पुराने भाईंदर गांव की बीती हुई यादे| Part – XXXIX -मिरा भाईन्दर महा नगर पालिका परिवहन सेवा का क्रमागत शुभारंभ

httpsmsrtc.maharashtra.gov .in 1

मीरा -भाईन्दर क्षेत्र में 12 जून 1985 के पहले ग्राम पंचायत की हकूमत थी. साठ के दशक में जन संख्या कम थी और सुविधा के नाम पर शून्यता थी. ज्यादातर लोग पैदल ही चलना पसंद करते थे. सन 1960 तक अगर आपको बस द्वारा मोरवा से आगे उत्तन जाना हो और उस वक़्त समुद्र की भरती का समय हो तो बस मोरवा खाड़ी स्थित रोक दी जाती थी. लोक नाव में बैठकर खाड़ी पार करते थे, और वहां खड़ी दूसरी बस से आगेकी सवारी करते थे. और उत्तन की तरफ की बस के लोग नाव से खाड़ी पार करके मोरवा की तरफ की बस में बैठकर भाईन्दर की और सफर करते थे. है ना मजेकी बात… ? कैसी लगी ?

पुराने जमाने की हम बात करें तो

सन 1947 में भाईन्दर से ठाणे के बीच पहली प्राइवेट बस श्री इब्राहिम सेठ ने शुरू की थी जो आबू सेठ की बस के नाम से प्रसिध्ध थी. जो सुबह आठ बजे भाईन्दर से ठाणे के लिये छुटती थी और शाम पांच बजे ठाणे से भाईन्दर वापस आती थी. एक तरफ का भाड़ा एक आना लिया जाता था.

सन 1950 में भाईन्दर से उत्तन सरकारी बस शुरू हुई. 90 के दशक की बात करें तो मिरा -भाईन्दर क्षेत्र में डोंगरी ( उत्तन ) स्थित एक बस बारिस के पानी की वजह स्लिप होकर कुए में गिरी थी, जिसमे 32 लोगोकी जान गई थी. आज भी वह कुआ मौजूद है. उस समय रोड कच्चे, मिट्टी और पत्थर के थे, अतः चिकनी मिट्टी की वजह से एवं ड्राइवर का स्टेरिंग पर काबू गुमाने की वजह से बस सीधी कुए के अंदर जा गिरी थी. बारिस की वजह से कुआ फूल भरा हुआ था. अतः कुछ लोग ही बच पाये थे.

12 जून 1985 को नगर पालिका की स्थापना हुई. ट्रैन में भीड़ बढतेही जा रही थी अतः पब्लिक डिमांड पर 26 अगस्त 1986 के दिन भाईन्दर पूर्व के इतिहास में बोरीवली एस टी बस सेवा का शुभारंभ तत्कालीन विधायक श्री जनार्दन गौरी ने नारियल फोड़ कर किया था.

31 मई 1991 में भाईन्दर पूर्व से बोरीवली तक बस क्रमांक :708 का फिरसे तत्कालीन विधायक श्री गणेश नाइक के हस्ते हुआ था.

1 अप्रेल 1992 के दिन भाईन्दर पूर्व से अंधेरी (पश्चिम )तक बेस्ट बस क्र : 707 शुरू की गई. 1 फरवरी 1993 के दिन भाईन्दर – घाटकोपर बस क्र : 709 शुरू की गई. 18 अप्रेल 1993 के दिन मीरारोड से बस क्र : 701 शुरू की गयी थी.

7अप्रेल 1994 के दिन भाईन्दर – सांताक्रुज बस सेवा का पारंभ मुंबई की प्रथम महिला मेयर श्रीमती निर्मला सावंत के शुभ हस्ते हुआ था.

वर्तमान मिरा -भाईन्दर नगर पालिका क्षेत्र में मिरा भाईन्दर पालिका , ठाणा महा नगर पालिका एवं स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस चल रही है. ST की भाईन्दर से पनवेल, तथा महाराष्ट्र के कई इलाकोंमें बस जाती है. भाईन्दर पश्चिम से उत्तन, चोक, एसलवर्ल्ड, एवं मनोरी तक MBMC की बस चलती है, जो मूर्धा, राई, मोरवा, डोंगरी, भूत बंगला रूट से चलती हे.

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सामान्य बसों मे सीनियर सिटीजन के लिए दो सीट आरक्षित की गई है और सीनियर सिटीजन को किराये मे 50 % की छूट दी जाती है.

भाईन्दर पूर्व से बोरीवली, अंधेरी, शांताक्रूज़ तक BMC की बसे दौड़ती हे. भाईन्दर पश्चिम से स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस ठाणे एवं महाराष्ट्र के कई स्थानों तक जाती हे. ठाणा महा नगर पालिका भी ठाणे से भाईन्दर, और भाईन्दर से ठाणे तक वातानुकूल AC शिवशाही बस छोड़ती हे.

——=== शिवसर्जन ===——

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →