भाईंदर पूर्व सेवार तालाब ५१ साल पहले ऐसे दिखता था| Bhaynder East Shivar Talab 51 year old photo.

bhysevartalab51

 यह तस्वीर जो आप देख रहे हो, ये 51 साल पुरानी है. ये तस्वीर भाईंदर पूर्व सेवार तालाब स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने से ली गई है. उस जमाने मे ग्रामपंचायत की हकूमत थी. तस्वीर मे दूर दूर तक कोई घर या बिल्डिंग का नामों निशान नहीं था.           तस्वीर को ध्यान से देखो तो दूर एक ट्रैन मुंबई की ओर जा रही है आसपास चारो तरफ खेती थी. ध्यान से देखो तो उत्तन चौका का पहाड़ भी दूर दूर दिखाई दे रहा है. सन 1970 की यह तस्वीर बहुत कुछ कह जाती है.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →