मनोरंजन पार्क डिज़्नीलैंड – अमेरिका.

hd wallpaper 1173955 1920

आप लोगोंने डिज़्नीलैंड का नाम तो अवश्य सुना होगा. डिज़्नीलैंड एक मनोरंजन पार्क है. ये भव्य पार्क अमेरिका के कैलिफोर्निया के एनाहिम में विध्यमान है. इस पार्क का स्वामित्व और संचालन वॉल्ट डिज़्नी पार्क्स के द्वारा किया जाता है.

वैसे अमेरिका में दो डिज्नीलैंड हैं. एक कैलिफोर्निया और दूसरा फ्लोरिडा में स्थित है. कैलिफ़ोर्निया में डिज्नीलैंड रिज़ॉर्ट में एक महल पार्क (डिज्नीलैंड) और एक अन्य पार्क ( डिज्नीलैंड कैलिफ़ोर्निया एडवेंचर ) है. फ्लोरिडा में वॉल्ट डिज़नी वर्ल्ड रिज़ॉर्ट में एक महल पार्क (मैजिक किंगडम) और तीन अन्य पार्क (एनिमल किंगडम, एपकोट और हॉलीवुड स्टूडियो) हैं.

दुनिया भर में कुल मिलाकर छह डिज़्नीलैंड यानी ” कैसल पार्क ” हैं. जिस मे कैलिफ़ोर्निया, फ़्लोरिडा, पेरिस, टोक्यो, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग आदि का समावेश है. प्रत्येक डिज्नी रिसॉर्ट में एक “डिज्नीलैंड” या “कैसल पार्क” है और चार रिसॉर्ट्स में अन्य पार्क भी हैं.

डिज़्नीलैंड की स्थापना ता : 27 जुलाई, 1955 को हुई थी. इस पार्क का लोकार्पण ता : 28 जुलाई 1955 को किया गया था. डिज़्नीलैंड का निर्माण खुद वॉल्ट डिज़्नी ने किया था. और वाॅल्ट डिज़्नी के नाम पर डिज़्नीलैंड का नाम रखा गया था. आजतक करीब 52 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आ चुके हैं. पर्यटकों में कई राष्ट्रपति, शाही लोग और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी सामिल हुए हैं. डिज़्नीलैंड रेज़ोर्ट कॉम्प्लेक्स से भिन्नता प्रदान करने के लिए, 1998 में इसे “डिज़्नीलैंड पार्क” के नाम से पुनः नामित किया गया। वर्ष था. 2007 में यहाँ 1.48 करोड़ पर्यटक आए थे. पर्यटकों के क्षेत्र में वॉल्ट डिज़्नी वर्ल्ड के मैजिक किंग्डम के बाद दूसरे स्थान पर था.

डिज़्नीलैंड कॉन्सेप्ट की रचना कैसे हुई थी ? उसकी भी दिलचस्प कहानी है. वॉल्ट डिज़्नी अपनी दोनों प्यारी बच्चियों डियान और भोरॉन के साथ रविवार को ग्रिफिश पार्क घूमने गए थे. वहाँ उपस्थित दूसरे बच्चे तो खूब मस्ती कर रहे थे, लेकिन वॉल्ट डिज्नी के दोनों बच्चों को यह पार्क थोड़ा भी पसंद नहीं आया. वे बोर हो रहे थे. यह देखकर डिज्नी सोच में पड़ गये. उनके मन में विचार आया कि क्यों नहीं एक ऐसी जगह हो, जहाँ बच्चों के साथ-साथ बड़े भी मस्ती करें. बस फिर क्या था, वे एक ऐसी ही थ्रिलर और मस्ती भरी दुनिया के निर्माण में जुट गए. लंबे प्रयासों और परिश्रम के बाद आखिर उनका सपना डिज्नीलैंड के रूप में साकार हुआ. जिसकी दीवानगी आज बच्चों के साथ बड़ों में भी देखी जा सकती है.

आठ अलग-अलग विषय वस्तु पर बने डिज्नीलैंड पार्क का मुख्य आकर्षण इस प्रकार हैं:

मेन स्ट्रीट :

यह स्थान विक्टोरिया काल के अमेरिका की याद दिलाता है. आप जब डिज्नीलैंड पार्क में प्रवेश करते हैं, तो आपकी दृष्टि सबसे पहले इसी जगह पर पड़ती है. इसके बाद आप सेंट्रल प्लाजा तक पहुँचते हैं. मैजिक किंगडम और सेंट्रल प्लाजा के तुरंत बाद उत्तर दिशा में एक सुंदर कैस्टल है, जहाँ से होकर आप फैंट्सीलैंड के प्रवेश द्वार पर पहुँचते हैं. इस कैस्टल के आसपास एडवेंचर लैंड, फ्रंटियर लैंड और टूमारो लैंड है. मेन स्ट्रीट का खास आकर्षण है टाउन्स स्क्वायर. यहाँ मूवी थियेटर, सिटी हॉल, फायर हाउस, इम्पोरियम, शॉप्स आदि में दर्शकों की भारी भीड़ लगी रहती है.

एडवेंचर लैंड :

इस लैंड की कल्पना एक अलग ही दुनिया के रूप में की गई है. जहाँ हर चीज में रोमांच बसा है. एडवेंचर लैंड को देखने से ऐसा लगता है मानो पृथ्वी की सभ्यता और संस्कृति से अलग हम कहीं किसी दूसरी दुनिया में पहुँच गए हों. जैसे एशिया या अफ्रीका के सुदूर वनों में. यहाँ के विशेष आकर्षण हैं: इंडियाना जोन्स टेंपल ऑफ द फॉरबिडेन आई और पेड पर टारजन का घर आदि.

न्यू ऑरलियंस स्क्वायर :

यह विषय वस्तु 19वीं सदी के न्यू ऑरलियंस पर आधारित है. डिज्नीलैंड के दर्शकों के बीच यह बहुत लोकप्रिय है. पॉयरेट्स ऑफ द कैरिबियन और माउंटेड मेंसन यहाँ की विशेषताएँ हैं.

फ्रंटियरलैंड :

यह लैंड अमेरिकन फ्रंटियर के पायनियर डे का निर्माण करता है. यह उन दिनों को ऐसे प्रदर्शित करता है, जैसे सब कुछ आज भी सजीव हो यहाँ के मुख्य आकर्षण हैं: बिग थंडर माउंटेन रेलरोड, मार्क ट्वेन रिवरबोट.

क्रिटर कंट्री :

इसकी स्थापना बीयर कंट्री के रूप में हुई थी. बाद में इसका नाम पड़ गया क्रिटर कंट्री. इस लैंड पर आकर आपको भालू के कुछ इसी प्रकार के अनोखीं कलाबाजियाँ देखने को मिलेंगी. यहाँ स्पलैश माउंटेन, डार्क राइड आदि हैं, जो बहुत लोकप्रिय हैं.

फैंटॅसीलैंड :

इसकी कल्पना स्वप्न-नगरी के रूप में की गई है. जैसे कि आप सितारों की दुनिया में सैर कर रहे हों. यहाँ के मुख्य आकर्षण डार्क राइड्स, चिल्ड्रेन्स राइड्स आदि हैं.

मिकी टूनटाउन :

यह दर्शकों के लिए 1953 में खुला है. मिकी टून टाउन 1930 का कार्टून पात्र है. इसे डिज्नीलैंड के विशेष कार्टून पात्र में से एक माना जाता है. यहाँ मिकी माउस और मिनी माउस जैसे कार्टून चरित्रों का घर भी है.

टुमारोलैंड :

आने वाले कल की सुंदर कल्पना ही इस लैंड का विषयवस्तु है. इस सुंदर कल्पना को देखना बहुत दिलचस्प और रोमांचकारी होता है. यहाँ आप स्पलैश माउंटेन, द डिज्नीलैंड मोनोरेल, द एस्टरो आरबिटर आदि देख सकते हैं.

डिज़्नीलैंड पार्क का अबतक 52 करोड़ से अधिक लोग इस रोमांचक दुनिया का आनंद ले चुके हैं. डिज्नीलैंड पार्क वस्तुत: एक परिधि के अंदर चार मुख्य क्षेत्रों में विभाजित है. कोई दर्शक जब किसी एक क्षेत्र में प्रवेश करता है तो वह केवल उसी क्षेत्र से परिचित हो पाता है. यानी वह दूसरे क्षेत्र को नहीं देख पाता है.

डिज्नीलैंड घूमने के लिए रेलरोड, मोनोरेल सिस्टम, मेन स्ट्रीट आदि की व्यवस्था है. इनकी सहायता से कम समय में डिज्नीलैंड की दुनिया को देखा जा सकता है. ( सोर्स सोशल मीडिया )

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →