यू ट्यूब, ऑनलाइन वीडियो की दुनिया का असली एकाधिकार प्लेटफॉर्म हीरो.

Image YouTube

“यू ट्यूब” के बारेमें कुछ जानकारी शेयर करनी हैं. मोबाइल टेक्नोलॉजी के सोशल मिडिया यूजर्स भलीभांति जानते हैं की “यू ट्यूब” क्या हैं. ये एक सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म हैं, जो हममें से कई लोगों के लिए, यह दैनिक मनोरंजन का स्रोत है. जिसके दो सालके बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक दीवाने हैं.

आपको बता दे कि ता :14 फरवरी, 2005 के दिन चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म के रूप में ” यू ट्यूब ” की स्थापना की थी. उस वक्त “यू ट्यूब” के रचनाकारों का उद्देश्य व्यक्तियों के लिए प्रसारित वीडियो को वैश्विक स्तर पर प्रकाशित और वितरित करना था.

“यू ट्यूब” की शुरुआत से पहले, कोई व्यवहार्य ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म नहीं था. इसलिए, चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम ने एक ऐसी वेबसाइट बनाने की योजना बनाई, जहाँ व्यक्ति अपने मनपसंद अनुभवों की ऑनलाइन रिकॉर्डिंग साझा कर सकें.

“यू ट्यूब” का प्रारंभ ता : 14 फरवरी 2005 को अमेरिकीई कॉमर्स कंपनी पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारियों स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम द्वारा पंजीकृत किया गया था.

“यूट्यूब” पर पहला वीडियो इसकी स्थापना के करीब ढाई महीने बाद ” मैं चिड़ियाघर में ” यानि ” ME AT THE ZOO ” के नाम से डाला गया था. इस वीडियो को ता : 23 अप्रैल 2005 को रात 8 बजकर 27 मिनट पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो को जावेद करीम नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया जो सैन डिएगो जू (SAN DIEGO ZOO) में घूमने गए थे. यह वीडियो मात्र 18 सेकेण्ड का है, जिसे जावेद के दोस्त याकोव लापित्स्की ने रिकॉर्ड किया था.

भारत में यूट्यूब 7 मई 2008 को गुगल ने लॉन्च किया था. बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, यूटीवी और राजश्री ग्रुप के चेयरमैन और जूम चैनल सहित कई प्रोडक्शन हाउस ने मिलकर यू ट्यूब को भारत में डेब्यू किया था.

यू ट्यूब सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफ़ॉर्म है. दुनिया भर में लगभग 2.1 बिलियन यू ट्यूब उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से 5 बिलियन लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं. यह एक बहुत बड़ी बात है.

अपनी साधारण शुरुआत के बावजूद यू ट्यूब वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे लोकप्रिय वेबसाइट बन गई है और गूगल के बाद दूसरी सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है.

ता : 23 अप्रैल, 2005 को जावेद करीम के साथ पहला वीडियो, लॉन्च किया. हालाँकि, इन सेवाओं के लिए वीडियो पोस्ट करने से पहले कई चरणों की आवश्यकता थी और उपयोग कर्ता ओंके लिए महंगी थी. सितंबर 2005 में वीडियो को पहली बार दस लाख बार देखा गया. यूट्यूब के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में जिस वायरल वीडियो का बड़ा योगदान रहा, वह नाइकी का एक विज्ञापन था जिसमें ब्राजील के फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो को उनके गोल्डन बूट्स लेते हुए दिखाया गया था. इसने न केवल बहुत सारे व्यूज आकर्षित किए, बल्कि नाइकी को यूट्यूब की विज्ञापन क्षमता के बारे में भी समझ मिली.

सन 2022 में यू ट्यूब का अस्तित्व 19 साल का हो गया है. यू ट्यूब के हाल के इतिहास में, यू ट्यूब एक दोस्ताना वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म के रूप में विकसित हुआ है. यह अब 1 मिनट से कम के छोटे वीडियो के लिए भी एक बहुत बड़ा बाज़ार है. आखिरकार, यह एक ऐसी जगह है जहाँ आप अपनी मनचाही चीज़ पा सकते हैं और उसे अपने आरामदायक वॉच टाइम के तहत पा सकते हैं.

आप जो भी देखना चाहते हैं, या जिन सवालों के जवाब आप ढूँढ़ रहे हैं,

यू ट्यूब आपकी हर समस्या का हमेशा समाधान करता हैं.

यू ट्यूब अब ऑनलाइन वीडियो की दुनिया का असली एकाधिकार बन गया है, जिसके पास सबसे बड़ा वीडियो कंटेंट स्टोरेज और ग्रोथ है.

यू ट्यूब की ख़ास बाते संक्षिप्त में :

*** ता : 9 अक्टूबर 2016 में यूट्यूब को गूगल ने 1.65 अरब डॉलर (करीब 12.40 हजार करोड़ रुपए) की भारी भरकम राशि में खरीदा था.

*** सन 2020 में यूट्यूब की कमाई 19.8 अरब डॉलर या 1.49 लाख करोड़ रुपए रही थी.

*** शुरुआत में यू ट्यूब को “ट्यून इन हुक अप” नामक एक वीडियो डेटिंग साइट के रूप में बनाया गया था.

*** अब यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट है.

*** यूट्यूब के 2 अरब से ज्यादा मंथली यूजर्स हैं, जो हर महीने 6 अरब घंटे के वीडियो और हर दिन 4 अरब वीडियो देखते हैं.

*** यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे के कंटेंट से ज्यादा की दर से वीडियो अपलोड होते हैं.

*** यूट्यूब ने लॉस एंजिल्स में एक प्रोडक्शन स्पेस खोला है जो यूज करने के लिए फ्री है, लेकिन ये केवल उनके लिए फ्री है जिनके कम से कम 10 हजार सब्सक्राइबर हैं.

*** यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला ट्यूटोरियल है “किस कैसे करें.” दूसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला ट्यूटोरियल है “टाई कैसे बांधे.” वहीं सबसे लोकप्रिय सर्च किया जाने वाला सब्जेक्ट म्यूजिक है.

*** यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन को स्कैन करने का एक प्रोग्राम है जिसे ऑटोमेटेड कंटेंट ID कहा जाता है, यह हर दिन 100 से ज्यादा वर्षों के वीडियो को स्कैन करता है.

*** यूट्यूब 2008 से ही अप्रैल फूल के दिन अपने यूजर्स के साथ प्रैंक करता रहा है, जो अब तक जारी है.

*** यूट्यूब पर मौजूद हर वीडियो को देखने में कम से कम 60 हजार साल से ज्यादा लगेंगे.

आजका चुटकुला : 👇

पति ने पत्नी का फोन काटते हुए कहा”, अभी मैं मीटिंग में हूं, बाद में बात करता हूं….

थोड़ी देर बाद पड़ोसन का फोन आया,

पड़ोसन : क्या आप फ्री है, आपको डिस्टर्ब तो नहीं किया….

पति : अरे नहीं, आप हुकुम कीजिए…..

पड़ोसन : मुझे कोई काम नहीं है, आपकी पत्नी को कुछ बात करनी है, लो बात करो…..

पत्नी गुस्से से : शाम को घर आना तो Iodex लेते आना….

अर्थात ( पिटाई निश्चित हैं !!! )

😀
😀
😀

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →