पुराने भाईंदर गांव की बीती हुई यादे| Part-XXXII -भाईंदर विकास के प्रमुख चरण एवं पुरानी ऐतिहासिक घटनाये

Untitled design 2

( * ) सन 1988. 1 दिसंबर भाईंदर टर्मिनल का उद्घाटन विधायक श्री जनार्दन गौरी तथा सांसद श्री शांताराम घोलप द्वारा किया गया.

( * ) सन 1989.महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री श्री बी. ए. देसाई ने नगर पालिका के नये भवन का उद्घाटन किया.

( * ) सन 1989. 16 जुलाई. केंद्रीय संचार मंत्री श्री गिरधर गोमांगो की उपस्थित मे हुये समारोह मे भाईंदर टेलीफोन एक्सचेंज को महा नगर टेलीफोन निगम मे समाहित किया गया.

( * ) सन 1989. 4 अक्टूबर. मिरा रोड पूर्व मे रेल टिकट खिड़की का उद्घाटन सांसद शांताराम घोलप ने किया.

( * ) सन 1989. 10 अक्टूबर. श्री साईं बाबा मंदिर मूर्धा गांव मे श्री साईं बाबा की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ.

( * ) सन 1990. 12 जनवरी. भाईंदर पूर्व गोड़देव गांव स्थित सुशोभित तालाव गार्डन का उद्घाटन राज्य मंत्री श्री बी. ए. देसाई ने किया.

( * ) सन 1991. 1 फरवरी. जनता दल के श्री मिलन महात्रे के प्रयत्न से भाईंदर पश्चिम के 60 फुट रोड का नाम, ” डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर रोड ” रखा गया.

( * ) सन 1991. 7 फरवरी. काशी मिरा नाके से भाईंदर पश्चिम पुलिस स्टेशन तक का नाम, डॉ. केशव बलिराम हेगडेवार मार्ग ” रखा गया.

( * ) सन 1991. 24. नवम्बर. मिरा भाईंदर नगर पालिका परिषद के लिये कुल 50 वार्डो मे पहेली बार नगर सेवको के आम चुनाव हुये. जिसमे कांग्रेस को स्पस्ट बहुमत मिली और मिरा भाईंदर के प्रथम नगर अध्यक्ष के रूप मे श्री गिल्बर्ट मेंडोसा की नियुक्ति की गईं.

( * ) सन 1991 17 दिसंबर . श्री गिल्बर्ट मेंडोसा मिरा भाईंदर के प्रथम नगर अध्यक्ष के रूप मे चुने गये.

( * ) सन 1992. 19 अक्टूबर. भाईंदर पूर्व पश्चिम तथा मीरारोड पूर्व की पोस्ट ऑफिस मे स्पीड पोस्ट ( जल्द टपाल सेवा ) का प्रारंभ किया गया.

( * ) सन 1992. 15 नवंबर गरीबो के मसीहा श्री जनार्दन रकवी का स्वर्गवास हो गया.

( * ) सन 1992. 19 दिसंबर. मिरा भाईंदर शहर की प्रस्थावित विकास योजना जाहिर की गयी.

( * ) सन 1993. 7 फरवरी. मिरा भाईंदर पत्रकार परिषद द्वारा गुजराती समाचार पत्र के संपादक और पाठको के बिच परिसंवाद का कार्यक्रम रखा गया.

( * ) सन 1993. 21 फरवरी. मिरा भाईंदर पत्रकार परिषद द्वारा हिंदी अखबारों सम्पादकों एवं पाठको के बिच परी चर्चा का आयोजन किया गया.

( * ) सन 1993. 24 अप्रेल. भारतीय विद्यार्थी सेना भाईंदर विभाग ने काशीमीरा नाके पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की.

( * ) सन 1994.. 13 फरवरी. रिपब्लिक नेता व राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले ने नगर भवन का उद्घाटन किया.

( * ) सन 2002 मे मिरा भाईंदर को महा नगर पालिका का दरज्जा दीया गया.

( * ) सन 2011 की जन संख्या के अनुसार मिरा भाईंदर की कुल जनसंख्या 8, 09, 387. की थी.

( * ) सन 2012 मे मिरा भाईंदर पालिका चुनाव मे बीजेपी को 29 सीट मिली थी. जबकि एनसीपी को 27 सीट मिली थी फिर भी कम सीट मिलने के बावजूद भी एन सी पी ने कांग्रेस और बहुजन विकास आगाडी की साथ मिलकर सत्ता हासिल की थी.

( * ) सन 2017 मे मिरा भाईंदर महा नगर पालिका के कुल 95 सीट के लिये 509 उम्मीदवार मैदान मे उतरे थे. 47% मतदान हुआ था. सभी पार्टियां स्वतन्त्र चुनाव लड़ी थी. इस चुनाव मे बीजेपी ने 61 सीट जीती , शिवसेना ने 22 सीट, कोंग्रस को 10 सीट मिली और अपक्ष को 2 सीट मिली थी जबकि बहुजन विकास आगाडी , एनसीपी खाता खोलने से वंचित रही थी.

( * ) सन 2017. 20 अक्टूबर. शहीद भगत सिंह भूमिगत मार्ग ( subway ) का उद्घाटन मुख्य मंत्री श्री फडणवीस ने किया था.

( * ) सन 2019 मे हुये विधानसभा के चुनाव मे श्रीमती गीता जैन ने अपक्ष मे रहते हुये भी बी जे पी के उम्मीदवार श्री नरेंद्र महेता को हराकर इतिहास रचा.

( * ) ता. 12 जनवरी 2020 के दिन भाईंदर पश्चिम स्थित आगरी भवन का उद्धघाटन बालयोगी सदानंद महाराज के हस्ते हुआ. उस समय पूर्व राज्यपाल श्री राम नाइक सहित मान्यवर उपस्थित रहे.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →