पुराने भाईंदर गांव की बीती हुई यादे | वरिष्ठ पत्रकार श्री एस एस राजू – Part – XII

श्री रोहित सुवर्णा : ( समाज सेवक )

पुराने भाईंदर के समाज सेवकों मे श्री रोहित सुवर्णा जी का नाम आदर के साथ लिया जाता है. आप पढ़े लिखें सामाजिक कार्यकर्त्ता है. आपने पुणे से स्नातक की डिग्री हासिल की थी और LL.B (Final) तक की पढाई मुंबई यूनिवर्सिटी से की है.

आपका जन्म मांगलुरु साउथ कर्नाटक मे हुआ था. प्राइमरी की शिक्षा BMC म्युनिसिपल की स्कूल मे हुई थी.

आप एक अच्छे RTI कार्यरता है. और भाईंदर के सर्वांगीण विकास की भावना रखते है. रोहित जी स्वीकृत म्युनिसिपल कॉर्पोरेटर के रूपमें सन 2002 से 2007 तक सेवा कार्य कर चुके है.

आपके कार्य की यशगाथा :

*** आप नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ़ इंडिया ( NSUI ) मिरा भाईंदर ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके है. आपने जनहित मे अपने कार्यकाल मे आंखों का डोनेशन कैंप तथा ब्लड डोनेशन कैंप लगवाये है.

*** आप भारत कॉ ऑपरेटिव बैंक के डिरेक्टर के रूपमें सन 2008 से लेकर सन 2018 तक कार्य कर चुके है.

*** आप ” सिटीजन फ्रंट “‘ संस्था के संस्थापक अध्यक्ष है. और विगत 30 साल से सेवा कार्य कर रहे है. स्वयं साथिओके साथ श्रमदान करके समस्या का समाधान करते है.

*** आपने एंटी ड्रग रैली निकालना हो या शांति नगर मीरारोड मे श्रमदान करना हो, सदैव आगे रहे है. आपने रॉयल कॉलेज जानेके लिए मार्ग खुला करने तथा मिरा भाईंदर मे डिग्री कॉलेज के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था.

*** श्री रोहित सुवर्णा जी कन्नडा सेवा संघ (रजि ) के उपाध्यक्ष है तथा आप बिल्लावर एसोसिएशन मुंबई के माजी जॉइंट सीक्रेटरी के पद पर कार्य कर चुके है.

*** आप ठाणे तालुका युथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के पद पर कार्य कर चुके है. तथा महाराष्ट्र प्रदेश युथ कांग्रेस कमिटी (MPYC) के जनरल सेक्रेटरी का पद संभाल चुके है.

*** आप अक्टूबर 1981 से करीब 41 साल से समाज सेवाका कार्य कर रहे है.

*** नकली जातीय प्रमाणपत्र के आधार पर बन बैठे अनेकों म्युनिसिपल कॉर्पोरेटर को अवैध घोषित करने मे आपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

*** आप धारावी किला जतन समिति – भाईंदर के जनरल सेक्रेटरी है , और विगत 25 साल से उत्साहित कार्यकर्त्ता ओके साथ किले की जनहित मे मरम्मत और श्री नरवीर चिमाजी अप्पा जी का अश्वरुद्ध स्मारक का उद्घाटन की मांग कर रहे है.

*** जंजीरे धारावी किले के राख रखाव के लिए उनके अनेकों कार्यकर्ता स्वयं श्रमदान करके सेवा कार्य कर रहे है. जतन समिति के कार्यकर्त्ता ओकी मांग के आगे आखिरकार प्रशासन को जुकना पडा और उनकी मांग को मान लिया गया है.

उत्तन चौक गांव धारावी स्थित नव निर्माण किया गया नरवीर श्री चिमाजी अप्पा स्मारक व पार्क का लोकार्पण विधी कर्यक्रम अब भी रुका पडा है.

सर्वे नंबर : 7. वाया डोंगरी – तारोड़ी भाईंदर (प) में नव निर्माण किया गया सेनापति नरवीर श्री चिमाजी अप्पा का ” अश्वरुद्ध स्मारक ” तथा स्थानीय शिव सेना आमदार सौ : गीता भरत जैन के आमदार निधि 2020 – 21 से बनाया गया ओपन जिम का उद्घाटन समारोह की प्रतीक्षा कर रहा है.

जंजीरे धारावी किले के विकास के लिए माजी मुख्यमंत्री श्री उद्धव जी ठाकरे ने 10 करोड़ रुपिया तथा मिरा भाईंदर महानगर पाकीका ने अपने 2022-23 के बजट मे 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.

हाल ही मे जंजीरे धारावी किला जतन समिति के कार्यकर्त्ता द्वारा वरिष्ठ समाज सेवक श्री रोहित सुवर्णाजी के मार्गदर्शन में उत्तन डोंगरी धारावी किले स्थित ता : 06/03/2022 के दिन एक दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया था.

*** वरिष्ठ पत्रकार श्री एस एस राजू.

भाईंदर के विकास मे आपका नाम नींव के पत्थर के रुप मे लिया जाता है. आपने भाईंदर के प्रारंभिक विकास कार्य मे अनमोल योगदान दिया हे. श्री राजू साहब कार्ल मार्क्स की कम्युनिस्ट पार्टी के विचार धारा के राष्ट्र समर्पित कार्यकर्त्ता हे.

गरीबो, पीड़ित ,शोषित लोगोंको साथ देना, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना उनके जीवन का मकसद रहा हे. पुराने भाईंदर वासी हे इसीलिए यहाकि राजकीय गतिविधि से वाकिफ हे. मूर्ति पूजा देवी देवताओ के कट्टर विरोधी है. मंदिर मे धन बहानेसे, तो अच्छा हे उसका उपयोग अस्पताल या स्कूल कॉलेज बनानेमें किया जाना चाहिए. ये आपके विचार है.

संघर्ष सेवा समिति के रेल रोको आंदोलन मे श्री गौतम जैन , भाईंदर भूमि के पत्रकार श्री पुरुषोत्तम लाल चतुर्वेदी के साथ इनका विशेष योगदान रहा हे. जहा तक मुझे पता हे श्री राजू जी सिंधी परिवार से हे. उन्होंने अंग्रेजी भाषा मे महारथ हासिल की है. भ्रस्टाचार की लड़ाई मे साथ देनेके लिये हमेशा आगे रहते हे.

श्री एस एस राजू हिंदी साप्ताहिक, ” भाईंदर भूमि ” से बहोत प्रभावित थे. भाईंदर भूमि की विचारधारा को खुल्ले आम समर्थन करते थे. भाईंदर भूमि पत्र को आप ” भाईंदर के ब्लिट्ज ” के नामसे संबोधित करते थे.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →