राशन कार्ड सरकार की तरफ से जारी किये जाने वाले अहम दस्तावेजों में से एक है. कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है. ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, लाइफ इंश्योरेंस सहित कई जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल पते का प्रमाण और आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में किया जाता है. आधार के आने से पहले इसकी काफी ज्यादा अहमियत थी. यह करीब हर परिवार के पास होता था. आज इसका मुख्य इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में होता है.
राशन कार्ड राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाता है. अतः अलग अलग राज्यों के राशन कार्ड में आपको अंतर दिख सकता है. इस पर मिलने वाले फायदे भी राज्यों में एक जैसे नहीं हैं।
सरकार ने चार तरह के राशन कार्डों को मान्यता दी है. इनकी पहचान पांच अलग-अलग रंग से होती है. इनमें….
(1) नीला ( BLUE ),
(2) गुलाबी ( PINK ) ),
(3)सफेद ( WHITE ) और
(4) पीला ( YELLOW )
(5) अंत्योदय अन्न योजना कार्ड :
आदि राशन कार्ड शामिल हैं. हर रंग के राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं अलग अलग होती हैं. इन्हें अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है.
नीले राशन कार्ड :
यह राशन कार्ड गरीबी रेखा (poverty line) से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किया जाता है. कुछ राज्यों में इसका रंग हरा या पीला हो सकता है. ग्रामीण इलाकों में सालाना 6400 रुपये तक की आमदनी वाले परिवार को यह राशन कार्ड जारी किया जाता है. शहरी इलाकों में अधिकतम 11,850 रुपये सालाना आमदनी वाला परिवार यह राशन कार्ड बनवा सकता है. हर राज्य में अनाज की मात्रा अलग अलग है.
गुलाबी राशन कार्ड :
यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है, जिनकी कुल सालान आय गरीबी रेखा की सीमा से ज्यादा होती है. ग्रामीण इलाकों में 6400 रुपये सालाना से ज्यादा आमदनी वाले परिवार को यह कार्ड जारी किया जाता है. शहरी क्षेत्रों में सालाना 11,850 रुपये से ज्यादा आमदनी वाले परिवार यह कार्ड बनवा सकते हैं. इस कार्ड पर सब्सिडी वाला अनाज मिलता है. इस कार्ड पर मुखिया की फोटो लगी होती है.
सफेद रंग के राशन कार्ड :
यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है, जो आर्थिक रूप से समृद्ध (rich) होते हैं. ऐसे परिवारों को सब्सिडी (subsidy) वाले खाद्यान्न की जरूरत नहीं होती है. इस कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर पहचान और एड्रेस प्रूफ के रूप में होता है.
पीला राशन कार्ड :
पीले राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इसलिए लगभग सभी राज्य का राशन कार्ड अलग-अलग होता है तथा राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाएं अलग-अलग होती है.
पीला राशन कार्ड बनाने के लिए आपको मतदाता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेंस जैसे आई कार्ड की जरुरत पड़ेगी आईडी प्रूफ के लिए.
अंत्योदय अन्न योजना कार्ड :
यह राशन कार्ड सबसे गरीब परिवारों को जारी किया जाता है. ऐसे परिवारों की आय का कोई नियमित स्रोत नहीं होता है. कभी उनकी कमाई होती है तो कभी नहीं होती है. इस श्रेणी में मजदूर, बुजुर्ग और बेरोजगार आते हैं. इस कार्ड पर सब्सिडी पर अनाज मिलता है. हर राज्य में अनाज की मात्रा अलग-अलग हो सकती है.
नया राशन कार्ड कैसे बनाये :
अगर आप नया राशन कार्ड बनवाना हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. ये फॉर्म आपको सम्बंधित विभाग या किसी स्टेशनरी शॉप में मिल जायेगा. आप ऑनलाइन इस फॉर्म का पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है.
राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद इसे ध्यान से भरना है. जैसे… मुखिया का पूरा नाम, पिता/पति का नाम, पूरा पता आदि. फॉर्म में परिवार के सभी सदस्यों का नाम एवं आधार नंबर भी ध्यान से भरें. क्योंकि यूनिट के अनुसार ही आपको राशन मिलेगा.
आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद निर्धारित सभी जगह पर हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान जरूर लगाएं. आवेदन फॉर्मके साथ आवश्यक सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी जरूर लगाएं. राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म तैयार हो जाने के बाद आप खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी के पास भी अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर सकते है.
आपके आवेदन की जाँच उपरांत 30 दिनों के भीतर पात्रता के अनुसार आपको राशन कार्ड मिल जायेगा.
वाले डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी जा रही है , जिनका उपयोग
राशन कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट :
*** आधार कार्ड की फोटोकॉपी
*** मुखिया (परिवार के मुख्य) का
पासपोर्ट साइज़ की 3 फोटो.
*** पैन कार्ड की फोटोकॉपी.
*** ड्राइविंग लाइसेंस.
*** मतदाता पहचान पत्र.
*** आय प्रमाण पत्र.
*** वर्तमान टेलीफ़ोन बिल की कॉपी
जो आवेदक के नाम पर हो.
**** एलपीजी कार्ड जो आवेदक के
नाम पर हो.
*** जॉब कार्ड की फोटोकॉपी.
*** सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के
उपक्रमों द्वारा जारी पहचान पत्र.
*** मोबाइल नंबर.
*** बैंक खाते का पासबुक की फोटो.