मिरा भाईंदर नगर पालिका की स्थापना ता : 12 जून को हुई थी. मिरा भाईंदर नगर पालिका के प्रथम प्रशासक रहे तहसीलदार श्री बी डी म्हात्रे साहब ज्यादा दिन तक नहीं रहे, उनकी जगह पर तहसीलदार श्री दलाल को भाईंदर और विरार दोनों नगर पालिका के प्रशासक के रूपमे नियुक्त किया गया.
कार्य के बोज को देखते पहलीबार मुख्याधिकारी के पद पर श्री संपतराव शिंदे की नियुक्ति की गयी. उसी समय प्रशासक के रूपमें श्री ओ बी भगत की नियुक्ति की गई.
कार्यभार संभालते ही श्री शिंदे ने भाईंदर पश्चिम के पंचायत कार्यालय को मुख्यालय बनाया .परिषद का गठन किया. जकात शुरू की. कच्चे रोड का डामरीकरण शुरू किया. खुली गटर बनाना शुरू किया. उन्होंने रेल्वे समांतर प्रथम गटर भाईंदर पूर्व मे प्रशांत होटल, शहीद स्मारक से लेकर फाटक तक बनाई. जो आज भी मौजूद है.
गटर तो बन गई मगर कुछ साल बाद रेल्वे ने अपनी जगह मे पक्की दीवार बना ली. जिससे गटर रेल्वे की हद मे चली गई. आज यह खुली गटर रेल्वे की रहेम नजर पर टिकी हुई है.
उसके बाद पूर्व पश्चिम दोनों बाजु बनी फाटक से मीरारोड तक की गटर नियोजित बनाई गई है. वर्तमान मे यहां पक्की बंद गटर बनी है जिस कारण रहवासी की जगह गंदगी का साम्राज्य कम हुआ है.
हर साल भाईंदर पूर्व सरस्वती स्कूल तथा केबिन रोड़, बी पी रोड पर पानी भर जाता था मगर इस साल बिलकुल पानी नहीं भरा जो ख़ुशी की बात है.
——=== शिवसर्जन ===——