ग्लिन डेमोस वोल्फ एक अमेरिकी बैपटिस्ट पादरी और होटल मालिक थे, जो कैलिफोर्निया के बेलीथ में रहते थे. ग्लिन वोल्फ सबसे अधिक विवाह करने के लिए जाना जाता है, उन्होंने 31 बार विवाह किया, हालांकि उनकी एक शादी रद्द कर दी गई और कई अपुष्ट हैं.
ग्लिन वोल्फ का जन्म तारीख : 25 जुलाई 1908 के दिन फ्रीलैंडविले, इंडियाना , अमेरिका में हुआ था और उनकी तारीख : 10 जून 1997 के दिन 88 वर्ष की आयु में कैलिफोर्निया के रेडलैंड्स के एक नर्सिंग होम में 88 वर्ष की आयु में हृदय रोग के कारण मृत्यु हुई थी.
ग्लिन वोल्फे जिसको सबसे ज्यादा बीवियों वाला शख्स के रुपमें जाना जाता हैं. उन्होंने 31 शादियों से 19 बच्चे पैदा किये थे. कपड़ों की तरह बीवियां बदल लेता था शख्स मगर मौत के बाद सिर्फ 1 बेटा मिलने आया.ग्लिन वोल्फे ने अपनी पूरी जिंदगी में इतनी शादियां की हैं कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
हिन्दू धर्म में तो एक से ज्यादा शादियां करने पर भी मनाही है. चाहे वो धार्मिक रुप से हो या फिर कानूनी रुप से. लेकिन दुनियाभर में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो 1-2 नहीं, बल्कि दर्जनों शादियां कर लेते हैं. बच्चे भी पैदा करते हैं और फिर एक-दूसरे का साथ छोड़ आगे बढ़ जाते हैं. एक ऐसे ही शख्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो 70 साल तक शादियां करता रहा. इस शख्स की पहली शादी जहां सन 1926 में हुई, वहीं आखिरी शादी सन 1996 में हुई थी.
ग्लिन वोल्फे (Glynn Wolfe) जो अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के रेडलैंड्स (Redlands, California, USA) का रहने वाला था. ग्लिन का जन्म सन 1908 में हुआ था और 88 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई. इस बीच उन्होंने कई औरतों को अपनी जीवन साथी बनाया और कई से तलाक भी लिया. ग्लिन वोल्फे की शादियों का ये सिलसिला 1926 से शुरू हुआ था. जितनी तेजी से इंसान पुराने कपड़े बदलकर नए पहन लेता है, उसी प्रकार ये व्यक्ति पुरानी शादियां तोड़कर नई कर लिया करता था. शादी की इसकी स्पीड देखकर आप निश्चित तौर पर यही कहेंगे कि ये वाकई कपड़े बदल रहा है, ना कि शादियां कर रहा है.
लॉस एंजेलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ग्लिन का नाम सबसे ज्यादा शादी करने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है. उन्होंने युवतियों से शादी की और अधेड़ महिलाओं से भी. ग्रामीण महिलाओं से शादी की और ड्रग्स का नशा करने वालों से भी शादी की. कुंवारी महिलाओं से भी विवाह किया और देह व्यापार में लिप्त औरतों से भी शादी की. उसकी कई शादियां सालों चलीं तो कुछ ही दिन में कई शादियां टूट गईं.
कई बार ग्लिन ने एक ही महिला से दो बार शादी की. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कुल 29 महिलाओं से 31 बार शादियां की थीं. ग्लिन की सबसे छोटी शादी 19 दिन चली थी वहीं सबसे लंबी शादी 11 साल चली थी. 3 औरतों को पहले तलाक देकर उन्होंने दोबारा उन्हीं से शादी कर ली थी. सिर्फ 5 बार ऐसा हुआ कि उन्होंने दूसरी शादी तब की जब उनकी पत्नी की मौत हो गई. उनकी 28वीं पत्नी क्रिस्टीन कमैको के साथ उनकी शादी 11 साल चली थी. उनकी आखिरी शादी लिंडा टेलर से हुई थी जिनके नाम सबसे ज्यादा शादी करने वाली महिला का रिकॉर्ड दर्ज है. उनके 19 बच्चे थे पर मौत के बाद उनकी लाश पर दावा करने भी कोई नहीं आया था. सिर्फ एक बेटा अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था.
उनकी 31 शादियों का ये क्रम है, इस क्रम में पत्नियों के नाम दो बार भी हैं जिनसे उन्होंने तलाक के बाद दोबारा शादी की थी- मार्सी मैक्डोनाल्ड्स, स्टेफनी डिलाने, विक्टोरिया अर्नेस्ट, कैथरीन जॉनसन, रेशयल जेनिंग्स प्रेस्कॉट, शार्लेट डिवान, वैलेरी हार्बर्न, शार्लेट डिवान, फ्रांसेस हंटर, कैरल डेमिंग्स, प्रिसिला राल्फ, कैथरीन आर्चर, लीसा वॉटर्स, कैथरीन आर्चर, नीना मॉर्गन स्टुअर्ट, चेज़ जोन्स, कैथलीन ब्रिग्स, शॉरन गुडविन, शॉरन गुडविन, डेमर्ले गोइन रैनकिन, जूलिया सैंटियागो, ग्लोरिया मस्कारी, विवाहन एल्वर्स, मारिया वेलेस, गुआडालुप चैवेज, मारिया चेवेज, ईलेन शेल्टन, क्रिस्टीन कमाको, बॉनी ली बेकली, एमिली सैलर्नो और लिंडा टेलर.
मृत्यु के समय उनके शरीर पर कोई दावा नहीं किया गया और उन्हें अंततः बेलीथ में दफनाया गया. जिन 28 महिलाओं से उन्होंने कानूनी रूप से विवाह किया, उनमें से कोई भी नहीं और उनके लगभग 19 बच्चों में से केवल एक अंतिम संस्कार सेवा में शामिल हुआ.
( समाप्त )