गतांक मे मैंने अस्सीके दशक के कुछ पुराने वरिष्ठ पत्रकारों को उजागर किया. आज जमाना फ़ास्ट है. आज तो यहां अनेक नए पत्रकार आ गये है. कुछ इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार भी अपना सहरानीय योगदान दे रहे है. तो कुछ उभरते पत्रकार आ गये है.
इलेक्टॉनिक मिडिया के लोकहित न्यूज़ के पत्रकार श्री मोईन सायेद एवं सिटी हेड लाइन के आफताब खान, न्यूज़ 707 चैनल के श्री असरफ शेख, लाइव टेलीकास्ट करके मीरा भाईंदर महा नगर पालिका क्षेत्र मे अपना विशेष योगदान दे रहे है.
उज्जवल भारत समाचार के श्री रवि बी टुन्ना और एंकर खुश्बू दर्शकों के मनमे बसे है. खुश्बू एक प्रतिभाशाली एंकर है, उन्होने कम समय मे कामयाबी हासिल की है.
श्री अमर झा ने एडवोकेट की डिग्री हासिल की है और दोपहर का सामना ( हिंदी ) मे लिखते है, हालही मे उनको पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किया गया.
श्री धीरज परब मराठी “लोकमत “मे लिखते है. कुछ महीने पहले उन्होंने भाईंदर पूर्व जेसल पार्क चौपाटी को साफ सुथरा बनानेका अभियान चलाया था.
श्री राजदेव तिवारी ” भाईंदर सत्ता ” के पुराने पत्रकार है. जिसका सम्मान के साथ नाम लिया जाता है.
श्री राजेश शर्मा ने नब्बे के दशक मे देशहित मे प्रतिकार नामक हिन्दी साप्ताहिक निकाला था. उसके बाद उन्होंने मिरा भाईन्दर पुकार नामक अखबार शुरू किया था.
निचे यहाके कुछ पत्रकारों का नाम की लिस्ट मैंने सभी की जानकारी के लिये प्रकाशित करनेका प्रयास किया है.
(01) स्व. श्री वैजनाथ भोईर – लोकसत्ता, ( मराठी )
(02) श्री पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी – भाईंदर भूमि. ( हिंदी )
(03) श्री सदाशिव माछी – संदेश. ( गुजराती )
(04) श्री वसंत माने – डायनेमिक. (मराठी) ” राजसत्ता “
(05) श्री सूरज प्रकाश सांडेसर – सूरज प्रकाश. (हिंदी )
(06) श्री दीपक पाचपोर – दूर दर्शन. (हिंदी )
(07) स्व. श्री प्रमोद क्रन्तिकारी – भाईंदर दर्पण. (हिंदी )
(08) श्री कमल दाधीच – थाने की आवाज. (हिंदी )
(09) श्री बाल निमकर – नवशक्ति. ( मराठी )
(10) श्री शंकर चित्राव – मुंबई सकाळ ( मराठी, )
(11) श्री मिलिंद लिमये – MMC न्यूज़ ( मराठी )
(12) श्री पवन ठाकुर – छम्मी संदेश. ( हिंदी )
(13) श्री गुलाब शुक्ला – नवभारत टाइम्स ( हिंदी )
(14) श्री रविराज राठोड – राज बंजारा ( हिंदी ).
(15) श्री तुषार गावकर – परिवर्तन. (मराठी )
(16) श्री मीठालाल जैन – भाईंदर टाइम्स. ( हिंदी )
(17) श्री ललित परमार – धरती और इंसान.
(18) श्री शंभु सोनी – मूल राजस्थानी.
(19) श्री विजय पारेख – जय हिन्द.
(20) श्री आशिफ शेख – सांज लोकसत्ता. ( मराठी )
(21) स्व. श्री राजेंद्र कांबले – सामना. ( मराठी )
(22) श्री सुभाष पाण्डेय – क्राइम फेस. ( हिंदी )
(23) श्री देवेन्द्र पोरवाल – जनसत्ता. (हिंदी )
(24) श्री वेदप्रकाश श्री वास्तव- मिरा भइन्दर दर्शन ( हिंदी )
(25) श्री रवि बी टुन्ना – उज्जवल भारत समाचार. न्यूज़ चेंनल.
(26) श्री अरविंद पाटील – आजचा रक्षक ( मराठी )
(27) श्री विनोद मिश्र – दोपहर का सामना. ( हिंदी ).
(28) स्व. श्री श्यामसुंदर मालपानी – स्वतंत्र पत्रकार.
(29) श्री अमर झा. ( दोहपर का सामना ) हिंदी.
(30) श्री आफ़ताब खान. ( सिटी हेड लाइन इ.मिडिया ).
