भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल.(टेम्भा अस्पताल) Part – LXII

BHIMSEN HOSPITAL NEW

आज जहां विशाल भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल खड़ा है वहां इससे पहले जिला परिषद का टेम्भा आरोग्य केंद्र विध्यमान था. ब्लैक एंड वाइट तस्वीर मे आप पुराना टेम्भा आरोग्य केंद्र देख सकते हो.

मिरा भाईंदर मे जनसंख्या विस्फोट तो तेजी से हुआ मगर उसके अनुपात मे सरकारी आरोग्य सुविधामे कोई सुधार नही हुआ, फलस्वरुप निजी अस्पताल को खुला मैदान मिल गया. सेकड़ो अस्पताल खड़ी हुई. आलम यह हुआ की दो, तीन डॉक्टर साथमे मिलकर पांच, दस, पंद्रह बेड की अस्पताल खोलने लगे.

अपने पास आये सीरियस पेसेंट को खुद की अस्पताल मे भेजनें लगे. और व्यापार खूब तेजी से चलने लगा. एक दवाखाना पर एक मेडिकल स्टोर चलने लगा. डॉक्टरों पर मेडिकल स्टोर तथा पेथोलॉजी लेबोरेट्री का कमीशन लेनेका आरोप लगते रहा. करोना काल मे कई अस्पतालो ने लूटम लूट का धंदा चालू रखा अतः प्रशासन को हस्तक्षेप करना पडा. कई लोगोंके पैसे वापिस दिये गये.

भाईंदर पश्चिम स्थित भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल. जो टेम्भा अस्पताल के नामसे जानी जाती थी, का निर्माण तो हुआ मगर डॉक्टरों की कमी, नर्स, तथा स्टाफ की कमी और अच्छी सुविधाओं की शून्यता जैसे आरोप लगते रहे है.

शुरु से यह अस्पताल विवादों के घेरे मे रही है. इसे अधिक तंदुरस्त बनाने की अति आवश्यकता है.

निचे 👇दी गई 2 तस्वीर मे B/W पुराने जिला परिषद् की टेम्भा अस्पताल है. जबकि कलर मे विशाल भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल दिख रहे है.

BHIMSEN HOSPITAL OLD
भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल.(टेम्भा अस्पताल) Part - LXII 5

मिरा भाईंदर महा नगर पालिका क्षेत्र मे

विध्यमान अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र.

(1) उत्तन आरोग्य केंद्र उत्तन नाका, मोथा गाव, चिखल खाडी, भाईंदर (प)

(2) भाईंदर (प.) स्वास्थ्य केंद्र पुलिस स्टेशन के पास, भाईंदर (पश्चिम).

संपर्क नंबर = 022 28198206.

(3) विनायक नगर आरोग्य केंद्र महाराणा प्रताप रोड, विनायक नगर समाज मंदिर, भाईंदर (पश्चिम).

संपर्क नंबर = 022 28199331.

(4) गणेश देवल नगर आरोग्य केंद्र. शिवसेना गली, भाईंदर (पश्चिम). संपर्क नंबर = 022 28198219.

(5) बंदर वाड़ी आरोग्य केंद्र .

बस डिपो के पास, भाईंदर (पश्चिम). संपर्क नंबर = 022 28198207.

(6) नवघर आरोग्य केंद्र

हनुमान मंदिर के पास,भाईंदर (पश्चिम).

(7) मीरा रोड आरोग्य केंद्र साई आशीर्वाद अस्पताल के सामने,

भारती पार्क, मीरा रोड (पूर्व) . संपर्क नंबर = 022 28552620.

(😎 पेनकर पड़ा आरोग्य केंद्र .

शंकर मंदिर के पास, पेनकर पाड़ा,

मीरा रोड (पूर्व) .

(9) काशीगांव आरोग्य केंद्र.

काशीगाँव उर्दू और मराठी स्कूल, काशीगाँव .

(10 ) भारतरत्न इंदिरा गांधी अस्पताल पूनम सागर, मीरा रोड (पूर्व )

संपर्क नंबर = 022 28114611.

(11) भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल. ( टेम्भा अस्पताल ).

मैक्सस मॉल के नजदीक, भाईंदर (प).

संपर्क नंबर = 022 2804 1048.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →