आज मुजे बात करनी है, दुनिया के धनाढ्य आदमी श्री मुकेश अंबानी के घर “ एंटीलिया ” के बारेमें जो दक्षिण मुंबई के “ऑफ पेडर रोड ” पर “ अल्टामाउंट रोड ” पर स्थित है. ” एंटीलिया ” निवास को शिकागो में रहने वाले आर्किटेक्ट “ पर्किन्स ” ने डिजाइन किया है और इसे ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी “ लैग्टोंन होल्डिंग ” ने बनाया है. इस भव्य निवास का नाम अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप “ एंटीलिया ” के नाम पर रखा गया है.
एंटीलिया (Antilia) उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी का निजी घर है. जिसमे रिलायन्स इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री मुकेश अंबानी सहित उनके 600 कर्मचारियों लोग निवास करते है. यह दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामीत्व वाला घर है. यह ब्रिटेन की रानी के सरकारी महल “बकिंघम पैलेस” के बाद दूसरे नंबर पर आता है. यह श्री मुकेश अंबानी का दुनिया का सबसे महंगा घर है.
सभी आधुनिक सुविधासे सज्ज इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए 4 लाख वर्ग फीट जगह है, जो की यह सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाओ से लैस है. ” एंटीलिया ” की ऊंचाई लगभग 170 मीटर अर्थात 560 फीट है और इसमें 27 फ्लोर है, एंटीलिया करीब 48 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में फैला हुआ है, जो 1 एकड़ से भी ज्यादा जगह घेरे हुए है. इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके झेल सकता है
इस विशालकाय ” एंटीलिया ” घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है. एंटीलिया में 6 फ्लोर सिर्फ कार के लिए ही आरक्षित हैं इनमे इतनी पर्याप्त जगह है की इसमें करीब 168 कारे खड़ी की जा सकती हैं. सांतवे फ्लोर पर अम्बानी परिवार की कारों के लिए एक कार सर्विस स्टेशन है.
एंटीलिया की छत पर 3 हैलीपेड भी बने हुए हैं. एंटीलिया ऐसा एक मात्र घर है जिसमें तीन हेलिपैड हैं.
इसके साथ ही स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलीपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हैल्थ सेंटर 50 लोगों के लिए होम थियेटर बनाया गया है.
फोर्ब्स के मुताबिक, इस घर की मार्केट वैल्यू करीब 6000 करोड़ रुपये है वहीं डॉलर में इस घर की कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर लगभग 125 अरब रुपए है. इसे बनाने में करीब 11,000 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था.
श्री मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 10 अमीर आदमी के लिस्ट में सामिल है, दुनिया का दूसरा और भारत के पहले और सबसे महंगे घर के मालिक भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी है. कुछ महीनों पहले फोर्ब्स ने एक लिस्ट जारी की थी. जिसमे श्री मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियो में शामिल बताया था. इन्हीं मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में सामिल है.
करीब 11 हजार करोड़ से तैयार हुआ एंटिलिया में कुल 600 कर्मचारी काम करते हैं, जिससे श्री मुकेश अंबानी एक नौकर की तरह नहीं बल्कि एक सहभागी की तरह व्यवहार करते हैं, अगर हम इन कर्मचारियों की सैलरी के बारे में बात करें तो इनकी सैलरी एक सरकारी टॉप एग्जीक्यूटिव की जितनी सैलरी होती है, उतनी इनके एक नौकर की सैलरी होती है.
एंटीलिया के कर्मचारी ऐसे रहते हैं जैसे 7 स्टार होटल में रह रहे हो, और वह एनी टाइम AC में रहते हैं, यह घर 27 मंजिला है और हर फ्लोर में एक-एक हेड कर्मचारी रहते हैं, आइए जानते हैं इनके सैलरी के बारे में इनके हर फ्लोर के एक मैनेजर को 2 करोड़ सालाना मिलते है, तो आप अनुमान लगा ही सकते है.
रिलायंस ग्रुप के चेयर मेन श्री मुकेश अम्बानी और उनका परिवार दुनिया में सबसे आलीशान ज़िंदगी जीता हैं. खासकर उनकी पत्नी नीता अम्बानी जिनकी बाथरूम से लेकर बेडरूम तक हर छोटी चीज की कीमत लाखों और करोड़ों रूपये की होती है. जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी परिवार का एक दिन का रहन सहन का खर्चा सात करोङ रुपये है जिसमें नीता अंबानी 3 लाख सिर्फ अपनी चाय पर खर्च करती हैं. जिस फोन का इस्तेमाल करती हैं उसकी कीमत करीब 315 करोड़ है. इस कीमत में आप एक प्राइवेट जेट भी खरीद सकते हैं.
नीता अंबानी के बाथरूम की खासियत ये ही की उनका बाथरूम ऑटोमेटिक टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसकी हर चीज को कंप्यूटराइज तरीके से सेट की जा सकती है. इसके अंदर आप टेंपरेचर से लेकर शाबर के पानी तक हर चीज को कर सकते हैं. बाथरूम की दीवारों पर थ्री डी स्क्रीन लगी हुई हैं. बाथरूम के इंटेरियर डिज़ाइन पर करोड़ों रूपये खर्च किये गए हैं. नीता अम्बानी बाथरूम में उपयोग होने वाले साबुन, कंडीशनर-शैम्पू यह सब हर्बल प्रोडक्ट से स्पेशल तरीके से बनाए जाते हैं. जिनका एक दिन का खर्चा करीब 10-20 लाख रूपये होता है.
हर किसीको भारत के अरबपति बिजनेस मैन श्री मुकेश अंबानी की कमाई के बारेमें जाननेकी इच्छा होती है. हाली ही में हुरुन ग्लोबल की ओर से जारी की गई रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी को 45 बिलियन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय और दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी शामिल किया हैं.
जानकर हैरानी होगी की मुकेश अंबानी हर मिनट 2.35 लाख रुपए कमा लेते हैं जो एक भारतीय की औसत सालाना कमाई से ज्यादा है. यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रूपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रूपए है.
आंकड़ों के मुताबिक 2015-2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमाई 27,630 करोड़ रूपए हुई थी. कंपनी में बतौर प्रमोटर मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी 44.7% है. इस हिसाब से अंबानी का हिस्सा 12,351 करोड रूपए हुआ. इससे हर महीने की कमाई निकालें तो ये हुई 1029 करोड़ रुपए, यानी एक हफ्ते में औसतन 257 करोड़, एक दिन में 34 करोड़ आ रुपए होता है. यानी एक घंटे की कमाई 1.4 करोड़ रूपए और एक मिनट में कमाई 2.35 लाख रूपए है.
ताजुब की बात यह है कि हर मिनट 2.35 लाख रुपए कमाने वाले अंबानी अपनी जेब में एक रुपए भी नहीं रखते हैं. एच.टी लीडरशिप समिट में मुकेश अंबानी ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि वो जेब में न पैसा रखते हैं और ना ही क्रेडिट कार्ड. उनके सारे बिल्स साथ रहने वाले भरते हैं. उन्होंने कहना है कि पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता. पैसा महज एक संसाधन है. जो कंपनी के लिए जोखिम लेने का काम करता है.
.1 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला एंटीलिया घऱ अपने आप में खास है. इसमें एक बॉलरूम है. छत क्रिस्टल से सजी है. मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर भी है.
एंटीलिया में सिनेमा थियेटर के साथ-साथ बार और जिम भी हैं. रहने के लिए चार लाख वर्ग फुट जगह में एक बॉलरूम भी है जिसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है.
एंटीलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है तो करीब 600 लोगों का स्टाफ दिन-रात इस घर की रखरखाव में रहता है, और इसी में रहता है.
एंटीलिया” में 9 लिफ्ट, 1 स्पा, 1 मंदिर, सोने की नक्काशी और चैण्डेलयर शीशो से बना हुआ एक बॉल रूम है. इसके अलावा एक प्राइवेट सिनेमा, एक योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम, 2 या तीन से भी ज्यादा स्विमिंग पूल हैं. एंटीलिया में पूरा एक आर्टिफिशियल बर्फ से बना हुआ रूम भी है, उसके अलावा एक सुंदर हैंगिंग गार्डन भी इसमें बनाया गया है.
रिलायंस चेयरमेन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने पीरामल ग्रुप के श्री अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद से ता :12 दिसंबर के दिन शादी की थी.
एंटीलिया में शादी समारोह के लिए, अतिथि सूची में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व अमेरिकी प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन, बॉलीवुड सितारे प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनास, बच्चन परिवार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री वीरेंद्र सहवाग, तबला वादक जाकिर हुसैन और उनकी पत्नी, हीरो सलमान खान, शाहरुख खान , माधुरी दीक्षित पति श्री श्रीराम नेने, फ़िल्म अभिनेत्री विद्या बालन. दीपिका और रणवीर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज, उद्धव और आदित्य ठाकरे, करीना कपूर खान, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर, जैसे अनेक मशहूर मान्यवर उपस्थित रहे थे.
