राष्ट्र समर्पित राजनेता देवेंद्र फडणवीस.

278875660 553911066092128 9057412093494749508 n

श्री देवेन्द्र फडणवीस को कौन नहीं जानता ? देवेंद्र जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्र समर्पित राजनेता हैं. आप वर्तमान सरकार में महाराष्ट्र राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूपमें कार्य कर रहे हैं. आप महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पद पर रहे. तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र विधानसभा में नागपुर दक्षिण पश्चिम से विधायक है.

देवेंद्र जी नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. उन्होंने सन 2014 से सन 2019 तक महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और शरद पवार के बाद 44 साल की आयु में राज्य के दूसरे सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने. शरद पवार ने यह सिद्धि 38 साल की उम्र में हासिल की थी.

वर्तमान में श्री देवेन्द्र फडणवीस जी 9वें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर कार्यरत है.

श्री देवेन्द्र फडणवीस को राजनित के पाठ अपने पिताजी श्री गंगाधरराव से विरासत में मिले थे. उनके पिता श्री गंगाधर राव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ में रहे हैं. गंगाधर राव जी पहले जनसंघ से जुड़े और बाद में जनता पार्टी और बीजेपी के साथ उनका लंबा सफर रहा.

आपातकाल के दौरान, फडनवीस के पिता, गंगाधर, जन संघ के सदस्य थे, सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए उन्हें जेल में डाला गया था.

फड़नवीस के पिता राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे है. जब देवेंद्र केवल 17 वर्ष के थे तब उनके पिता का 1987 में कैंसर से देहांत हो गया था.

फड़नवीस जी ब्राह्मण परिवार से तालुक रखते हैं. देवन्द्र ने लॉ से स्नातक किया इसके अलावा उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. श्री देवेंद्र फडनवीस अपने कॉलेज के दिनों में एबीवीपी के एक सक्रिय सदस्य थे.

सन 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद में उनको रात में सीएम बनाये गये थे मगर उन्हें मात्र 80 घंटे में त्याग पत्र देना पड़ा था.

श्री देवेंद्र फडनवीस जी ने 2006 में अमृता रानाडे से शादी की थी. इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम दिविजा फडनवीस है. अमृता रानाडे नागपुर के एक्सिस बैंक में एसोसिएट उपाध्यक्ष हैं. रानाडे एक गैर राजनीतिक परिवार की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं. उसके माता पिता नागपुर में डॉक्टर हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस से अपना कैरियर शुरू किया था. वह 22 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के सबसे कम उम्र के नगर पार्षद बने थे.

श्री देवेंद्र फडणवीस को सिर्फ नरेंद्र मोदी जी का ही नहीं बल्कि उसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी समर्थन मिला है. फडणवीस उसी नागपुर से आते हैं जहां आर.एस.एस. का मुख्यालय है. पिता गंगाधरराव जनसंघ में थे अतः बचपन से ही श्री देवेंद्र आर.एस.एस. से जुड़ गए थे. महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक उसको आर.एस.एस. का आशीर्वाद रहा है.

श्री देवेंद्र फडणवीस जी का जन्म 22 जुलाई, 1970 को नागपुर, महाराष्ट्र में एक ब्राह्मण परिवारमें हुआ था. उनके पिता, गंगाधर राव फडणवीस, नागपुर से एमएलसी थे और अपने समय के एक प्रमुख राजनेता थे.

श्री फडनवीस ने इंदिरा कॉन्वेन्ट से प्रारंभिक स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी. बादमे उन्होंने सरस्वती विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया था, जहां उन्होंने अपनी अधिकांश स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी.

देवेंद्र स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आगेकी शिक्षा के लिए धरमपेठ जूनियर कॉलेज में दाखिला लिया था. अपने 12 वीं कक्षा को पूरा करने के बाद, उन्होंने कानून की डिग्री के लिए, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, नागपुर में दाखिला लिया, और सन 1992 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी.

देवेंद्र फडणवीस ने अपने करियर की शुरुआत त्रिकोनी पार्क में एक RSS की शाखा से की थी. वह वार्ड अध्यक्ष के रूप में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई में शामिल हुए थे.

सन 1986 से लेकर सन 1989 के दौरान, वह एबीवीपी के सक्रिय सदस्य रहे और उन्होंने युवाओं को समाज के पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित किया.

ता : 31 अक्टूबर 2014 को देवेंद्र फडणवीस 44 साल की उम्र में महाराष्ट्र के दूसरे सबसे कम उम्रके मुख्यमंत्री बने थे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार सबसे कम उम्र के थे, जब उन्होंने 38 साल की उम्र में 18 जुलाई 1978 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

श्री फडणवीस जी ने सन 2014 के आम चुनावों के दौरान महाराष्ट्र में पार्टी का नेतृत्व किया था. वर्तमान में महाराष्ट्र विधान सभा में दक्षिण-पश्चिम नागपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

अक्टूबर 2019 में वह महाराष्ट्र के लिस्ट में अपना पूरा कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे व्यक्ति बने थे.

चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक 5 साल में श्री फडणवीस परिवार की संपत्ति में 100 फीसदी की वृद्धी हुई है. 2014 के 1.81 करोड़ रुपये की तुलना में उनकी चल-अचल संपत्ति 2019 में 3.78 करोड़ रुपये हो गई है. इसकी सफाई देते हुए मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से ये कहा गया है कि ऐसा जमीन की कीमतें बढ़ने की वजह से हुआ है.

सन 2002-03 में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ द्वारा देवेंद्र फडणवीस को सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →