मुंबई की एक अलग भौगोलिक, इतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विशेषता है. भारत भर से लोग यहाँ आना चाहता है और जो आते हे वो वापस जाना नहीं चाहते !.
विश्व के कुछ ऐश्वर्य सम्पन्न शहर मे मुंबई की गिनती की जाती है. यहाँ पर आसमान को छुटी बहु मंजिला ऊंची ऊँची ईमारत है तो बेसुमार झोपड़पट्टी भी है. यहाँ पर भीख मांगने वाले भिखारी हे , तो अंबानी परिवार जैसे धनी भी हे.
यहाँ पर पंच तारक ” ताज महल ” होटल है तो वडा पाव बेचने वाली रेकडी भी है. यहाँ पर उद्योग पति श्री अनिल अंबानी फेमिली. ( एंटेना ) रहती है तो कोकिल कंठी गायिका श्रीमती लता मंगेशकर. क्रिकेट जगत के भगवान श्री सचिन तेंदुलकर. अभिनय सम्राट श्री अमिताभ बच्चन. टाटा समूह के चैरमन उद्योग पति श्री रतन टाटा जैसे एक से बड़े एक यहां मुंबई मे वास्तव्य करते है.
मुंबई सात टापु से बना,उस टापु के नाम क्या थे ?
मुंबई ब्रिटिश अनुशासन आनेसे पहले सात टापु ओका समूह था. यहाँ पर कोली – माछी समुदाय के लोग रहते थे. सात टापु ओमे (1) परेल, (2) वरली. (3) कोलाबा. (4) छोटा कोलाबा. (5) मजगाव.(6) मुंबादेवी. (7) माहिम आदि थे.
सायन कोलीवाड़ा, थाने कोलीवाड़ा, वर्सोवा कोलीवाड़ा, माहिम कोलीवाड़ा और खार डांडा आज भी विद्यमान है. तत्कालीन लोग मुंबई को ईस्टदेवी मुम्बा देवी के नामसे मुम्बा आई कहते थे. मुम्बा आई का मुम्बाई से फिर मुंबई के नामसे प्रसिद्ध हुआ. अंग्रेजो ने उसे अपने ढंग से बॉम्बे रखा जो बादमे सरकार ने सन 1995 मे मुंबई कर दिया.
मुंबई के देखने लायक स्थल कौन से है ?
मुंबई के देखने लायक स्थल मे म्यूज़ियम, मछली घर, गेट वे ऑफ इंडिया, ताज महल होटल, नेहरू तारांगण, नेहरू साइंस सेंटर, राणी बाग, मरीन लाइन चौपाटी, जूह बिच चौपाटी, गोराई बिच, मनोरी बिच, आक्शा बिच, एस्सल वर्ल्ड, ग्लोबल पैगोडा बौद्ध बिपासना केंद्र. गोराई. मुंबई इंटरनेशनल एयर पोर्ट, नेशनल पार्क – बोरीवली. रेसकोर्स, कन्हेरी की गुहा, श्री मुंबादेवी मंदिर, श्री महालक्ष्मी मंदिर, श्री सिद्धि विनायक मंदिर, माउंट मेरी चर्च, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल वास्तु, क्राफर्ड मार्किट, आदि प्रमुख है.
साठ -सत्तर के दशक मे वरली का श्री सरदार वल्लभ भाई स्टेडियम जहॉ पर फ़िल्मी हीरो एवं फ्री स्टाइल कुस्ती के ” रुस्तमे हिन्द ” का ख़िताब जितने वाले दारासिंह की इंटरनेशनल स्तर की कुस्ती के प्रोग्राम होते थे. मायटीचांग, लुएथेस जैसे विश्व प्रसिद्ध रेसलर भाग लेते थे.
मुंबई मे क्रिकेट के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के दो स्टेडियम के नाम
मुंबई मे क्रिकेट के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के दो स्टेडियम ब्रबोर्न स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम विद्यमान है.
वैसे. मुंबई का इतिहास बहुत पुराना है. 13 वी सदी मे पाटण ( गुजरात ) के हिन्दू राजा भीमदेव ने माहिम को अपनी राजधानी बनाई थी और 1294 मे राजा ने उसे महिकावती नाम दिया था.
सन 1662 मे पुर्तगाल ने दहेज़ के रूप मे मुंबई को इंग्लैंड के राजा चार्ल्स दूसरे को दिया था. अंग्रेजो ने उसे आदर्श बंदरगाह के रुप मे विकशित किया.
VT स्टेशन का निर्माण का साल
सन 1853 मे देश की प्रथम ट्रैन मुंबई थाने के बिच दौड़ाई गयी. सन 1862 मे सात द्वीपों को जोड़ा गया. सन 1888 मे VT स्टेशन का निर्माण पूर्ण हुआ. सन 1924मे गेट वे ऑफ इंडिया का उद्घाटन हुआ.सन 1960 मे महाराष्ट्र राज्य के गठन के बाद मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी बनी.
मुंबई अनेकता मे एकता का प्रतिक है. यहाँ पर हर मजहब, हर जातिके हर क्षेत्र के लोग आकर बसें है. हर धर्म के लोग आपस मे एक दूसरे के त्योहारों मे भाग लेते है.
रेल प्रशासन को मुंबई से सबसे अधिक कमाई होती है. फिर भी यहाँ पर ट्रैन सुविधा का अभाव है. हर यात्री भीड़ से परेशान है. मुंबई मे मेट्रो और मोनोरेल चालू हो चुकी है. मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रैन का कार्य तेजी से आगे चल रहा है. मेट्रो ट्रैन मिरा – भाईंदर तक आनेसे कुछ तो भीड़ की समस्या का हल जरूर होगा. यह उम्मीद के साथ आपसे अलविदा.
मी मुंबईकर, सदाशिव माछी. ” शिव सर्जन.”
———-======*======———–
शिव सर्जन