उल्लेखनीय है की श्री मुकेश अंबानी और श्री अनिल अंबानी के पिता स्व : श्री धीरजलाल हीरालाल अंबानी जिन्हें लोग धीरू भाई अंबानी के नामसे जानते है. श्री धीरूभाई ने अपने शुरुआती जीवन में पकोड़े बेचे थे.300 रुपये प्रति माह के वेतन पर पेट्रोल पंप पर काम किया था. फिर उन्होंने सन 1966 में रिलायंस टैक्सटाइल्स की स्थापना की थी. धीरू भाई अंबानी ने 300 रुपये वेतन में काम किया, लेकिन जब धीरू भाई ने दुनिया से अलविदा किया उस समय उनकी संपत्ति 62 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी. जो अनिल और मुकेश को विरासत में मिली थी.
श्री धीरजलाल हीरालाल अंबानी का जन्म तारीख 28 दिसम्बर, 1932 को गुजरात के जूनागढ़ जिले के छोटे से गांव चोरवाड़ में हुआ था. उनके पिता एक शिक्षक थे. श्री धीरूभाई का शुरूआती जीवन कष्टमय था.
धीरूभाई अंबानी जब एक कंपनी में काम कर रहे थे तब वहां काम करने वाला कर्मियों को चाय महज 25 पैसे में मिलती थी, लेकिन धीरू भाई पास के एक बड़े होटल में चाय पीने जाते थे, जहां चाय के लिये 1 रुपया चुकाना पड़ता था. उनसे जब इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसे बड़े होटल में बड़े-बड़े व्यापारी आते हैं और बिजनेस के बारे में बातें करते हैं. उन्हें ही सुनने जाता हूं ताकि व्यापार की बारीकियों को समझ सकूं. इस बात से पता चलता है कि धीरूभाई अंबानी को बिजनेस का कितना जूनून था…!!!.
धीरुभाई अंबानी ने जो कंपनी कुछ पैसे की लागत पर खड़ी की थी उस रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2012 तक 85000 कर्मचारी हो गये थे और सेंट्रल गवर्नमेंट के पूरे टैक्स में से 5% रिलायंस देती थी. और 2012 में संपत्ति के हिसाब से विश्व की 500 सबसे अमीर और विशाल कंपनियों में रिलायंस को भी शामिल किया गया था.
दिल का दौरा पड़ने के बाद धीरुभाई को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 24 जून, 2002 को भर्ती कराया गया था. इससे पहले भी उन्हें दिल का दौरा एक बार सन 1986 में पड़ चुका था, जिससे उनके दायें हाँथ में लकवा मार गया था. तारीख 6 जुलाई 2002 को धीरुभाई अम्बानी ने अपनी अन्तिम सांसें लीं थी.
श्री मुकेश अंबानी मार्च, 2020 तक एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 17 वें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. उनकी संपत्ति का मूल्य (फोर्ब्स के अनुसार) 48 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिससे वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं तथा उनकी कंपनी रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है.
श्री मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में (1) पुत्र अनंत अंबानी (2) पुत्र आकाश अंबानी (3) पुत्री ईशा अंबानी का. शामिल हैं, जिसकी शादी हो चुकी है.
श्री मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी शादी से पहले टीचर थी. उन्होंने नौकरी नहीं छोड़ने की शर्त रखकर मुकेश से शादी की थी.
नीता भरतनाट्यम नृत्य में पारंगत है. नीता को धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन ने पहली बार एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य करते देखा था. नीता की कला से प्रभावित होकर धीरूभाई ने उन्हें मुकेश के लिए पसंद कर लिया था.
मित्रों, यह जानकारी आप सभी को निश्चित पसंद आयी होंगी. ( समाप्त )
विशेष नोट :
15 जुलाई 2020 को मुकेश अंबानी दुनिया के 8 वें सबसे अमीर व्यक्ति बने थे जबकि एक दिन पूर्व वह 7 वें नंबर पर थे. उपर्युक्त रैंकिंग वास्तविक समय पर आधारित है.
इस रैंकिंग में हर दिन बदलाव होते रहता है क्योंकि इन अमीरों की कंपनियों के शेयरों के मूल्यों में भी बदलाव होते रहता है जिसके कारण इनकी कुल संपत्ति और रैंकिंग में भी बदलाव होता है.
——====शिवसर्जन ====———