आज संसद हो या विधानसभा, महानगर पालिका से लेकर ग्रामपंचायत तक बहुमत के लिये मसक्कत करनी पड़ती है. ज्यादातर सभी पक्षो मे स्पस्ट बहुमत का अभाव दीखता हे, जैसे की विपक्ष से समजोता करना, अपक्ष का सहारा लेना, उम्मीदवारों को धन लालच देकर अपनी और खींचना जैसे अनेक हथकंडे अपनाये जाते है. जिसमे करोडो रुपये का दो नंबरी व्यवहार होता है.
आजादी के सत्तर साल बादमे भी हम लोग इस देश को सशक्त लोकशाही देनेमे असमर्थ है. इसके पिछेका मुख्य कारण टुंडे टुंडे मतिर भिन्ना है. हमारे देशमे जितने राजकीय पक्ष है उतनी विचार धारा है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना 8 अप्रैल 1980 के दिन हुई थी, लेकिन इसका मूल श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा सन 1951 मे निर्मित भारतीय जनसंघ है. जिसके संस्थापक अध्यक्ष श्री अटल बिहारी वाजपेयी थे.
हिन्दुराष्ट्र , हिंदुत्व विचार धारा को लेकर चलती है.जिसका संसदीय दल अध्यक्ष श्री नरेंद्र मोदी जी है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ) जिसका श्री शरद पवार , पी.ए.संगमा तथा तारिक अनवर द्वारा ता : 25 मई 1999 के दिन गठन किया गया था. जो राष्ट्रवाद , नागरिक राष्ट्रवाद , सामाजिक न्याय, सामाजिक समानता , तथा समाजवाद , धर्मनिरपेक्षता की विचार धारा पर टिकी है.
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जो कांग्रेस के नाम से प्रचलित है. कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश शासन के समय में ता :28 दिसंबर 1885 में हुई थी. संस्थापक श्री ए ओ ह्यूम, श्री दादा भाई नौरोजी और श्री दिनशा वाचाजी थे. वर्तमान दल अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी है. पार्टी समाजवाद , धर्म निरपेक्षता, की विचार धारा पर चलती है.
शिवसेना भारत का एक क्षेत्रीय राजनैतिक दल हे, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र राज्य में सक्रिय है. इसकी स्थापना ता :19 जून 1966 को श्री बालासाहेब ठाकरे द्वारा की गई थी.
पूरे देश में शिव सेना को एक कट्टर हिन्दू राष्ट्रवादी दल के रूप में जाना जाता है. वर्तमान शिवसेना का नेतृत्व श्री बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र उद्धव ठाकरे कर रहे है ओर वें महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री हे. पार्टी हिंदुत्व की विचारधारा पर चलती है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) एक साम्यवादी दल है. जिसकी स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर नगर में हुई थी. भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना एम एन राय ने की थी. यह भारत की सबसे पुरानी कम्युनिस्ट पार्टी है. चुनाव आयोग द्वारा इसे राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी गई है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( भा क पा ) या कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया. ( C P I ) भारत देश का एक साम्यवादी दल है. साम्यवाद – मार्क्सवाद श्री कार्ल मार्क्स की विचार धारा पर आधारित है. उनका मानना है की देश की संपत्ति पर सबका एक जैसा अधिकार है. ना किसीका कम ना किसीका ज्यादा. देश इस संपत्ति का संरक्षक है.
इसके अलावा समाजवादी पार्टी, जनता दल, बहुजन विकास आघाडी , भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष, भारिपा बहुजन महासंघ, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, राष्ट्रीय समाज पक्ष जैसी हर राज्य मे अनेकों पार्टियां मौजूद है और उन सबकी विचार धारा अलग अलग है !!!.
यदि एक होती तो समान विचार धारा वाली पार्टी मे विलीन हो जाते थे, या तो फिर संस्थापक का एक ही उदेश्य हो सकता है की अपना अलग अस्थित्व बनाना.
अब समय आ गया है की देश हित मे कोई निश्चित विचारधारा नक्की की जाय जो राष्ट्र की विचार धारा हो. सब पार्टियों का विलय किया जाय और पुरे देश मे सिर्फ दो पार्टी बनाई जाय. और दोनों पार्टी की विचारधारा नेक हो एक हो राष्ट्र हित प्रथम हो. ताकि बहुमत वालोंकी सरकार बने और बाकी लोगों का विपक्ष भी टिका रहे.
इससे होगा यह की आज जो महाराष्ट्र मे परिस्थिति बनी ऐसी परिस्थिति नहीं होंगी. नेता लोग एक खास कोम को प्रलोभन देकर मत पा कर जीत हासिल करते है उसमे कमी आयेगी. नेता लोगों को पार्टी बचाने कुर्सी खेच करनेमे कमी आएगी. देश हित मे एक विचारधारा की वजह विकास कार्य तेजीसे होगा. इसमे विचार विमर्श – संशोधन जरुरी है.
मित्रों मै समझ सकता हूँ की मेरी यह विचारधारा से आप सहमत ना हो. इसमे अनेकों प्रश्न निर्माण हो सकते है. अतः आप लोगोंके सुझाव से ही इसमे सुधार आ सकता है.
———-======*======———–
शिव सर्जन