वसई, विरार – मिरा भाईंदर आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशन. Part -86

bhy police sation

एक जमाना ऐसा था, जब भाईंदर मे एक भी पुलिस नहीं था. सन 1930 मे गांधीजी के नमक सत्याग्रह के पश्चात भाईंदर गांव मे पुलिस का आना जाना शुरु हुआ. जमाना ने रफ़्तार पकड़ी और गांव से ग्रामपंचायत बनी, ग्रामपंचायत से नगर पालिका बनी और नगरपालिका से महानगर पालिका अस्थित्व मे आयी. सिर्फ दो पुलिस कर्मचारी से शुरु हुआ काफिला मे एक के बाद एक नये पुलिस कर्मचारी जुड़ते गये और मिरा भाईंदर शहर क्षेत्र मे प्रथम पुलिस आयुक्तालय का निर्माण हुआ.

मीरा भाईंदर , वसई विरार पुलिस आयुक्तालय महाराष्ट्र पुलिस का हिस्सा है, जो शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करता है. पहले मिरा भाईंदर के पुलिस थाने, ठाणे के ग्रामीण क्षेत्र मे आते थे. अब तारिख : 1

अक्टूबर, 2020 के दिन से नए पुलिस कमिश्नर श्री सदानंद दाते जो आईपीएस अफसर है, को प्रथम मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. श्री दातेंने केंद्रीय अन्वेषण विभागा मे उप महा संचालक के रूपमें कार्य किया है. मूल पुणे के रहवासी श्री सदानंद दाते 1990 बेच के आय.पी.एस. डेशिंग अधिकारी है..

26/11/ 2008 के आतंकी हमले के दौरान श्री सदानंद दाते जी ने कामा अस्पताल में कुख्यात आंतकवादी कसाब और इस्माइल से बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. और एके-47 हिट को बहुत कम उपकरणों के साथ रोका था.

श्री सदानंद दाते जी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है .

शुरुआत में उन्होंने कभी आईपीएस अफसर बनने का ख्वाब नहीं देखा. वह तो डॉक्टर बनना चाहते थे. गांव से ही उन्होंने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी और एमबीबीएस के लिए सलेक्ट हो गए.

सन 2003 में उन्होंने एमबीबीएस पास किया. सदानन्द दाते अपने गांव के पहले एमबीबीएस डॉक्टर हैं. इस के बाद उन्हें लगा कि उनकी मंजिल ये नहीं बल्कि सिविल सर्विसेज है.

उनके साथी उन्हें एमडी और एमएस की तैयारी में मन लगाने को कहने लगे लेकिन सदानन्द मन ही मन सिविल सर्विसेज में जाने का इरादा बना चुके थे. वे सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. आखिरकार उन्हें सफलता मिली और वह अपने गांव हीं नही बल्कि गांव के आस-पास के इलाके के सर्व प्रथम आईपीएस अफसर बन गये.

वर्तमान मे वसई – विरार – मिरा भाईंदर शहर के आयुक्त पद पर कार्य कर रहे है.

polic ayukat
वसई, विरार - मिरा भाईंदर आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले पुलिस स्टेशन. Part -86 3

नाम : श्री. सदानंद दाते.

पुलिस आयुक्त

ई-मेल आईडी: cp.mb-vv@mahapolice.gov.in

आपातकालीन संपर्क: 7021995352.

एसएमएस/व्हाट्सएप: 9821223344.

मिरा भाईंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत कुल 13 पुलिस स्टेशन हैं, मिरा भाईंदर में छह और वसई-विरार में सात. इसके अलावा मिरा भाईंदर खारीगांव और काशीगांव में दो नए पुलिस स्टेशन और वसई विरार में पांच नए पुलिस स्टेशन होंगे, जिनके नाम पेल्हार, अचोले, मांडवी, बोलिंज और नायगांव होंगे. इनमें से पांच डीसीपी होंगे और मिरा भाईंदर में एक जोन और वसई-विरार क्षेत्र में दो जोन होंगे. लिखें जाने तक एक – दो पुलिस स्टेशन उनमेसे बन चुके है.

मीरा भायंदर के पुलिस थानों की लिस्ट

(1) भाईंदर पश्चिम पुलिस स्टेशन.

स्टेशन रोड, भायंदर पश्चिम, ठाणे, महाराष्ट्र 401101.

भाईंदर पुलिस स्टेशन.

दूरध्वनी क्रमांक : 022 28192257.

(2) काशीमीरा पुलिस स्टेशन.

एमआईडीसी, मीरा रोड, मिरा भाईंदर , महाराष्ट्र 401104.

काशीमरा पुलिस.

दूर ध्वनि क्रमांक : 022 28457301.

(3) कनकिया पुलिस स्टेशन.

मिरा रोड, मिरा भाईंदर,

महाराष्ट्र 401107.

दूर ध्वनि क्रमांक : 022 28126767.

(4) नवघर पुलिस थाना.

नवघर रोड, भाईंदर , सालासर नगर, भायंदर ( पूर्व,) मिरा भाईंदर, महाराष्ट्र 401105. नवघर पुलिस स्टेशन.

दूरध्वनी क्रमांक : 022 28121299.

(5) नया नगर पुलिस स्टेशन.

पूजा नगर रोड, नया नगर, मिरा रोड, मिरा भाईंदर , महाराष्ट्र 401107.

दूर ध्वनि क्रमांक : 022 28121299.

(6) उत्तन पुलिस स्टेशन

डोंगरी, उत्तन, मिरा भाईंदर, महाराष्ट्र 401106.

दूर ध्वनि क्रमांक : 022 28451001.

वसई विरार आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले कुल 7 पुलिस स्टेशन.

(1) वसई पुलिस स्टेशन.

वसई गांव, जिला – पालघर, महाराष्ट्र.

दुरध्वनि क्रमांक : 0250-2327073.

(2) मानिकपुर पुलिस स्टेशन

अंबादी रोड, वसई (पश्चिम), जिला – पालघर, महाराष्ट्र.

दुरध्वनि क्रमांक : 0250-2332110

(3) नालासोपारा पुलिस स्टेशन

नालासोपारा पश्चिम, नाला सोपारा, महाराष्ट्र

दूरध्वनि क्रमांक : 0250-2402033.

(4) विरार पुलिस थाना.

मनवेल पाड़ा रोड, विरार पूर्व, विरार, महाराष्ट्र.

दूर ध्वनि क्रमांक : 0250-2528222

(5) वालीव पुलिस स्टेशन

गवराईपाड़ा रोड, गवराईपाड़ा, गोलानी नाका, वसई पूर्व, महाराष्ट्र.

दूर ध्वनि क्रमांक :

0250-2454400.

0250-2453300.

(6) अरनाला पुलिस थाना.

अरनाला, विरार वेस्ट, तेंभी, महाराष्ट्र.

दूर ध्वनि क्रमांक : 0250-2587208

(7) तुलिंज पुलिस थाना

तुलिंज रोड, ओसवाल नागरी, नालासोपारा पूर्व, नाला सोपारा, महाराष्ट्र.

दूर ध्वनि क्रमांक : (0250)2441100

दो पुलिस हवालदार से शुरु हुई मिरा भाईंदर शहर की कहानी मे अब हजारों पुलिस कर्मी सेवा कार्य कर रहे है, और आयुक्त श्री सदानंद दाते जी के मार्गदर्शन मे मिरा भाईंदर शहर मे शांति स्थापित करने का कार्य कर रहे है.

मीरा-भाईंदर, वसई-विरार शहर के पोलीस आयुक्त श्री सदानंद दाते द्वारा लिखी गई उनकी पुस्तक ” वर्दीतल्या माणसाच्या नोंदी ” ( रिकॉर्ड्स ऑफ मेन इन यूनिफॉर्म ) पुस्तक का प्रकाशन ज्येष्ठ सामाजिक कार्यकर्ते डॉक्टर अभय बंग (Dr. Abhay Bang) व निवृत्त पोलीस महासंचालक डॉ. मीरा चड्डा-बोरवणकर (Meera Chadha Borwankar) के हस्ते किया गया था.

( यह आर्टिकल सिर्फ आप लोगों की जानकारी के लिए प्रस्तुत किया गया है)

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →