पृथ्वी का विनाश जल्दी होने वाला हैं : वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा – वेंगा बाबा.

Baba Vanga

बाबा वेंगा कई भविष्य वाणियां कर चुके हैं. बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है, जो एक महिला थी और बचपन से अंधी थी.

बाबा वेंगा का जन्म ता : 31 जनवरी 1911 के दिन हुआ था. तथा उनका तारीख : 11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण वांगा का अवसान हो गया था. उस वक्त उनकी उम्र 86 साल की थीं.

1970 और 1980 के दशक के अंत में, वह पूर्वी यूरोप में अपनी दिव्यदृष्टि और पूर्वज्ञान की कथित क्षमताओं के लिए व्यापक रूप से जानी जाती थीं. साम्यवाद के पतन के बाद, और 1996 में उनकी मृत्यु के बाद भी, उनका व्यक्तित्व लोकप्रिय बना रहा.

बाबा वांगा की भविष्यवाणियां :

उनकी 2025 को लेकर एक और भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा. इसके कारण यूरोप की आबादी में काफी कम हो जाएगी. बाबा वेंगा के मुताबिक 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा. बाबा वेंगा ने बताया है कि 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी.

बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी की हैं. बुल्गारियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2025 को लेकर काफी कुछ बताया है. भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने क्या कुछ कहा है ? आइए जानते हैं इसके बारे में…

बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस ने साल 2025 में यूरोप में होने वाले भीषण संघर्ष को लेकर कहा कि ये समय यूरोप समेत पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम साबित हो सकता है. डेली मेल की एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि ‘सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा, केवल एक चीज अछूती रह जाएगी, वो है व्लादिमीर पुतिन की शान, रूस की शान’ वो सभी को अपने रास्ते के बीच से हटा देगी.

साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी में यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना है. उनकी भविष्यवाणी में एलियंस के साथ संपर्क साधना और व्लादिमीर पुतिन पर हमले की कोशिश भी शामिल है. हालांकि दोनों के द्वारा की गई भविष्यवाणी में सबसे चिंताजनक भविष्यवाणी यूरोप में एक बड़े युद्ध की शुरुआत को लेकर जताई जा रही है. नास्त्रेदमस द्वारा की गई भविष्यवाणी में ये भी बताया गया की कैसे प्लेग की बीमारी से लाखों लोगों अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे.

माइकल डे नास्त्रेदमस के नाम से जन्म लेने वाले नास्त्रेदमस 16वीं सदी में फ्रांसीसी ज्योतिष और चिकित्सा थे. जो अपने रहस्यमय और काव्यात्मक भविष्यवाणी के लिए काफी चर्चित हुए. नास्त्रेदमस ने अपनी किताब “लेस प्रोफेटिज” में काव्य के रूप में काफी कुछ लिखा है. जिसे लोग भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़कर देखते हैं. दूसरी ओर बाबा वेंगा बुल्गारिया में महिला थी, जो आंखों से देख पाने में सक्षम नहीं थी. अपने जीवनकाल में उन्होंने बहुत सी ऐसी भविष्यवाणी की जो आगे चलकर सच साबित हुई.

बाबा वेंगा की सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं.

बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है. बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी हैं. आज हम बाबा वेंगा की कुछ डरावनी भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं…

दुनिया में भयावह सुखा भी आएगा

वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2130 में दूसरी दुनिया के प्राणियों के साथ संपर्क करने के कारण कई तरह की दिक्कतें आएंगी. भयावह सूखा होगा लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज होंगे. वेंगा ने साल 3005 में मंगल ग्रह और पृथ्वी के बीच युद्ध की बात कही है. साल 3079 तक मानव जाति के लिए पृथ्वी पर रहना मुश्किल हो जाएगा. साल 5079 में दुनिया पूरी तरह खत्म हो जाएगी

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *