आज मुजे मुग़ल साम्राज्य के बारेमे संक्षिप्त मे बात करनी है. मुग़ल साम्राज्य ने हमारे भारत देश मे सन 1526 से सन 1857 तक ( 331 ) साल तक राज्य किया.
तारीख : 21 अप्रेल 1626 के दिन संस्थापक बाबर ने इब्राहीम लोदी को हराकर मुग़ल वंश की स्थापना की थी. भारत मे आक्रमण के समय बाबर ने पहेली बार बारूद व तोप खाने का प्रयोग किया था. पिताजी के अकाल मृत्यु के कारण बारह साल की छोटी उम्र मे उनको राज गद्दी पर बिठाया गया था.
बाबर के बाद हुमायु , अकबर , जहांगीर , शाहजहाँ , औरंगजेब आदि मुख्य, मोगलो के सम्राट हुए थे.
जो आज बाबरी मस्जिद विवाद चल रहा है वहां मुग़ल सम्राट बाबरने सन 1528 मे भगवान श्री राम जी की जन्म स्थली पर बाबरी मस्जिद का निर्माण किया था.
पुत्र हुमायु ने बाबर को कोहिनूर हिरा दिया था , जो ग्वालियर के दिवंगत राजा विक्रमादित्य के परिवार से प्राप्त किया था. बाबर के चार पुत्र मे हुमायु सबसे बड़ा था. बाबर ने ” बाबरनामा ” के नामसे अपने जीवन के बारेमे अपनी जीवनी ( आत्मकथा ) लिखी थी.
अकबर हुमायु का पुत्र था जो 14 साल की उम्र मे सिहासन पर बैठा था. इतिहास की किताबो मे यह भी पाया जाता है कि अकेले अकबर के पास दुनियाकी 25 प्रतिशत दौलत थी. आज भी अकबर – बीरबल की अनेक कहानी लोग याद करते है.
अकबर के नव रत्न मे प्रथम व तेज बुद्धिशाली (1) बीरबल का स्थान था. (2) अबुल फजल. (3) फैजी. (4) राजा टोडरमल. (5) राजा मानसिंह. (6) तानसेन.और (7) अब्दुल रहीम खान. (8) फ़क़ीर अजिओ – दीन. (9) मुल्ला दो वियाजा आदि एक से बढ़कर एक ज्ञानी रत्न थे.
अकबर के बाद जहांगीर. जहांगीर के बाद शाहजहाँ जिसने प्रेम का प्रतिक ताजमहल बनाया जो दुनिया के सात अजूबो मे से एक है. दुनिया भर से रोज हजारों लोग आज भी प्रेम का प्रतिक ताजमहल को देखने आते है.
इतिहास मे क्रूर, घातकी , निर्दयी राजा के नाम से कुख्यात औरंगजेब ने पिताको बंदी बनाकर, भाईओ को फांसी देकर राज गद्दी हासिल की था.
औरंगजेब हिन्दुओ का कट्टर दुश्मन था.अपने कार्यकाल मे हिन्दू ओके हजारों मंदिरों को तोड़कर वहां मस्जिद बनाई गयी थी. औरंगजेब हिन्दूओ पर अत्याचार , जुलम करता था. शिवाजी महाराज के वे कट्टर दुश्मन थे. एक बार शिवाजी महाराज को बंदी बना दिया था मगर शिवाजी महाराज युक्ति से मिठाई की टोकरी मे छुपकर भाग गये थे.
औरंगजेब ने अपनी बेगम के आग्रह पर औरंगाबाद मे ताजमहल की प्रति का निर्माण किया, जिसे लोग बीबी का मकबरा ( दूसरा ताजमहल ) के नामसे पहचाना जाता है.
सन 1707 मे मुग़ल वंशके सम्राट औरंगजेब की मृत्यु के साथ. मुग़ल साम्राज्य का पतन हुआ था. उसके बाद आये राजाओमे सन 1857 मे बहादुर शाह जफ़र अंतिम शासक के रूप मे पहचाना जाता है.
मुगल वास्तु कला मे माहिर थे. उन्होंने भारत मे भव्य महल , कब्रों , मीनारों और किले का निर्माण किया. जिसमे बुलंद दरवाजा ( फतेहपुर ). आग्रा. हुमायु का मकबरा. (दिल्ली ) अकबर का मकबरा ( आगरा ). बीबी का मकबरा, जामा मस्जिद – दिल्ली. आदि वास्तु का समावेश है.
हर साल 15 अगस्त को हमारे प्रधान मंत्री जहासे देशको सम्बोधित करते है वो लाल किला मुग़ल साम्राज्य के पांचवे सम्राट शाहजहाँ ने बनवाया था. कई बार क्षति होनेके बाद उसकी मरम्मत की गयी थी.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
शिव सर्जन प्रस्तुति.