित था. इसे सन 1981 में पुनर्गठित किया गया और इसका नाम बदलकर राज्य खुफिया विभाग (SID) स्टेट इंटेलिजेंट डिपार्टमेंट कर दिया गया .
यह पुरा विभाग राजनीतिक, सुरक्षा, सांप्रदायिक, श्रम गतिविधि, सुरक्षा चिंता और पदार्थ को प्रभावित करने वाले लॉ एंड आर्डर जैसे सूचनाओं के संग्रह, टकराव, विश्लेषण और प्रसार से संबंधित कार्य करता है.
गुप्त वार्ता विभाग जिसे क्राइम ब्रांच के नामसे भी पहचाना जाता है. भाईंदर की बात करें तो उसका 90 की सालमे प्रथम कार्यालय मीरा भाईंदर महा नगर पालिका मुख्य कार्यालय के सामने स्थित एक बिल्डिंग मे चौथी मंजिल पर था. तब महादिक साहब इनके इंचार्ज थे. वहासे भाईंदर पश्चिम महानगर टेलीफोन निगम के कार्यालय के पीछे पहले माले पर गया . ( SID ) स्टेट इंटेलिजेंट डिपार्टमेंट के नामसे जाना जाता है. जहां पर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ( ACP ) बैठते थे. वर्तमान इसकी ऑफिस नवघर पुलिस स्टेशन के पहले माले पर है.
आज तक ( SID ) भाईंदर विभाग मे श्री रा मा भोईर, श्री तायड़े साहब , श्री घुघे साहब , श्री साळुंखे साहब , आदि ACP ( असिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस ) तथा उनके सहयोगी श्री रेनोसे साहब, श्री एम आर पाटील साहब , श्री राणे साहब, श्री भालेराव साहब , श्री पिंपरे साहब आदि अनेक लोग कार्य कर चुके है.
समाज मे अच्छे और बुरे लोग है, उसी प्रकार पुलिस विभाग भी छूता नहीं है. आम जनता मे पुलिस की छबि धूमिल है. कुछ लोग पुलिसको रिश्वत खोर मानते है. तो कुछ असामाजिक लोग पुलिस को पिछेसे श्वान कहकर संबोधित करते है वो सरासर गलत है. वास्तव मे वर्तमान पुलिस कर्मी ओमे पढ़े लिखें शिक्षित तथा देश हित मे कार्य करने वाले होनहार नव जवान भी सामिल हो गये है जो ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे है.
दूसरी तरफ मोबाइल टेक्नोलॉजी की मदद के ट्रैफ़िक पुलिसो की काली करतूतों को मोबाइल विडिओ शूटिंग करके सोशल मिडिया के माध्यम से आम लोगों मे वीडयो वायरल किया जा रहा है. जिससे पुलिस की छबि आम लोगोंमे धूमिल होती है. और कुछ पुलिस कर्मीओ की वजह से सभी को बदनाम होना पड़ रहा है.
आजकी पुलिस बदलते वक्त की साथ कंप्यूटर के साथ सज्ज हो कर कार्य कर रही है. फ़िरभी साइबर गुनाह तथा ट्रैफ़िक समस्याओ से त्रस्त है. ट्रैफ़िक समस्या ओको हल करने रोड सुरक्षा सप्ताह , समय समय पर अमन – शांति समिति की बैठक, नशा मुक्ति के लिए शहर मे नशा मुक्ति अभियान चलाना आदि जन जागृति अभियान के अनेकों कार्यक्रम कर रही है.
मिरा भाईंदर शहर क्षेत्र, पुलिस के इस प्रशंसनीय अभियान मे शांति सेवा समिति के अंतर्गत समाज सेविका श्रीमती नीलम तेली जैन द्वारा चलाई जा रही श्रेष्ठम स्ट्रीट स्कूल के बच्चों का खास सहयोग रहता है.
भाईंदर मे DYSP रह चुके सन 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री अतुल विकास कुलकर्णी अपने अधिकार क्षेत्र मे नागरिकों के हितो के लिये काम करते है. प्यार से लोग उसे ” अतुल्य ” कहते है. आप कंप्यूटर विज्ञान में एक इंजीनियरिंग स्नातक है.
महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल मे करीब 1 लाख 95 हजार पुलिस कर्मी अपनी फर्ज अदा करते है. इसमे कुल 15000 महिला ओका भी समावेश है. आज भाईंदर की जन सख्या 15 लाख से ज्यादा होनेका अनुमान है. फिर भी यहांकी पुलिस व जनता के बिच समन्वय होनेकी वजह से लोग शांति से रेन बसेरा कर रहे है.
बढ़ती संख्या को देखते , मीरा भाईंदर और वसई – विरार इलाके के लिये स्वतंत्र पुलिस आयुक्तालय की स्थापना हो गई है. वर्तमान मे सदानंद दाते साहब इसके इंचार्ज है.
श्री सदानंद दाते :
उनका जन्म 14 दिसंबर 1966के दिन हुआ था. आप भारतीय पोलीस सेवेमे अधिकारी है. उन्होंने भारतीय पोलीस सेवा के अनेक राष्ट्रीय और राजकिय पदांपर काम किया हे. डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले श्री दातेंने केंद्रीय अन्वेषण विभागा मे उप महासंचालक के रूपमें कार्य किया है. मूल पुणे के रहवासी श्री सदानंद दाते 1990 बेच के आय.पी.एस. डेशिंग अधिकारी है..
सन 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान सदानंद दाते ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसके लिए उनको सन 2007 मे राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया है. सदानंद दाते जी को एक बहादुर कर्मठ अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है.
26/11 के आतंकी हमले के दौरान श्री सदानंद दाते ने कामा अस्पताल में कसाब और इस्माइल से बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. और एके-47 हिट को बहुत कम उपकरणों के साथ रोका था.
यहां पर निचे कुछ पुलिस स्टेशन के फोन नंबर दे रहा हुँ.
***मीरा भाईंदर के पुलिस स्टेशन और फोन नंबर.
(1) कनकिया पुलिस स्टेशन – 022 28126767.
(2) भाईंदर पुलिस स्टेशन. 022 28192257.
(3) नवघर पुलिस स्टेशन. 022 28121299.
(4) काशीमीरा पुलिस स्टेशन. 022 28457301.
(5) नवघर पुलिस स्टेशन. 022 28044573.
(6) उत्तन पुलिस स्टेशन. 022 28451001.
——=== शिवसर्जन ===——