जिस किसीको खतरा हो, किसी हमले का डर हो, उसे सुरक्षा कर्मी रखने की जरुरत होती है. वैसे सुरक्षा श्रेणी को 5 श्रेणियों में विभाजित किया गया है.
(1) एक्स (2) वाई (3) जेड (4) जेड + (5) एसपीजी.
ये सुरक्षा कवच मान्यता प्राप्त व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है. यह खुफिया विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार विभिन्न व्यक्तियों को विविध प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाती है.
भारत में सुरक्षा श्रेणियों को हम लोग विस्तार से देखते है.
(1) एक्स लेवल की सुरक्षा :
यह हमारे देश में महत्वपूर्ण सुरक्षा स्तर है. एक्स लेवल सुरक्षा कवच में 2 सुरक्षाकर्मी होते हैं , जिसमें सशस्त्र पुलिस कर्मी होते हैं. यह एक व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी द्वारा देश के विभिन्न लोगों को प्रदान कि जाती है.
(2) वाई लेवल की सुरक्षा :
यह भी देश का विशेष सुरक्षा स्तर माना जाता है. वाई लेवल सुरक्षा कवच में 11 सदस्यीय सुरक्षा कर्मी होते है, जिसमें 1-2 एनएसजी कमांडो + पुलिस के जवान शामिल होते हैं.
यह दो निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी प्रदान करता है.
कई लोग इस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त करते हैं.
(3) जेड लेवल की सुरक्षा :
यह हमारे देश मे सुरक्षा का उच्चतम स्तर है. इस ज़ेड लेवल सुरक्षा कवच में 22 सदस्यीय सुरक्षा कर्मी होते है, जिसमें 4-5 एनएसजी कमांडो + पुलिस के जवान शामिल होते हैं.
Z स्तर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस या भारत-तिब्बत पुलिस (ITBP) या CRPF के लोगों को एक एस्कॉर्ट कार के साथ प्रदान की जाती है. Z सिक्योरिटी बाबा रामदेव और फ़िल्म अभिनेता आमिर खान को मिली हैं.
(4) Z + लेवल की सुरक्षा :
हमारे देश मे इसे एक उच्च स्तरीय सुरक्षा के रूप में जाना जाती है. जो भारत के प्रधानमंत्री को प्रदान की जाती है. इसमे सुरक्षा दल के 55 सदस्य होते है. जो सुरक्षा कवच प्रदान करता है, जिसमें 10+ एनएसजी कमांडो + पुलिस कर्मचारी शामिल होते हैं.
प्रत्येक कमांडो को पेशेवर रूप से मार्शल आर्ट और निहत्थे लडनेका का प्रशिक्षण दिया जाता है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय वित्त मंत्री और कुछ अन्य लोग भारत में Z + सुरक्षा श्रेणी के तहत हैं.
(5) एसपीजी लेवल की सुरक्षा :
एसपीजी सुरक्षा एक सशस्त्र इकाई है, जो भारत के प्रधान मंत्री और भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों और दुनिया भर में कहीं भी उनके तत्कालीन परिवारों के सदस्यों को सबसे अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए दी जाती है.
देशकी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सन 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा इसका गठन किया गया था. SPG समूह केंद्र सरकार की निगरानी में निर्देशित और नियंत्रित किया जाता है. इस इकाई के प्रमुख को निदेशक के रूप में जाना जाता है, जिसे सचिव के रूप में नामित किया गया है. SPG की इकाई की कमान और कुल पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार है.
एसपीजी हमेशा अपने रैंक में 4000 से अधिक व्यक्तियों के साथ आरक्षित होती है. यह सभी उपलब्ध प्रतिभूतियों का सबसे महंगा सुरक्षा बल माना जाता है. अब तक, केवल 6 लोगों को इस प्रकार की सुरक्षा प्रदान करने का विशेषाधिकार है. एसपीजी जेड + की तुलना में उन्नत सुरक्षा प्रदान करता है, जो केवल प्रधान मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री और दुनिया भर के उनके परिवारों को प्रदान किया जाता है. इसलिए, उन्हें Z + सुरक्षा से ऊपर एक अलग श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है.
*** अब जानते है कैसे होती है राष्ट्रपति की सुरक्षा ?
राष्ट्रपति की सुरक्षा उनके अंगरक्षकों द्वारा की जाती है, जिन्हें प्रेसीडेंट बॉडीगार्ड ( PRESIDENT BODY GUARD PBG ) कहा जाता है. यह दुनिया में सबसे पुरानी रेजिमेंटों में से एक है, जिसकी स्थापना लगभग 250 वर्ष पूर्व वारेन हैस्टिंग्स ( WARREN HASTINGS ) द्वारा स्वयं की सुरक्षा के लिए की गई थी.
उस समय वारेन हैस्टिंग्स ने युद्ध कौशल में प्रशिक्षित 50 युवाओं को मुगलिया दरबार से PBG में भर्ती किया था. यह
PBG में लगभग 222 सैनिक शामिल हैं, जिनमें चार बड़े अधिकारी, 20 जेसीओ (JCO) रैंक के अधिकारी और 198 जवान होते हैं ये सभी राष्ट्रपति भवन में ही रहते हैं.
देश का सबसे अमीर व्यक्ति श्री मुकेश अंबानी की सुरक्षा कवच के बारेमें जानना रुचकर होगा.
भारत के सबसे बड़े श्रीमंत व्यक्ति मुकेश अंबानी को z+ सिक्योरिटी मिली है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध
” विस्फोटक ” मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी है. उनकी सुरक्षा के लिए महीने का 20 लाख रुपये खर्चा आता है. ये खर्चा अंबानी खुद ही उठाते हैं. Z प्लस सुरक्षा होने के कारण मुकेश अंबानी की सुरक्षा में एक समय पर 55 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं.
इनमें 10 एनएसजी और एसपीजी कमांडो के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी होते हैं. मिडिया के अनुसार उनके काफले मे
170 से ज्यादा कारें होती हैं. इतना ही नहीं उनकी एक कार बीएमडब्ल्यू 760Li तो पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है, जो उनको कड़ी सुरक्षा प्रदान करती है.
इस कार की कीमत 8 करोड़ 50 लाख रुपये है. इस कार में लैपटॉप, टीवी स्क्रीन, कॉन्फ्रेंस सेंटर जैसी कई अनेक सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा उनके पास बेंटले, रोल्स रॉयस जैसी कई लग्जरी व महंगी गाड़ियां हैं.
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. हथियारों से लैस दस सीआरपीएफ के कमांडो नीता अंबानी की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. श्रीमती नीता अंबानी देशभर में जहां भी जाती हैं, उनके सिक्युरिटी गार्ड्स उनकी रक्षा करते हैं.
——-===शिवसर्जन ===———