भारतीय लोकशाही में राष्ट्रपति राष्ट्र का प्रमुख होता है, जबकि प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख अंग होता है.भारतीय संविधान में प्रधानमंत्री को वास्तविक शक्ति प्राप्त होती है. राष्ट्रपति का एक अलग कार्य होता है. प्रधानमंत्री जी को पद ग्रहण करने से पूर्व देश के राष्ट्रपति द्वारा उसे गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व्यक्तिगत तौर पर भारत के 15 वें प्रधानमन्त्री हैं. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 75 कहता है कि भारत का एक प्रधानमंत्री होता है, जिसकी नियुक्ति राष्ट्रपति करता है. प्रधानमंत्री, मंत्री परिषद का नेता होता है. राष्ट्रपति से ज्यादा अधिकार प्रधानमंत्री के पास होते है जबकि प्रमुख कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री में सम्मिलित होती है.
मंत्री नियुक्त करने के लिये अपने दल के सदस्यों के नाम राष्ट्रपति को भेजा जाता है. राष्ट्रपति केवल उन्ही लोगों को मंत्री बना सकता है जिनके नामों की सिफारिस प्रधानमंत्री करता है. प्रधानमंत्री तय करता है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग देना है और क्या फेरबदल करना है.
प्रधानमंत्री मंत्री परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करता है और अपनी मर्जी के हिसाब से निर्णय बदली कर सकता है.
वही किसी मंत्री को त्यागपत्र देने या उसे बर्खास्त करने की सलाह राष्ट्रपति को दे सकता है. सभी मंत्रियों की गतिविधियों को नियंत्रित और निर्देशित करता है.
प्रधानमंत्री अपने पद से त्यागपत्र देकर पूरे मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने की सलाह राष्ट्रपति को दे सकता है यांनी वह राष्ट्रपति को लोकसभा भंग कर फिर से चुनाव करवाने की सलाह दे सकता है.
प्रधानमंत्री निचले सदन का नेता होता है. वह लोक सभा को किसी भी समय विघटित करने की सलाह राष्ट्रपति को दे सकता है.
भारतीय संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री या अन्य कोई मंत्री छः माह तक बिना संसद सदस्य रहते हुए भी पद पर बने रह सकते हैं लेकिन उन्हे छः महीने के भीतर संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना पडेगा. अगर प्रधानमंत्री या मंत्री इस अवधि में संसद के सदस्य बनने में विफल रहते हैं तो उन्हे त्यागपत्र देना पड़ता है, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि हर बार छ: माह के लिए आप सदन के सदस्य न रहते हुए भी मंत्री पद पर आसीन रहे. इस सम्बन्ध में उच्चतम न्यालय का निर्णय अत्यन्त महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री राष्ट्र की विदेश नीति को मूर्त रूप दने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वह केंद्र सरकार का मुख्य प्रवक्ता होता है. वह सत्ताधारी दल का नेता होता है. वह योजना आयोग, राष्ट्रीय विकास परिषद्, राष्ट्रीय एकता परिषद्, अंतर्राज्यी य परिषद् व राष्ट्रीय जल संसाधन परिषद् का अध्यक्ष होता है.
प्रधानमंत्री सेनाओं का राजनीतिक प्रमुख होता है . वह आपातकाल के दौरान राजनीतिक स्तर पर आपदा प्रबंधन का प्रमुख होता है.
मंत्रीपरिषद् के सभी कार्यों की रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपना,
देश में आपातकाल या कोई अन्य मामला जैसे विदेश नीति के सम्बन्ध में राष्ट्रपति को पूरी जानकारी देना. ये कामको निभाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है.
डॉ.अम्बेडकर ने कहा था कि यदि हमारे संविधान के अंतर्गत किसी “ कार्यकारी ” की यदि अमेरिका के राष्ट्रपति से तुलना की जाये तो वह “ भारत का प्रधानमंत्री ” होगा न कि राष्ट्रपति. इससे यह कहा जा सकता है कि भारत की संसदीय व्यवस्था में राष्ट्रपति केवल नाममात्र का कार्यकारी प्रमुख होता है तथा वास्तविक कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होती हैं.
प्रधानमंत्री एक राजनैतिक पद होता है, जिसके पदाधिकारी पर सरकार की कार्यकारिणी का संचालन करने का भार होता है.प्रधानमंत्री अपने देश की संसद का सदस्य भी होता है.
भारत के आजतक के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची :
(1) श्री जवाहर लाल नेहरू.
15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964
( 16 साल, 286 दिन )
(2) श्री गुलजारी लाल नंदा.
27 मई 1964 से 9 जून 1964
( 13 दिन )
( पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री,
सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहे )
(3) श्री लाल बहादुर शास्त्री.
9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966
( 1 वर्ष, 216 दिन )
(2). श्री गुलजारी लाल नंदा.
11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966
( 13 दिन )
(4) श्रीमती इंदिरा गांधी. पहली महिला प्रधानमंत्री.
24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
( 11 साल, 59 दिन )
(5) श्री मोरारजी देसाई.
24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979
( 2 साल, 126 दिन )
सबसे वृद्ध (81वर्ष) प्रधानमन्त्री और पद से
इस्तीफ़ा देने वाले पहले प्रधानमंत्री
(6) श्री चरण सिंह
28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
( 170 दिन )
(4) श्रीमती इंदिरा गांधी.
14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
( 4 साल, 291 दिन )
(8) श्री राजीव गांधी. युवा प्रधानमन्त्री (40 वर्ष)
31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989
( 5 साल, 32 दिन )
(9) श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह
2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990
( 343 दिन )
(10) श्री चंद्रशेखर जी.
10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991
( 223 दिन )
(11) श्री पी. वी. नरसिम्हा राव
21 जून 1991 से 16 मई 1996
( 4 साल, 330 दिन )
(12) श्री अटल बिहारी वाजपेयी.
16 मई 1996 से 1 जून 1996
( 16 दिन )
केवल 1 वोट से सरकार गिरी थी
(13) श्री एच. डी. देव गौड़ा
1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997
( 324 दिन )
(15) श्री इंदर कुमार गुजराल
21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998
( 332 दिन )
(12). अटल बिहारी वाजपेयी
19 मार्च 1998 से 22 मई 2004
( 6 साल, 64 दिन )
(16) श्री मनमोहन सिंह.
22 मई 2004 से 26 मई 2014
( 10 साल, 2 दिन )
(17) श्री नरेंद्र मोदी.
26 मई 2014 से अब तक
वैसे देखा जाय तो वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री है.
प्रधानमंत्री मोदी भारत के चौथे ऐसे प्रधानमन्त्री होंगे जो प्रधानमन्त्री के रूप में 2 कार्यकाल पूरा करेंगे. इसके साथ ही वह पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे जो 2 कार्यकाल पूरा करेंगे.
——====शिवसर्जन ====———