फिल्म इंडस्ट्री के शो मैन राज कपूर की मेगा क्लासिक फिल्म ” मेरा नाम जोकर ” 18 दिसंबर 1970 के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म में कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया था. जिसमे धर्मेंद्र, मनोज कुमार, दारा सिंह, ऋषि कपूर और सिमी ग्रेवाल जैसे कलाकारों ने रोल अदा किया था.
सिमी ग्रेवाल ने “मेरा नाम जोकर” फिल्म में मैरी का रोल किया था. जो एक टीचर थी तथा विद्यार्थी की भूमिका में ऋषि कपूर थे, जो राजू के किरदार में थे. राजू टीनएजर अवस्था में था और मैडम के प्रति आकर्षित हुआ था. वैसे फिल्म दरअसल राजू की जिंदगी के विभिन्न पड़ावों पर आने वाली औरतों पर केंद्रित थी. मैडम मैरी उसे जिंदगी के पाठ पढ़ाती दिखी थीं. सिमी ग्रेवाल बॉलीवुड की ऐसी पहली अभिनेत्री थी, जिन्होंने इस फिल्म में सबसे पहले न्यूड सीन दिया था. अब आप सोच सकते हैं 1970 में न्यूड सीन फिल्माना कितनी बड़ी बात रही होगी.
ऋषि कपूर ने एक यंग बॉय का किरदार निभाया था, जिसे अपनी टीचर से प्यार हो जाता है. सन 1970 में आई फिल्म मेरा नाम जोकर के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. फिल्म में ऋषि कपूर को छोटी उम्र में ही अपनी टीचर के प्रति आकर्षित होता दिखाया गया था. एक बार सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो सीन राज साहब की रियल लाइफ से प्रेरित होकर फिल्म में डाला गया है.
सिमी ग्रेवल ने अपने करियर के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर मिस मैरी के बारे में बात करते हुए कहा था कि निसंदेह उनका ये कैरेक्टर उनके करियर के सबसे चर्चित रोल्स मेंसे एक रहा था. ये रोल राज साहब की रियल लाइफ से प्रेरित था. राज कपूर को टीनएज में अपनी एक टीचर पर प्यार हो गया था.
सिमी के अनुसार उसे याद था कि राज जी ने मुझसे एक दफा बताया था कि जब वे Col Brown’s स्कूल में पढ़ाई किया करते थे तो उन्हें एक एंगलो इंडियन टीचर ने काफी आकर्षित किया था. इसके बाद उन्हें आगे चलकर शांति निकेतन में दमयंती नाम की लड़की पर क्रश आ गया था. ये लड़की आगे जाकर दमयंती साहनी बनी.
दमयंती ने अपने जमाने के दिग्गज एक्टर बलराज साहनी से शादी की थी. तो मेरा नाम जोकर की मैरी का जो कैरेक्टर था वो दमयंती और एंगलो इंडियन टीचर से इंस्पायर्ड था.
प्यार के कुछ किस्से :
प्यार अंधा होता है, यह हर कोई जानता है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि जब प्यार होता है तो पार्टनर की कमियां या किसी भी बात पर ग़ौर नहीं किया जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिस प्यार ने ना उम्र देखी और ना रिश्ता.
20 साल की लड़की अपने 52 साल के टीचर को दिल दे बैठी. सोशल मीडिया पर इस कपल की लव स्टोरी की ख़ूब चर्चा में रही. सैय्यद बासित अली नाम के यूट्यूबर ने इस लव स्टारी का इंटरव्यू रिकॉर्ड कर पोस्ट किया है. जिसके बाद इन दोनों के रिलेशनशिप की कहानी वायरल हो गई.
यह लव स्टोरी पाकिस्तान की है. जहां 20 साल की ज़ोया नूर नाम की लड़की अपने 52 साल के टीचर साजिद अली से प्यार करने लगी. दरअसल, साजिद B.com के टीचर थे जहां ज़ोया भी उनकी क्लास लेने जाती थी. ज़ोया ने कहा कि, “टीचर का लुक और पर्सनालिटी बहुत पसंद आ गई थी. उनके पढ़ाने का स्टाइल भी सबसे अलग है और इलाक़े के सबसे क़ाबिल टीचर हैं. इसलिए मैं इनकी फैन हो गई.”
दोनों की उम्र में 32 साल का गैप होने की वजह से रिश्तेदारों ने इस शादी को लेकर काफ़ी नाराज़गी भी जताई लेकिन फिर भी दोनों ने शादी कर ली.
( समाप्त )