मिरारोड भाईंदर शहर मे यहांकी जनता द्वारा पानीके लिए हुए हिंसक आंदोलन. – Part – LXXV

BUSn

60 सन 1965 का साल था. गांवमे नारा लग रहा था, ” मेनन को वोट दो, नेहरू को साथ दो.” शिवसेना की विधिवत स्थापना ता : 19 जून 1965 के दिन श्री बाळासाहेब ठाकरे ने तत्कालीन बॉम्बे ( हाल मुंबई ) मे की थी. उससे पहले शिवसेना राजनीतिक पार्टी नहीं थी. ” शिवसेना ” ने करिअप्पा को साथ दिया था. प्रचार के लिये आये मेनन को यहाकि पानी समस्या से अवगत कराया बाद यहाके समाज सेवको ने तत्कालीन विधायक श्री ईश्वर भाई पारिख की सहायता से भाईन्दर गांव विभाग के लिये पानी योजना कार्यान्वित की जिसके कारण राई मूर्धा, मोरवा, नवघर, खारीगाव, गोड़देव, बंदरवाडी और भाईन्दर को नल का पानी नसीब हुआ. इससे पहले लोग तालाब और कुए का पानी पीते थे.

70 के दशक के प्रारंभ से यहांकी जनसंख्या विस्फोट रुप धारण करने लगी. नल, तालाब, कुआ तथा बावड़ी का पानी कम पड़ने लगा. पानीके लिए प्यासे लोग बोरीवली, दहिसर से पानी लाने लगे. कई संगठनों, राजकीय पार्टी ओने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हांडा कलशी मोर्चे निकाले.

TANKAR
मिरारोड भाईंदर शहर मे यहांकी जनता द्वारा पानीके लिए हुए हिंसक आंदोलन. - Part - LXXV 3

पानी पुरवठा मे बढ़ोतरी तो होती रही मगर जैस जैसे जन संख्या बढ़ती गई तो पानी समस्या और अधिक विकट बनती गई. 1986 मे भाईंदर भूमि पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ. लोगोंमे जन जागृति आयी. त्रस्त लोगोंने आंदोलन का मार्ग अपनाया.

बेस्ट की बस तथा अग्निशमन गाडी को जला दिया गया. संतप्त आंदोलन कारी ओने पानी के टैंकरों के कांच तोड़ फोड़ दिए. पुलिस कर्मचारियों को

हस्तक्षेप करना पडा. लाठी चार्ज हुआ. फिरभी पानी समस्या सालों साल चली.

मिरा भाईंदर महानगरपालिका को स्टेम प्राधिकरण से 86 द.ल.ली. पानी तथा एम.आय.डी.सी.से 125 द.ल.ली. पानी को मिलाकर कुल 211 द.ल.ली. पानी मंजूर किया गया है.

इसमे से स्टेम प्राधिकरण से 86 द.ल.ली. व महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल से 110 ते 112 द.ल.ली. यांनी कुल 196 ते 198 द.ल.ली. पाणी पुरवठा मिल रहा है. वर्तमान यहां की लोक संख्या अनुसार 215 द.ल.ली. पानी की आवश्यकता है.

सन 2015 मे महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल ने अतिरिक्त 75 द.ल.लि. पाणी मिरा भाईंदर महा नगर पालिका को बारवी बाँध की ऊंचाई बढ़ाने के बाद जमा होने वाला पानी से अधिक पानी देनेका मंजूर किया है.

उसके अनुसार मिरा भाईंदर महा नगरपालिकेने अतिरिक्त् 75 द.ल.ली. पाणी पुरवठा योजना तैयार कर के उसे महाराष्ट्र शासन के सुवर्ण जयंती नगर उत्थान महा अभियान अंतर्गत मंजुरी लेकर योजना का काम पुर्ण किया है.

शहर मे नये नल कनेक्शन देनेका काम सन 2011 से बंद किया था.

अतिरिक्त 75 द.ल.ली. योजना सुरु होते ही शहरमे नये कनेक्शन देनेका काम पुनः शुरु किया है.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →