राष्ट्रगान एक ऐसी स्तुति या गान है, जो राष्ट्रप्रेम की भावना अभिव्यक्त करता है , तथा देश के इतिहास और परंपरा को दर्शाता है. “राष्ट्रीय गीत” और “राष्ट्रगान” में अंतर होता है. राष्ट्रगान किसी देश का वह गीत होता है जो उस देश के सभी राष्ट्रीय महत्व के अवसरों पर अनिवार्य रूप से गाया जाता है. पर राष्ट्रगीत हर अवसर पर गाना अनिवार्य नहीं होता है.
हमारे देश का राष्ट्रगान “जन गण मन” है जबकि हमारा राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम“ है. यह देशका राष्ट्रगान मूलतः बंगाली में रबिंद्रनाथ टैगोर ने लिखा था.
जबकि वन्दे मातरम गीत बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा संस्कृत में रचा गया है. यह स्वतंत्रता की लड़ाई में लोगों के लिए प्ररेणा का स्रोत था. इसका स्थान जन गण मन के बराबर है.
विश्व के मानचित्र पर कुल 195 देश हैं, जिनमें से 193 संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश हैं, जबकि 2 गैर-सदस्य ऑब्सर्वर देश हैं, जो कि वेटिकन और फिलिस्तीन है. इनमें 54 देश अफ्रीका में, 48 एशिया में, 44 यूरोप में, 33 लैटिन अमेरिका और कैरेबियन में, 14 ओशिनिया में और दो उत्तरी अमेरिका में स्थित हैं. राष्ट्रगान आमतौर पर राज्य की सबसे आम भाषा में लिखे जाते हैं,
आप लोगोंको जानकर हैरानी होंगी कि साइपरस, वेस्टइंडीज तथा वेटिकनसिटी ऐसे तीन देश है, जिसका कोई राष्ट्रगान नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दु कि जापान का राष्ट्रगान “किमि गा यो” सबसे पुराना है, जिसे हे सन (794 से 1185) में एक गुमनाम रचयिता ने लिखा था. यह गीत एक वाका कविता पर आधारित है और इसे मेजी का में संगीतबद्ध किया गया था.
स्पेन देश के ” राष्ट्रगा” में शब्द नहीं है. यह मूल रूप से एक सैन्य धुन थी जो तुरहियों व फिफ्स (बांसुरी) से बजाई जाती थी. इसमें पहले कुछ शब्द जोड़े गए थे लेकिन 1970 से लेकर अब तक यह शब्दहीन है और देश के गौरव की प्रशंसा का करती है.
साइप्रस का अपना खुद का कोई राष्ट्रगान नहीं है. साइप्रस आमतौर पर ग्रीस और तुर्की के राष्ट्रगान का इस्तेमाल करता है. विश्वका सबसे छोटा राष्ट्रगान यूगांडा का है. हालांकि अवधि बढ़ाने के लिए इसे अक्सर दो बार बजा दिया जाता है.
किसी देश का राष्ट्रगान देशवासियों को गौरव और गर्व की याद दिलाता है, जो उस देश के अपनेपन की भावना को महसूस करने का एक तरीका है. इसे देशवासी बचपन में सीखते और गाते हैं. इसे जब भी गाया जाता है तो निश्चित रूप से देशवासियों में देशभक्ति का जुनून भर जाता है.
किसी भी देश का राष्ट्रगान उसके गौरवशाली इतिहास और वर्तमान को बताने का जरिया होता है. हम जहां के नागरिक हैं, उस देश से जोड़ने का काम राष्ट्रगान करता है. दुनिया के कई देशों का राष्ट्रगान ऐसा भी है, जिसमें देश की स्वतंत्रता के इतिहास से लेकर उसके प्राकृतिक सौंदर्य की स्तुति की गई है.
राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला प्रथम देश ग्रेट ब्रिटेन है, जिन्होने सन 1745 में “गॉड सेव द क्वीन” अपनाया था. यह आधिकारिक रूप से घोषित किया गया पहला गान था.
विश्व के प्रमुख दस देश तथा उनके राष्ट्रीय गान : (National Anthem)
(1) भारत :
राष्ट्रीय गान : जन गण मन…
रचयिता : रवीन्द्रनाथ टैगोर.
(2) पाकिस्तान :
राष्ट्रीय गान : कौमी तराना…
रचयिता : हाफिज जुलुधरी.
(3) अमरीका :
राष्ट्रीय गान : द स्टार सपैगल्ड बैनर
रचयिता : फ्रांसिस स्काट.
(4) जर्मनी :
राष्ट्रीय गान : डयूशलैण्ड लाइड …
रचयिता : हेडिन
(5) बांग्लादेश :
राष्ट्रीय गान : आमार सोनार बांग्ला….
रचयिता : रवीन्द्रनाथ टैगोर.
(6) फ्रांस.
राष्ट्रगान : ला मार्लेइयाजा…
रचियता : क्लॉड लिजेल.
(7) फिलीपीन्स.
राष्ट्रीय गान : लैड ऑफ मार्निंग…..
रचयिता : जोस पलमा.
(8) वियतनाम .
राष्ट्रगान : दुपरन आर एडबासिंग…
रचयिता : वान काव.
(9) कनाडा.
राष्ट्रीय गान : ओ कनाडा…..
रचयिता : लालिक्सा लावली
(10) यूनाइटेड किंगडम.
राष्ट्रीय गान : गॉड सेव द क्वीन….
रचयिता : जानबुल.
भारत का राष्ट्र-गान :
रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा मूल रूप से बांग्ला में रचित जन-गण-मन गीत को ता : 24 जनवरी, 1950 को भारत के राष्ट्रगान के रूप में संविधान सभा द्वारा इसके हिंदी संस्करण में अपनाया गया था. इसकी कुल अवधि 52 सेकंड है.
इसका सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य समजा गया है.
जब भी राष्ट्रगान गाया जाता है या बजाया जाता है, दर्शकों को ध्यान देने की स्थिति में खड़ा होना चाहिए. किसी भी प्रकार के अंधाधुंध गायन या गान के वादन में लिप्त न हों. जब किसी न्यूज़ रील या डॉक्यूमेंट्री के हिस्से के रूप में राष्ट्रगान बजाया जाता है, तो दर्शकों को खड़े होने की आवश्यकता नहीं होती है.
राष्ट्रीय असम्मान निरोधक कानून 1971 की धारा-3 के मुताबिक कोई शख्स जो राष्ट्रगान को जानबूझकर गाने से रोकता है या किसी समूह को जो राष्ट्रगान गा रहा हो, उसमें जानबूझकर व्यवधान करता है, ऐसे शख्स को तीन साल तक की कैद या जुर्माना या फिर दोनों हो सकता है.
भारत का राष्ट्रगान :
जन-गण-मन-अधिनायक जय हे,
भारत-भाग्य-विधाता.
पंजाब-सिंधु-गुजरात-मराठा,
द्राविड़-उत्कल-बंग.
विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा,
उच्छल-जलधि-तरंग.
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मांगे,
गाहे तव जय-गाथा.
जन-गण-मंगल-दायक जय हे
भारत भाग्य विधाता.
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे.
अमेरिका का राष्ट्रगान :
यहां जब भी राष्ट्रगान बजता है उस समय चाहे अमेरिकी झंडा सामने हो या न हो, सभी अमेरिकियों को जहां से धुन आ रही होती है, उस ओर अपना अपना चेहरा करके अपने दिल पर हाथ रखना होता है.
मेक्सिको का राष्ट्रगान :
सभी स्कूलों तथा विश्वविद्यालयों में राष्ट्रगान को हर सोमवार सुबह गाना अनिवार्य है. नेशनल फ्लैग के सम्मान में सभी को सफेद ड्रेस पहननी होती है.
राष्ट्रगान गलत गाने पर 880 डालर तक का जुर्माना लग सकता है.
जापान का राष्ट्रगीत :
यहां के लोग भी अपने राष्ट्रगान के प्रति काफी गंभीर हैं, यहां के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रगान गाना और खड़े होना अनिवार्य है. जो लोग इसका पालन नहीं करते हैं उन्हें दंडित किया जाता है. यहां भी देश के ध्वज और नेशनल एंथम के लिए कुछ नियम कानून हैं जिन्हें हर जापानी को मानना ही पड़ता है.
थाईलैंड का राष्ट्रगान :
यहां राष्ट्रगान हर दिन टीवी पर सुबह 8 बजे और शाम को ठीक 6 बजे बजाया जाता है. सरकारी दफ्तरों और सिनेमाघरों में फिल्म शुरु होने से पहले राष्ट्रगान होता है.