(31) श्री संदीप पंडित ( दै. सकाळ. )
(32) श्री अशरफ शेख – ( न्यूज़ चैनल 707).
(33) श्री मोईन सायेद ( लोकहित न्यूज़ )
(34) श्री सचिन सावंत ( दैनिक सकाळ ).मराठी.
(35) श्री नामदेव काशिद ( पुण्यनगरी )
(36) श्री सचिन लाड ( छायाकार दै. सामना )
(37) श्री राकेश विश्वकर्मा ( दै.राजस्थान पत्रिका ).
(38) श्री अज़ीम तम्बोली ( सा. युवा सेक्युलर राज )
(39) श्री मयूर ठाकुर ( लोकसत्ता ) मराठी
(40) श्री प्रकाश नागने ( साप्ताहिक शहर टाइम्स )
(41) श्री धीरज परब. ( लोकमत ) मराठी.
(42) श्री जतिन दाधीच (थाने की आवाज ).
(43) श्री संतोष मिश्र – ( हेडलाइंस )
(44) श्री शशिकृष्ण शर्मा – (दबंग खबरें’)
(45) श्री राघवेंद्र दुबे – (खुशबू उजाला’)
(46) श्री यतीन गोलातकर ( दै. सामना. )
(47) श्री राजू एस गोयल ( अनमोल समाचार )
(48) श्री प्रमोद देठे – ( मुंबई वॉच )
(49) श्री विजय खन्ना – (विजय पोलखोल)
(50) श्री सदानंद कुलकर्णी – (द ग्लोबल टाईम)
(51) श्री तुकाराम देवकते ( महाराष्ट्र गुन्हा समाचार )
(52) श्री संजय मकवाना – समरस टाइम्स
(53) श्री राजेंद्र सोंडा – ( श्री दुर्गा शक्ति ऑर्ग – )
(54) श्री संतोष जाधव (पत्रकार )
(55) श्री गीतेश दवे (पत्रकार)
(56) श्री राजशेखर शिवगुंडे. ( पत्रकार )
(57) श्री सुरेश गोलानी. ( पत्रकार
(58) श्री राजू काले. ( प्रहार )
(59) श्री मयूर ठाकुर ( पत्रकार )
(60) श्री राजदेव तिवारी – ( भाईंदर सत्ता )
(61) श्री रोहित ठाकुर ( युवक नेतृत्व दर्पण )
(62) श्री एस एस राजू ( स्वतंत्र पत्रकार )
(63) श्री देवेन्द्र शर्मा. ऊर्फ जीवन ( रोड किंग ).
(64) श्री राजेश शर्मा. ( देश हित मे प्रतिकार )
(65) स्व. श्री शिवरतन शर्मा. ( हवाला टाइम्स ).
(66) स्व. श्री ग. ज. कांबले. ( गंगा सागर )
(67) श्री अंबिका प्रसाद जमीनदार ( एक्सपर्ट न्यूज़ एंड रुमर ).
(68) श्री राजेश सिंह. पत्रकार.
(69)श्री उदयराज सिंह. स्वतंत्र पत्रकार
(70) श्री श्रवण कुमार शर्मा. रसाज टाइम्स.
(71) नगमा खान. Ru ba ru. चेंनल पत्रकार.
(72) एंकर खुश्बू. उज्जवल भारत समाचार. चेंनल.
(73) ओम प्रकाश सिंह. पत्रकार.
(74) श्री विलास भोईर – वरिष्ठ पत्रकार. वार्ताहर.
(75) श्री महादेव व्यास.- संपादक .राजस्थान उद्घोष.
(76) श्री कानसिंह बी. नरावत, भाईंदर सेवा.
(77) श्री अशोक म्हात्रे,भाईंदर शिलेदार
(78) श्री ज्योतिष सुभाषित राज.
(79) श्री भालचंद्र म्हात्रे, पत्रकार नवाकाल, जूचंद्र
विशेष टिप्पणी : आदरणीय पत्रकार बंधु. प्रणाम.
मैंने यहां पर भाईंदर के पुराने और नये पत्रकार महोदय को उजागर करने का एक छोटासा प्रयत्न किया है. हो सकता है कई पत्रकारों के पत्र आज के मुताबिक बदल गये हो. या आज की तारीख मे कुछ पत्रकार हयात नहीं हो. इसमे बहोत क्षति भी रह गयी होगी . दिये गये सीरियल नंबर पत्रकारों की गुणवत्ता के आधार पर नहीं है. आपकी भूलसुधार टिप्पणी आवकार्य है. इसका एकमात्र उदेश्य इन जनसेवको को जनता जनार्दन तक प्रकाश मे लाना है.
सभीको सस्नेह प्रणाम.
——=== शिवसर्जन ===——