दुनिया के देशों की पहचान उनके राष्ट्रीय पशुओं से भी होती है. आज जानते है, अलग अलग देशों के उनके राष्ट्रीय पशुओं के बारेमें….
रॉयल बंगाल टाइगर ये भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु है. ये बाघ खास करके भारत, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश में पाया जाता है. जंगल का ये राजा खूबसूरती, ताकत, साहस और उसकी गुर्राहट के लिए दुनिया भर मे खूब मशहूर है. इसका अवैध शिकार करके अन्तर्राष्ट्रीय तस्करी की जाती है.
भारत में बाघों की घटती आबादी के कारण सन 1973 में ” प्रोजेक्ट टाइगर ” की शुरुआत के बाद, भारत सरकार ने रॉयल बंगाल टाइगर को राष्ट्रीय पशु घोषित किया है.
बाघ से पहले, शेर भारत का राष्ट्रीय पशु था.भारत का राष्ट्रीय पशु ‘बाघ’ को भारतीय वन्य जीवन बोर्ड द्वारा 1972 में शेर के स्थान पर बाघ को भारत के राष्ट्रीय पशु के रूप में अपनाया गया. उस वक्त देश के बड़े हिस्सों में इसकी मौजूदगी के कारण ही इसे भारत के राष्ट्रीय पशु के रूप में चुना गया था. एक बाघ का वजन 300 किलो तक का होता है.
बाघ, बिल्ली के परिवार के अंतर्गत आता है. यह एक बड़ी बिल्ली की तरह प्रतीत होता है. बाघों की घटती जन संख्या और इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को सम्पूर्ण विश्व में ” विश्व बाघ दिवस ” मनाया जाता है. भारत देश में, बाघ के शिकार पर पूर्णतया प्रतिबंध है.
नर का वजन 180 से 258 किलो ग्राम तक होता है, जबकि मादा का वजन 100 से 160 किलोग्राम तक होता है.
बाघ एक समय मे 6 किलोमीटर तक की दूरी आराम से तैर सकते हैं.
जैगुआर मेक्सिको और ब्राजील का राष्ट्रीय पशु है दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली तेंदुए की एक खास प्रजाति को जैगुआर कहा जाता है.
यूरोप में खास करके पाई जाने वाली लिंक्स जंगली बिल्ली रोमानिया और मेसिडोनिया की राष्ट्रीय पशु है. ये तेंदुए के बच्चे जैसी दिखाई देती है. 19 वीं शताब्दी में फर के चक्कर में इसका अंधाधुंध शिकार किया गया था.
शेर ग्रेट ब्रिटेन का राष्ट्रीय पशु है. वैसे शेर ठंडे यूरोपीय देश का प्राकृतिक रहवासी नहीं है. जब ब्रिटेन की हूकूमत पूरे विश्व में फैली थी, तब जंगल के सबसे ताकतवर शिकारी शेर को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया था.
बाज को जर्मन भाषा में आडलर कहा जाता है. ये बाज जर्मनी का राष्ट्रीय पशु है. बाज को जर्मनी के सरकारी दस्तावेजों में आसानी से देखा जा सकता है.
बाल्ड ईगल सफेद सिर और गर्दन वाला बाल्ड ईगल अमेरिका का राष्ट्रीय पशु है. यह झीलों के आस पास रहना पसंद करता है. मछली पकड़ने के लिए गोता लगाते समय इसकी रफ्तार 120 से 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है. अर्थात तब ये सुपर फ़ास्ट ट्रैन की गति से उड़ता है.
ब्राउन बीयर ये रूस का राष्ट्रीय पशु है. यह यूरोप और एशिया में पाई जाने वाली भूरे भालू की सबसे बड़ी प्रजाति है. सैलमन मछलियों के शौकीन ये भालू का अवैध शिकार हो रहा हैं. इसलिए ये प्रजाति खतरे मे है.
कोमोडो ड्रैगन 14,000 से ज्यादा द्वीपों वाले देश इंडोनेशिया का राष्ट्रीय पशु है. यह छिपकली की सबसे बड़ी प्रजाति है, जो तीन मीटर लंबी हो सकती है. कई प्रचलित कहानियों मे इसे मुंह से आग फेंकने वाली बताया गया है.
मारखोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है. मारखोर भारत, अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी पाया जाता है. मारखोर प्रजाति लुप्तप्राय हो रही है. जानकारों का कहना है, वर्तमान दुनिया मे 2,500 से भी कम वयस्क मारखोर जीवित हैं.
सूअर कजाकिस्तान देश का राष्ट्रीय पशु है. तो बैल स्पेन का राष्ट्रीय पशु है. स्पेन में बुल फाइटिंग और बुल रनिंग जैसे कई खेल भी होते हैं. नेपाल ने गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया है. हिन्दू बहुल राष्ट्र नेपाल में गाय को भारत की तरह पूज्य माना जाता है.
रेड कंगारू यह ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है. वैसे तो कंगारुओं की भी कई प्रजातियां हैं लेकिन रेड कंगारू उनमें सबसे बड़ा है. फुदक फुदककर चलने वाला लाल कंगारू लगभग पूरे ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
चीन का राष्ट्रीय पशु पांडा है. बांस की कोमल कोपलें खाने वाला पांडा की प्रजाति आज खतरे में है. श्रीलंका का राष्ट्रीय पशु शेर हैं जो कि उनके झंडे पर भी चित्रित
सन 2019 की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में करीब 4500 बाघ ही बचे हैं जिसमे से कुल 2967 अकेले भारत में है. वही मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 526 बाघ हैं.
बाघों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सन 2010 में वर्ल्ड टाइगर डे ( WORLD TIGER DAY ) मनाना शुरू किया गया. इसके अलावा भारत में बाघों को बचाने के लिए
( SAVE THE TIGER ) कैंपेन भी चलाया जाता है.
——=== शिवसर्जन ===——