सत्तर के दशक के उत्तरार्ध मे मीरारोड भाईंदर तथा उत्तन ग्रामपंचायत क्षेत्र मे सिर्फ 6 डॉक्टर प्रेक्टिस करते थे, जिस मे (1) डॉ. एस. एन. अग्रवाल, (2) डॉ. गुणवंत त्रिवेदी, (3) डॉ.रोहिदास भोईर, (4) डॉ. घाग, (5) डॉ. शरद कुलकर्णी, और (6) डॉक्टर पी. आर. पाटिल जी आदि डॉक्टरों का समावेश था.
डॉक्टर श्री एस. एन. अग्रवाल की एक मात्र प्राइवेट अस्पताल थी.उस जमाने मे राई, मुर्धा और मोरवा मे एक भी दवाखाना नहीं था. उस वक्त डॉ. रोहिदास भोईर ने राई गांवमे प्रथम अपने दवाखाना का शुभारंभ किया.
आज मुजे राई गांव मे प्राचीन, लोकप्रिय मानवता वादी गरीबों का मसीहा, समाज सेवक डॉ. रोहिदास वासुदेव भोईर की गौरव गाथा की बात आप प्रबुद्ध पाठक तक पहुचानी है.
भाईंदर ( पश्चिम ) राई गांवके मूल निवासी डॉ. भोईर का जन्म तारीख : 31/10/1948 के दिन राई गांव मे हुआ. यहीं राई गांव की पावन भूमि है जहां संत श्री सदानंद महाराज जी का जन्म हुआ था और 12 साल की उम्र मे घरद्वार को छोड़कर सन्यास लिया था.
डॉ. भोईर का बचपन ग़रीबी मे बिता. पिताजी वासुदेव मुंबई की जालन फेब्रिक मिल मे काम करते थे. आपकी प्राथमिक शिक्षा राई गांव की आदर्श विद्यालय की स्कूल मे हुई. माध्यमिक शिक्षा आपकी भाईंदर ( पश्चिम ) की भाईंदर सेकेंडरी स्कूल मे हुई. गरीबी का डटकर सामना करते आपने सायन महा विद्यालय मुंबई ( शिव ) से BAMS की डिग्री हासिल की.
आपके हरेभरे शिक्षित परिवार मे पत्नी सौ. रेखा भोईर, छोटी पुत्री दक्षा रोहिदास जो BDS डेंटिस्ट है. बडी पुत्री प्रज्ञा ने एमएससी बीएड किया है और प्रोफ़ेसर है.पुत्र श्री रोहन रोहिदास भोईर BHMS डॉक्टर है. और राई गांव मे ही प्रेक्टिस करते है.
आप डॉक्टर के व्यवसाय के साथ साथ क्रिकेट, लेखन तथा राजनित मे भी रूचि रखते है. आप कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्त्ता है. आपको कई संस्थाओ द्वारा अनेक मेडलों से नवाजा गया है.
*** सन 1990 मे आप मिरा भाईंदर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.
*** आप मिरा भाईंदर कांग्रेस के पक्ष के उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है.
*** सन 2006 मे आपको मिरा भाईंदर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा ” जीवन गौरव ” पुरुस्कार से नवाजा गया.
*** सन 2010 मे ठाणे मेडिकल एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट की उपलब्धि के लिए आपको जीवन गौरव पुरुस्कार प्रदान किया गया.
*** आप की क्रिकेट कारकिर्दी की कदर करते हुए आपको मिरा भाईंदर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जीवन गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.
*** मेडिकल एसोसिएशन नालासोपारा द्वारा आपको जीवन गौरव पुरुस्कार से नवाजा गया.
*** आप समन्वय समिति – राई के उपाध्यक्ष रह चुके है.
*** आप अभिनव विद्या मंदिर गोड़देव के ट्रस्टी तथा लोकल कमिटी के सदस्य पद पर है.
*** पोसा अस्पताल उत्तन मे विगत 23 सालसे ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन किया जाता है, उसमे आप सक्रिय भाग लेकर समाज सेवा करते है.
*** क्रिकेट मे आपको अनेक पुरुस्कार मिले है. सन 1991 मे मिरा भाईंदर मे नगराध्यक्ष चशक स्पर्धा मे नगराध्यक्ष श्री गिल्बर्ट मेंडोंसा के हस्ते सम्मानित किया है.
*** डॉक्टर,पत्रकार,नगरसेवक, वकील और नगर पालिका कर्मचारियों के बिच हुई क्रिकेट स्पर्धा मे आपको मेन ऑफ़ द मैच और मेन ऑफ़ द सिरिज का पुरुस्कार मिला है.
*** मराठी वृत्तपत्र लेखक संघ – मुंबई महाराष्ट्र राज्य तर्फे नवशक्ति दैनिक के संपादक के हस्ते ” समाज भूषण ” का पुरुस्कार प्रदान किया गया.
वर्तमान मे आप रेखा क्लिनिक राई गावठन तथा रेखा क्लिनिक राई बस स्टॉप के सामने और रेखा क्लिनिक तारोड़ी, डोंगरी उत्तन स्थित आप अपना दवाखाना चला रहे हो.
आपको लायंस क्लब ऑफ़ भाईंदर के द्वारा कई बार सम्मानित किया गया है. आपने कई गरीबों को अस्पताल मे रियायती दरो पर शल्य क्रिया करवाके दी है. आपने कई मेडिकल शिविरो मे भाग लेकर समाज सेवा का कार्य जारी रखा है.
पुराने समाज सेवी होने के नाते गांव के लोग तथा मिराभाईंदर शहर की जनता आपको सम्मान से आदर करती है.
——=== शिवसर्जन ===——